Sad Shayari Boys In Hindi | 300+ सैड शायरी फॉर बॉयज
दोस्तों आज की पोस्ट में Sad Shayari Boys In Hindi को लेकर आये है. आप यहाँ से लड़कों के लिए सैड शायरी, Sad Shayari for Life , Sad Shayari Boy 2 line, सैड शायरी फॉर बॉयज इन हिन्दी, Best sad shayari for boys की शायरिया पढ़ और copy करके Facebook, Whatsapp और Instagram शेयर करे.
Sad Shayari Boys
तेरे बैगैर तन्हाई में जीने की जब भी बात आयी
खुदा कसम तेरी हर वो मुलाकात याद आयी..
गलतियां तो किसकी थी ये तो पता नही
मगर अब उन रिश्तों मैं वो बात नही..
बिछड़े है जब से ये ज़िन्दगी एक सजा सी लगती है
अब तो अपनी सांसे भी खुद से खफा लगती है
तड़पते रहते है तेरी जब भी याद आती है
अब तो मुझे ये दुनिया भी बेवफा लगती है..
मोहब्बत में मिटने का हौसला भी रखते है
मगर तुम ही हमे मिटा दोगे ये नही जानते थे..
हर किसी के बस की बात नही रिश्ता निभाना
दिल दुखाना पड़ता है किसी और कि खुशी के लिये..
तेरे दिल पर होता हक़ हमारा भी थोड़ा,
तो रोक लेते तुम्हे,
यू दर्द सह कर नही रहते ज़िन्दगी में,
अगर दिल तुम्हारे सिवा कही और होता..
इस दुनिया मे लोगो को तो झूठे लोग ही पसंद आते है
सच बोलो तो अपना ही रूठ जाते है…
चहरे पर ये सुकून तो सिर्फ दिखाने के लिए है,
वरना बेचैन तो हर कोई इस ज़माने मैं है…
मेरी खुशिया देख मेरे अपने जल गए,
डर तो था परायों का , ना जाने कब
अपनो को खल गए..
बस एक बार बोल दो की अब जरूरत नही
तुम्हारी मुस्करा के चले जायँगे बस यूं ,
अनदेखा मत करो..