150+ Attitude Shayari In Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Attitude Shayari in Hindi : दोस्तों यदि आप किसी को अपना ऐटिटूड दिखाना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम आपके लिए Best Attitude Shayari Hindi को लाये है, यदि हम ऐटिटूड की बात करे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है, लेकिन हर कोई अपना ऐटिटूड नहीं दिखता है, लेकिन जब बात बहुत आगे बढ़ जाए तो ऐटिटूड भी दिखना पढ़ता है, नहीं तो लोग आपको निचे दबाने की कोशिश करते है.
Best Attitude Shayari Hindi
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो,
तुम प्लेयर बनना चाहते हो और,
मैं Game चेंजर.
बेशक तू है समझदार बोहोत,
पर मुझे समझने की जरूरत नही है.

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
सिर्फ जगल छोड़ा है जनाब,
शेर तो मैं आज भी हूँ.
एक बार वक्त को बदलने दो,
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा.
जब काटने वाले भी चाटने लगें,
तो समझो वक्त तुम्हारा है.
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्या हूँ,
ये तुझे वक्त बताएगा.
आजकल बड़ी बड़ी बातें करते है,
बोहोत छोटी सोच वाले लोग.
जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे,
तब आप माफी नही भीख मांगेंगे.
Khatarnak Attitude Shayari Hindi
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में.
जितना तेरा दिमाग खराब होता है ना,
उतना तो मैं घर छोड़ कर आता हूँ.

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से डरते नहीं.
हम जंगल के वो शेर है,
जिसके दहाड़ने से ही हवा बदल जाती है.
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है.
उनकी भी क्या इज्जत करना,
जिनकी हरकत ही कुत्ते जैसी हो.
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए.
मेरी बुराई जरा छुप के करना,
तुम्हारे अपने भी मेरे चाहने वाले हैं.
Boys Attitude Shayari

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
इश्क और हमारा ताल्लुक हुआ ही नहीं,
क्योंकि इश्क गुलामी चाहता है,
और हम आजादी.

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
वक्त ने फसाया है,
लेकिन मैं परेशान नही हूँ,
हालातों से हार जाऊँ,
मैं वो इंसान नही हूँ.
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके.
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ.
शोर भी सुनाई देगा और.
अखबारों में नाम भी.

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया.
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
दुश्मन तो बहुत है पर,
वो कहते है ना शिकार कुतो से नहीं होता.
Attitude Shayari 2 Line
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते.
अपनी इजाजत का अगर लिहाज़ न करूं,
तो तेरे जैसे कि धज्जिया उड़ा दूं.

एक बुरी आदत है आज भी मेरे अंदर,
मैं किसी को माफ करके भी माफ़ नही करता.
मै नोटों का नही,
चेहरों का हिसाब रखता हूं.
हम वो ख़ामोश समंदर हैं
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं.
हर कहानी का एक King होता है,
और हर King की एक कहानी.
मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में,
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है.
एटीट्यूड शायरी
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है.
इज्जत पाने के लिए
इज्जत करना पड़ता है.
वो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रह कर बाजी ही पलट दी.
बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी,
अच्छाई किसी को रास नही आयी.
पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी.
इसी बात से लगा लेना,
मेरी शोहरत का अंदाजा,
वो मुझे सलाम करते है,
जिन्हे तू सलाम करता है.
बस नाम से शरीफ है हम,
कभी नफरत मत करना हमसे,
क्योंकि हमारी दुश्मनी में शराफत नहीं होती है.
छोड़ दिया अब मैंने
किसी की यादों में जीना..
अब हम लोंगो से नही लोग..
हमसे मोहब्बत करते है.
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो,
कोई रिश्ता मत निकाल लेना.

तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी,
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है.
हैसियत तो इतनी हैं की,
जब आँख उठाते हैं तो,
नवाब भी सलाम ठोकते है.
आये हो निभाने,
जब किरदार जमी पर,
कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे.
भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी,
बाप के नाम से जानते है.
दुश्मनों को सजा देने की,
एक तहजीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता,
बस नजरों से गिरा देता.
क्यूट दिखता हूं पगली ना ले सस्ते में,
जिस दिन अपनी औकात मे आ गया,
ले लूंगा किस रस्ते में .
औकात का पता तो वक्त,
आने पर चलता है यारो,
रात को गिधड कितना भी चिल्ला ले,
सुबह को दबदबा तो शेर का ही होता है.
देख तेरा यह घमंड ही तुझे एक दिन हराएगा,
मैं चीज क्या हूं यह तुझे आने वाला वक्त बताएगा.
मेरा Style और Attitude तेरी औकात से बहार है,
जिस दिन तू जान जाएगा उस दिन जान से जाएगा.
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं.
कितनी ही शिद्दत से संभाल लो जिंदिगी को तुम,
कोई न कोई कमी रह जाएगी मेरे बिन.
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
- यह भी पढ़े:
- Badmashi Status in Hindi
- Nafrat Shayari in Hind
आपको Attitude Shayari In Hindi पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं, इसके आलावा भी अगर वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित कोई सुझाव या सलाह है तो दे सकते है हम उसमे जरुँर सुधार करने की कोशिश करेंगे.
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.