2 line Sad Shayari in Hindi | दो लाइन सैड शायरी
दोस्तों आज की पोस्ट में 2 Line Sad Shayari in Hindi का बेस्ट collection लेकर आये है, आप इस 2 Line Hindi Sad Shayari, Two line sad shayari In hindi, दो लाइन सैड शायरी को अपने दोस्तों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है, हम और भी बेहतरीन शायरियो का कलेक्शन आपके लिए लेकर आते रहेगे.
Table of Contents
Best 2 Line Sad Shayari
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.
मौत से इतनी ही तक़रार रहेगी
ये कलम जो थम जायेगी..
अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो
क्यूकि बुराईया तुम मे भी है और
जुबान और के पास भी..
नज़रें मिलीं, दिल धड़का
पलकें पल भर को क्या झपकीं
वो नज़रों से ओझल हुआ..
दिल अब टूटा इस कदर है,
इंतजार जिसका था,
अब वो ज़िंदगी में चाहिए भी नहीं..
2 Line Sad Shayari For Girl
2 Line Sad Shayari for Girls Image
हँसती हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है..
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक…
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए..
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों
का आना जाना मै थक चूका हूँ खुद को
ज़िंदा समझते समझते..
सच और ईमानदारी के रास्ते पे चलने का..
एक फ़ायदा ये भी है कि,
इस रास्ते में कहीं भीड़ नहीं है..
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है..
Heart Touching 2 Line Sad Shayari
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेते है..
कुछ लोगों की सोच को देखकर पूछने का मन होता है,
की भाड़ में आप खुद चले जाओगे या छोड़ के आऊँ..
अक्सर लोग अपना कहकर कितनी
आसानी से पराया कर देते है..
जिसे मै की हवा लगी,
उसे फिर न दवां लगी न दुआं लगी..
बहुत महसूस होता हे
तेरा महसूस ना महसूस करना..
नाराजगी का क्या है
यह तो लोग कई बार बेवजह भी
हो जाया करते है..
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है
समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है..
प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है.
2 Line Sad Shayari For Boys
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो.
ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से.
अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे..
रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से,
एक जगह अपनी औकात भी है..
ए दिल तू क्यो खुश होता है पागल,
अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं..
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी..
ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज
सुझाया, वक्त को दवा बताया
ख्वाहिशों से परहेज़ बताया..
जिसकी वजह से मेंने छोड़ी अपनी साँस..
आज वो ही आके पूछती हे किसकी हे ये लाश..
इतना ही गुरुर था तो मुकाबला इश्क का
करती ऐ बेवफा.. हुस्न पर क्या ईतराना जिसकी
ओकात ही बिस्तर तक हौ..
2 Line Sad Shayari Status
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..
ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,या मुझसे ही दुश्मनी है..
तू शहीद हुआ, ना जाने कैसे तेरी माँ सोयी होगी,
एक बात तो तय है, तुझे लगने वाली गोली भी
सौ बार रोई होगी..
गांव में अभी भी बेमतलब
रोनक होती है,
शहरों में मतलब ना हो तो चार
लोग इकट्ठे नहीं होते..
Very Sad 2 Line Shayari Hindi
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा.
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया.
ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे.
साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई.
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो.
जब उसका दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक सागर मेरी आँखों से बहा करता है.
जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर,
खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे.
अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या है?
जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी.
दो लाइन सैड शायरी हिंदी
हमारा तज़किरा छोड़ो हम ऐसे लोग हैं,
जिन को नफरत कुछ नहीं मोहब्बत मार जाती है.
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फसाने पे ना जा,
मेरी नज़रों की तरफ देख जमाने पे ना जा.
शोर जहाँ का एक तरफ़ है दिल का तराना एक तरफ़,
सारी दुनिया एक तरफ़ है इक दीवाना एक तरफ़.
नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द की वजह,
मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है.
दुनीया का भी अज़ीब दस्तूर है,
बेवफाई करो तो रोते हैं, वफा करो तो रुलाते हैं.
याद नहीं क्या क्या देखा अपना मंज़र भूल गए,
इतने बम फोड़े है की अपना ही घर भूल गए.
वफ़ा की जंग मत करना बहुत बेकार जाती है,
ज़माना जीत जाता है मोहब्बत हार जाती है.
इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना,
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले.
- यह भी पढ़े:
- Kismat Shayari in Hindi
- Zindagi Shayari in Hindi
- Fake Love Shayari in Hindi
- Dard Bhari Shayari In Hindi
दोस्तों आपको यह 2 line Sad Shayari in Hindi कैसी लगी, अगर आपका कोई समस्या या सुझाव देना चाहते है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं, और इस पोस्ट को सोशल मिडिया Facebook, WhatsApp, Pinterest पर शेयर करना न भूले, धन्यवाद्