Sad Shayari

Best Sad Shayari For Girls In Hindi | 110+ सैड शायरी गर्ल्स के लिए

Sad Shayari For Girls In Hindi : जीबन में हमेशा सुख और दुःख आता है, जब हम खुश होते है, तो हमारे चेहरे से ही पता चल जाता है की हम खुश है, लेकिन जब हम दुखी होते है, तो हमरा चेहरा सूखे हुए फुल की तरह मुरझाया रहता है, और बहुत से लोग अपने दुःख 😭 को किसी बता नहीं पाते है.

इस लिए आज की पोस्ट में सैड शायरी फॉर गर्ल्स के लिए Sad Shayari For Girls In Hindi, Life Sad Shayari For Girls, Two Line Sad Shayari For Girls, Sad Shayari For Girls Image का बेहतरीन सग्रहण लेकर आये है.

Best Sad Shayari For Girls Hindi

Best Sad Shayari For Girls Hindi, Alone sad Shayari for girl,
Alone sad Shayari for girl

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की,
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे.

 

हालात ने तोड़ दिया हमें
कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी,
जंजीर हुआ करते थे.

 

Sad Shayari For Girls In Hindi
breakup sad shayari for girl

आवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है.

 

अनजान से रास्तों पर
अकेली जा रही हूं
तेरी मोहब्बत में पागल होकर
दर-दर की ठोकरें खा रही हूं.

 

Sad Shayari For Girls Image, love sad shayari for girls,
love sad shayari for girls

बहुत साल बीत गये तुम्हे देखे बिना,
आज भी सपने बस तेरे आते हैं.

 

इश्क करके..
गुनाह किया था मैने.
उस गुनाह की सजा,
दिल तोड़कर दी तुमने..

 

नहीं डर लगता मुझे अब गैरों से,
क्यों की मिला है दर्द मुझे अपनों से.

 

NEW Sad Shayari For Girls In Hindi IMAGE
NEW Sad Shayari For Girls

एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से.

 

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके.

 

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको

 

Very Sad Shayari for Girls

Very Sad Shayari for Girls, heart broken sad shayari for girl,
heart broken sad shayari for girl

बस आंखों ने रोना छोड़ा है,
दिल तो आज भी तेरे लिए रोता है.

 

तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदलना चाहते थे,
देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया.

 

Very Sad Shayari for Girls image, life 😭 sad shayari girl,
life 😭 sad shayari girl

गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं.

 

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो.

 

alone Sad Shayari for Girls image

सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा,
मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा.

 

मेरे ज़ज्बात की कदर ही कहाँ,
सिर्फ इलज़ाम लगाना ही उनकी फितरत है.

 

Images for Sad Shayari For Girls

इंतजार उसका जिस को अहसास तक नहीं,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.

 

उनकी चाहत में मैं कुछ.
इस तरह डूब गई हूं,
जीना तो मुझे भी था,
लेकिन जीना ही भूल गई हूं..

 

हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले.

 

sad shayari life girl 2 Line

sad shayari life girl 2 Line

तुमसे मिली तो मुकम्मल सी हुई,
तुम से बिछड़ी तो दर्द से रूबरू हुई.

 

अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं,
जिनपर हम हद से ज्यादा ऐतबार करते हैं.

 

life Sad Shayari For Girls image, sad shayari😭 life girl 2 line,
sad shayari😭 life girl 2 line

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले.

 

ये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करता,
करता है नफ़रतें मगर प्यार नहीं करता.

 

sad shayari for girl 2 Line image

दुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए.

 

खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते.

 

life sad shayari girl 2 Line image

वफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवा,
हमें जब भी प्यार हुआ बेकदरों से हुआ.

 

कितना हसीन था वो पल,
जब मेरी नजरें तुझ पर आ रुकी थी,
वफा नजरों ने की थी,
और लहरें इस दिल में उठी थी.

 

युं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है.

 

Emotional Sad Shayari For girls

Emotional Sad Shayari For girls

खामोश रहना ही बेहतर है,
वैसे भी कोई मुझे नही समझता.

 

खाबो में आया करो हमसे मिलने,
हकीकत में तो बस इंतजार करना लिखा है.

 

Very Emotional Sad Shayari For girls
Very Emotional Sad Shayari For girls

जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाँल की होती है.

 

मैं चाहती हु तू एक दम से छोड़ जाए मुझे,
ये धीरे धीरे बिछड़ना तेरा दुख देता है.

 

Emotional Sad Shayari For girls

नही होते तो फिर भी होते हो तुम,
ना जाने क्यों हर जगह होते हो तुम.

 

अच्छा हुआ जल्दी बदल गए तुम,
वरना मेरी उम्मीद बदलती जा रही थी.

 

Emotional Sad Shayari For girls

तुम इश्क की बात करते हो,
हमने दोस्ती भी एक तरफ देखी है.

 

किसी को मनाने से पहले ये जान लेना,
वो तुमसे नाराज है या परेशान.

 

सच तो हम बोहोत पहले से जानते थे मगर,
देखना था लोग झूट कहा तक बोल सकते है.

 

आपको यह Sad Shayari For Girls In Hindi कैसी लगी, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो कृपया कमेंट जरूर करे, आपके लिए इस प्रकार की और भी हिंदी शायरिया आपके लिए लेकर आते रहेगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *