Sad Shayari
Sad Shayari Boys In Hindi | 300+ सैड शायरी फॉर बॉयज
New sad shayari for boys

अच्छा हुआ
जल्दी बदल गये तुम
वरना मेरी उम्मीदे
और बढ़ती जा रही थी..
ना आंखो से छलकते है ना
कागज पर छपते है
कुछ दर्द ऐसे है जो अंदर ही
अंदर पनपते है..
इतनी शिदत से भी
प्यार ना करना
कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई मे जाने वाले
अक्सर डुब जाते है..
कभी कभी हम किसी के लिए
उतने जरुरी भी नही होते
जितना हम सोच लेते है..
एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त
और जमाने से नही खुद से
होगी की जिंदगी सामने थी और
तुम दुनिया मै उलझे रहे..
काम हो गया है तुम्हारा अब वक्त
हो गया है जाने का
कौन हो तुम किसने हक दिया
तुम्हे हमको सताने का..
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई
का दर्द क्योकि इसमें एक लम्हा जीने
के लिए सौ बार मरना पड़ता है..
जब अंदर से दिल टूट जाता है तो,
खामोशी के सिवा हर आवाज,
तकलीफ देती है.