100+ Sad Shayari Boys In Hindi (2022) | सैड शायरी फॉर बॉयज
दोस्तों आज की पोस्ट में Sad Shayari Boys In Hindi को लेकर आये है. आप यहाँ से hindi sad boy shayari, Sad Shayari for Boys, sad boy shayari 2 line, सैड शायरी फॉर बॉयज इन हिन्दी, Best sad shayari for boys की शायरिया पढ़ और copy करके Facebook, Whatsapp और Instagram शेयर करे.
Table of Contents
Sad Shayari Boys
तेरे बैगैर तन्हाई में जीने की जब भी बात आयी
खुदा कसम तेरी हर वो मुलाकात याद आयी..
गलतियां तो किसकी थी ये तो पता नही
मगर अब उन रिश्तों मैं वो बात नही..
बिछड़े है जब से ये ज़िन्दगी एक सजा सी लगती है
अब तो अपनी सांसे भी खुद से खफा लगती है
तड़पते रहते है तेरी जब भी याद आती है
अब तो मुझे ये दुनिया भी बेवफा लगती है..
मोहब्बत में मिटने का हौसला भी रखते है
मगर तुम ही हमे मिटा दोगे ये नही जानते थे.. Sad Shayari Boys
हर किसी के बस की बात नही रिश्ता निभाना
दिल दुखाना पड़ता है किसी और कि खुशी के लिये..
तेरे दिल पर होता हक़ हमारा भी थोड़ा
तो रोक लेते तुम्हे
यू दर्द सह कर नही रहते ज़िन्दगी में
अगर दिल तुम्हारे सिवा कही और होता..
इस दुनिया मे लोगो को तो झूठे लोग ही पसंद आते है
सच बोलो तो अपना ही रूठ जाते है…
चहरे पर ये सुकून तो सिर्फ दिखाने के लिए है,
वरना बेचैन तो हर कोई इस ज़माने मैं है…
मेरी खुशिया देख मेरे अपने जल गए,
डर तो था परायों का , ना जाने कब
अपनो को खल गए..
Sad Shayari Boys In Hindi
हम अपने दर्द को सह कर मुस्करा क्या गए
लोगो को क्या लगा कि हमे दर्द ही नही होता..
ताजा है आज भी तेरे दिए हुए जख्म
बस निशान नही है
मोहब्बत तो आज भी उतनी ही है
बस वो इंसान नही है…
अक्सर कहा करते थे हर शाम पूछोगे हाल तुम्हारा
अब ये हमे बता दो आप खुद बदल गए या
शाम नही होती तुम्हारे वहां..
बस एक बार बोल दो की अब जरूरत नही
तुम्हारी मुस्करा के चले जायँगे बस यूं ,
अनदेखा मत करो..
अपना दर्द खुद महसूस करना पड़ता है
दिलाशा तो दे देगी दुनिया मगर
हँसते हुए इन्हें खुद ही सहना पड़ता है..
चलो तुम्हारी मोहब्बत मैं कुछ तो बन गए ,
तुम्हारे ना हो सके तो क्या हुआ मगर
शायर तो बन गए…
देती तो बहुत कुछ है ये जिन्दगी,
किसी पर यकीन करो तो धोखा
और ना करों तो अकेलापन मिलता है..
खुली जब आंख तो ख्वाब टूट गए
हुई जब रात तो वो उजाले छूट गए,
मांगी थी दुवा खुदा से उनकी खुशी के लिये,
दुवा तो पूरी हो गई मगर हम अकेले
छूट गए.. Sad Shayari Boys Hindi
उम्रभर तुझे उसका प्यार मिले
तुझे तेरे सपनो का संसार मिले
अक्सर बिछड़ जाते है लोग मिलने के बाद
मगर तुझे कभी ना बिछड़ने वाला प्यार मिले..
ना करेंगे तुमसे अब कोई भी सवाल
माफ़ करना का हक़ जताने लगे
थे हम तुम पर…
एक पल में सिमट जाते है जज्बातों के रिश्ते
सौदा करना पड़ता है रिश्तों को संभालने के लिए…
2 Line Sad Shayari Boys
ज़िन्दगी भी खेल खेलती है
मेरी शराफत से..
कोई परेशान है कोई बेताब है कोई चुप तो कोई हैरान है
तेरी महफ़िल में ये कैसे तमासे है ए ज़िन्दगी..
बरसात देखनी हो तो कभी आयो हमारे शहर
यहां हर रोज आंखे बरसती है..
तेरी खुशयो के खतिर तुझसे दूर हो गए
खुद के लिए सजा में मगरूर हो गए..
आंसुओं को भी जब सब्र रहा नही है,
उनकी यादो के साथ यह भी निकल आते है..
उसकी फिक्र करना हमने छोड़,
दिया है यह दर्द हमने खुद को दिया है..
मौत से इतनी ही तक़रार रहेगी,
ये कलम जो थम जायेगी..
मजाक ना बना हमारे देशी पने का,
देशी हूँ गवार नही..
हम बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा मिलना तो एक बहाना था..
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़,
ही किया था कोई क़त्ल तो नही.. Sad Shayari Boys
इतने बुरे भी नही थे हम जितना,
बुरा किया तुमने हमारे साथ..
जब से उनके इश्क़ में गुमराह होने लगे है,
तब से हर शख्स में वही नजर आने लगे है..
कोई वहा तक माफ़ करता है,
जहाँ तक वो प्यार करता है..
New sad shayari for boys
अच्छा हुआ
जल्दी बदल गये तुम
वरना मेरी उम्मीदे
और बढ़ती जा रही थी..
ना आंखो से छलकते है ना
कागज पर छपते है
कुछ दर्द ऐसे है जो अंदर ही
अंदर पनपते है..
इतनी शिदत से भी
प्यार ना करना
कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई मे जाने वाले
अक्सर डुब जाते है..
कभी कभी हम किसी के लिए
उतने जरुरी भी नही होते
जितना हम सोच लेते है..
एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त
और जमाने से नही खुद से
होगी की जिंदगी सामने थी और
तुम दुनिया मै उलझे रहे..
काम हो गया है तुम्हारा अब वक्त
हो गया है जाने का
कौन हो तुम किसने हक दिया
तुम्हे हमको सताने का..
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई
का दर्द क्योकि इसमें एक लम्हा जीने
के लिए सौ बार मरना पड़ता है..
जब अंदर से दिल टूट जाता है तो,
खामोशी के सिवा हर आवाज,
तकलीफ देती है.
Very sad shayari for boys
उनकी नज़रो में फर्क अब भी,
नही है पहले मुड़ के देखते थे,
और अब देख के मुड़ जाते है..
ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो
गया है मुझ से अगर वो ना मिला
तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे..
वो भूल गया है मुझे दुआओ
मे मांग कर अब ये खुदा मुझे
किसी और का होने नही देता..
जब मुलाकात हुई उनसे पता चला
की वो एक से दो हो गए है फिर
क्या उनसे दोबारा मोहब्बत करने
के सपने अब चकनाचूर हो गए है..
कौन चाहता है खुद को बदलना
किसी को प्यार तो किसी को
नफरत बदल देती है..
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल मे
मगर पियूँगा नही क्योकि
मेरा गम मिटा दे इतनी
शराब की औकात नही..
यही तो बात है जो हर वक़्त
तू मेरे साथ है
इन्हीं कुछ बातों का
हर वक़्त विवाद है..
नई जगह जिक्र पुराना होता है
उसकी मोहब्बत का हर
कोई दीवाना होता है..
Finalword on Sad Shayari Boys
आपको ये ब्लॉग पोस्ट Sad Shayari Boys 2022 कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित कोई शिकायत या सुझाव है तो जरुँर बाताये हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको Sad Shayari Boys In Hindi पोस्ट पसंद आई है तो इसे Instagram, Facebook, और Pinterest पर शेयर जरुर करे.