Top 10 Sad Shayari In Hindi | टॉप 10 सैड शायरी 2024
Top 10 Sad Shayari In Hindi : दोस्तों दुःख-सुख तो जीवन में आता रहता है और यहाँ प्यार होता है वहाँ मन-मुटाब भी अक्सर होता रहता है। प्यार तो जीबन में एक खूबसूरत सा एहसास है, लेकिन प्यार करने बालो की राह इतनी भी आसान नहीं है यहाँ पर सभी को कदम-कदम पर संभल के चलना पड़ता है कि कहीं कोई नराज या रूठ न जाए, कोई धोखा न देदे और कहीं उसका मेरे से विश्वास कम न पड़ जाए, इन्हीं परिस्थितियों के चलते किसी भी प्यार करने बाले के जीवन में तरह-2 की स्थितियाँ बनती रहती हैं जिनसे उस प्रेमी को अकेले ही जूझना होता है, इसी लिए प्रेमी को अपनी भावनाओं को ब्यक्त करने के लिए गुमनाम शायरों शायरियों की टॉप 10 सैड शायरी इन हिंदी में और बहुत ही सैड शायरी हिंदी में का बेहतरीन सग्र्हन लेकर आये है। जो आपको बहुत पसंद आएगा, इसे अपने दोस्तों और फेसबुक, व्हाटआप पर शेयर करना न भूले।
Top 10 Sad Shayari In Hindi
इतनी जल्दी टूटने वाले नहीं थे,
हम कोई अपना बना कर तोड़ गया.
सुकून से जीना है तो,
उम्मीद मत रखना किसी से.
खुद भी तड़प रहे हो और मुझे भी,
तड़पा रहे हो ऐसा क्यों कर रहे हो.

मेरी जान हार गया मैं तुझे,
पाने में भी और भुलाने में भी.
मौत देखती ही रह गयी ज़िन्दगी,
ने ही मार दिया मुझे.
हमें तो इंतज़ार से मतलब है बाकी,
तुम्हारी मर्जी मिलो या नहीं.
बस एक आखरी सवाल,
क्या मेरे बिना खुश हो तुम.
वैसे मई बोहोत strong हूँ, लेकिन,
कभी कभी आंसू ही नहीं रुकते.
किसी ने सच ही कहा है ज्यादा,
उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है.
किसी ने सच ही कहा है ज्यादा,
उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है.
अब मन भी लगने लगा है वही,
जहां कोई आता जाता नहीं.
जरा सब्र तो कीजिए टाइम तो,
लगेगा तुम्हारी तरह बेवफा होने में.
हम जिसकी जितनी फ़िक्र करते है,
अक्सर वही लोग हमे नही समझते.
झूठ बोलकर अच्छा बनने से अच्छा है,
सच बोलकर बुरा बन जाओ.
मेरा हिसाब कर दे ए जिंदगी,
उसके बिना जीना गवारा नहीं.
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है.
राहों में मिली थीं जो हमको खुशियाँ कभी,
वो राहें अब अजनबी हो गईं यही,
कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं.
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं अपना बना के.
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने.
सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो,
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए.
कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं.
कुछ ऐसे हादसे भी ज़िन्दगी में होते है,
इन्सान बच तो जाता है पर जिंदा नही रहता.
बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है,
वो आंसू जो आँखों से बह नहीं पाता.
तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख.
अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू.
जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें.
जिसने भी कहा हैं, सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं.
मेरी जान तबियत मेरी अब खराब सी रहने लगी है,
लगता है तुम्हारी झुठी कसमें काम करने लगी है.
चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे,
बात जब दिल की आएगीतो हार जाओगे.
- वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई. - हमारी गलती तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था. - खुद का दर्द खुद से ज्यादा,
कोई नही समझ सकता है. - बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती है कभी रुला देती है. - अखिर तुमने अहसास करा ही दिया,
कुछ नहीं हूँ मै तुम्हारे लिए. - अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं. - जिसने भी कहा हैं सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता. - रिश्तों को वक़्त दिया जाता है.
बहाने नहीं. - ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है. - हमारी नजरों को वही पसंद क्यों होता है,
जो हमारे किस्मत में ही नहीं लिखा होता है. - दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते है,
सच कहने पर तो अपने भी रूठ जाते है. - कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते,
तुम एक बार खैरियत पूछ कर तो देखो. - तुम्हें गुमान है कि मैं जानता नहीं कुछ भी,
मुझे खबर थी कि रस्ता बदल रहे थे तुम. - तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं. - मोहब्बत वाले तुम्हारे वादे कहाँ नेक थे,
तुम्हारे दिल में तो मेरे जैसे अनेक थे. - अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की. - कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुकर जाना,
बहुत थक चुका हूँ निभाते निभाते. - हमारी मोहब्बत सिर्फ हमारी है,
यह सोच सबसे बड़ी बीमारी है. - मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझें भुलाने की. - आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ. - जिंदगी छीन ली गयी मेरी मुझसे,
और लोग कहते हैं कोई बात नहीं. - कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं. - सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है.
- यह भी पढ़े:-
- Izhaar Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Dhokebaaz Shayari In Hindi
- Manzil Shayari In Hindi
दोस्तों आपको यह Top 10 Sad Shayari In Hindi कैसी लगी, यदि आप कोई सुझाव या शिकायत है तो कमेंट करके बताएं, हम आपकी जरुर मद्दद करेगे, इस पोस्ट को Facebook, WhatsApp, Pinterest पर शेयर करना न भूले. धन्यवाद्