100+ Sad Shayari Boys In Hindi (2022) | सैड शायरी फॉर बॉयज
Sad Shayari Boys In Hindi
हम अपने दर्द को सह कर मुस्करा क्या गए
लोगो को क्या लगा कि हमे दर्द ही नही होता..
ताजा है आज भी तेरे दिए हुए जख्म
बस निशान नही है
मोहब्बत तो आज भी उतनी ही है
बस वो इंसान नही है…
अक्सर कहा करते थे हर शाम पूछोगे हाल तुम्हारा
अब ये हमे बता दो आप खुद बदल गए या
शाम नही होती तुम्हारे वहां..
अपना दर्द खुद महसूस करना पड़ता है
दिलाशा तो दे देगी दुनिया मगर
हँसते हुए इन्हें खुद ही सहना पड़ता है..
चलो तुम्हारी मोहब्बत मैं कुछ तो बन गए ,
तुम्हारे ना हो सके तो क्या हुआ मगर
शायर तो बन गए…
देती तो बहुत कुछ है ये जिन्दगी,
किसी पर यकीन करो तो धोखा
और ना करों तो अकेलापन मिलता है..
खुली जब आंख तो ख्वाब टूट गए
हुई जब रात तो वो उजाले छूट गए,
मांगी थी दुवा खुदा से उनकी खुशी के लिये,
दुवा तो पूरी हो गई मगर हम अकेले
छूट गए..
उम्रभर तुझे उसका प्यार मिले
तुझे तेरे सपनो का संसार मिले
अक्सर बिछड़ जाते है लोग मिलने के बाद
मगर तुझे कभी ना बिछड़ने वाला प्यार मिले..
ना करेंगे तुमसे अब कोई भी सवाल
माफ़ करना का हक़ जताने लगे
थे हम तुम पर.
एक पल में सिमट जाते है जज्बातों के रिश्ते
सौदा करना पड़ता है रिश्तों को संभालने के लिए…