Attitude Shayari

150+ Attitude Shayari In Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari In Hindi : दोस्तों यदि आप किसी को अपना ऐटिटूड दिखाना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में को लाये है, यदि हम ऐटिटूड की बात करे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है, लेकिन हर कोई अपना ऐटिटूड नहीं दिखता है, लेकिन जब बात बहुत आगे बढ़ जाए तो ऐटिटूड भी दिखना पढ़ता है, नहीं तो लोग आपको निचे दबाने की कोशिश करते है. यदि आप भी बैड ऐटिटूड के स्टेटस, ऐटिटूड पर शायरी, Attitude Wali Shayari को ढूढ रहे है तो यहाँ पर आपको सभी तरह की ऐटिटूड की शायरी मिल जाएगी।

Best Attitude Shayari

Attitude Shayari in Hindi

Attitude का अंदाजा यही से लगा लो,
तुम प्‍लेयर बनना चाहते हो और,
मैं Game चेंजर.

 

Attitude Shayari

बेशक तू है समझदार बोहोत,
पर मुझे समझने  की जरूरत नही है.

 

Best Attitude Shayari
Best Attitude Shayari in Hindi

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए.

 

Attitude Shayari

सिर्फ जगल छोड़ा है जनाब,
शेर तो मैं आज भी हूँ.

 

BEST Attitude Shayari

एक बार वक्‍त को बदलने दो,
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा.

 

Attitude Shayari

जब काटने वाले भी चाटने लगें,
तो समझो वक्त तुम्हारा है.

 

Attitude Shayari

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्‍या हूँ,
ये तुझे वक्‍त बताएगा.

 

Attitude Shayari

आजकल बड़ी बड़ी बातें करते है,
बोहोत छोटी सोच वाले लोग.

 

ऐटिटूड पर शायरी
ऐटिटूड पर शायरी

जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे,
तब आप माफी नही भीख मांगेंगे.

 

Attitude Shayari

औकात का पता तो वक्त,
आने पर चलता है यारो,
रात को गिधड कितना भी चिल्ला ले,
सुबह को दबदबा तो शेर का ही होता है.

 

Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हु.

 

Attitude Shayari In Hindi

चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,
मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे.

 

मुरझाए हुए फूलो को फिर से खिला देंगे,
जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे.

 

तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हु मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो.

 

हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे,
मुझे भी कुत्ते पलने का शोक है.

 

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा.

 

ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,
मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हु.

 

मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है,
ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है.

 

तेरी सूरत के जैसे कई इन्सान खरीद दु,
तू तो क्या तेरा खानदान खरीद दु.

 

सोना समझ कर रक्खा था तुझे अपने पास,
और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया.

 

Khatarnak Attitude Shayari

Khatarnak Attitude Shayari Hindi

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में.

 

जितना तेरा दिमाग खराब होता है ना,
उतना तो मैं घर छोड़ कर आता हूँ.

 

Khatarnak Attitude Shayari Image
Khatarnak Attitude Shayari Image

शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से डरते नहीं.

 

हम जंगल के वो शेर है,
जिसके दहाड़ने से ही हवा बदल जाती है.

 

Khatarnak Attitude Shayari

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है.

 

उनकी भी क्या इज्जत करना,
जिनकी हरकत ही कुत्ते जैसी हो.

 

new Khatarnak Attitude Shayari Image

सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.

 

हमारी शख्सियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए.

 

मेरी बुराई जरा छुप के करना,
तुम्हारे अपने भी मेरे चाहने वाले हैं.

 

Boy Attitude Shayari

Attitude Shayari boy
Attitude Shayari boy

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.

 

इश्‍क और हमारा ताल्लुक हुआ ही नहीं,
क्‍योंकि इश्‍क गुलामी चाहता है,
और हम आजादी.

 

attitude shayari hindi photo
attitude shayari hindi photo

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

 

वक्त ने फसाया है,
लेकिन मैं परेशान नही हूँ,
हालातों से हार जाऊँ,
मैं वो इंसान नही हूँ.

 

hindi attitude shayari image

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके.

 

थोड़ा वक्‍त और ठहर जाओ.
शोर भी सुनाई देगा और.
अखबारों में नाम भी.

 

Boys Attitude Shayari Image
Boy Attitude Shayari Image

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया.

 

टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

 

दुश्मन तो बहुत है पर,
वो कहते है ना शिकार कुतो से नहीं होता.

 

Attitude Shayari 2 Lines Hindi

Attitude Shayari 2 Line

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते.

 

अपनी इजाजत का अगर लिहाज़ न करूं,
तो तेरे जैसे कि धज्जिया उड़ा दूं.

 

Attitude Shayari 2 Line image
2 Line Attitude Shayari

एक बुरी आदत है आज भी मेरे अंदर,
मैं किसी को माफ करके भी माफ़ नही करता.

 

मै नोटों का नही,
चेहरों का हिसाब रखता हूं.

 

New Attitude Shayari Image

हम वो ख़ामोश समंदर हैं
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं.

 

हर कहानी का एक King होता है,
और हर King की एक कहानी.

 

मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में,
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है.

 

एटीट्यूड शायरी हिंदी में

एटीट्यूड शायरी

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है.

 

इज्जत पाने के लिए
इज्जत करना पड़ता है.

 

एटीट्यूड शायरी

वो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रह कर बाजी ही पलट दी.

 

बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी,
अच्छाई किसी को रास नही आयी.

 

attitude shayari in hindi image

पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी.

 

इसी बात से लगा लेना,
मेरी शोहरत का अंदाजा,
वो मुझे सलाम करते है,
जिन्‍हे तू सलाम करता है.

 

बस नाम से शरीफ है हम,
कभी नफरत मत करना हमसे,
क्‍योंकि हमारी दुश्‍मनी में शराफत नहीं होती है.

 

छोड़ दिया अब मैंने
किसी की यादों में जीना..
अब हम लोंगो से नही लोग..
हमसे मोहब्बत करते है.

 

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो,
कोई रिश्ता मत निकाल लेना.

 

attitude shayari boy image
attitude shayari boy Photo

तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी,
पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है.

 

हैसियत तो इतनी हैं की,
जब आँख उठाते हैं तो,
नवाब भी सलाम ठोकते है.

 

आये हो निभाने,
जब किरदार जमी पर,
कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे.

 

भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्‍तों को दिया है,
वरना दुश्‍मन हमे आज भी,
बाप के नाम से जानते है.

 

दुश्‍मनों को सजा देने की,
एक तहजीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता,
बस नजरों से गिरा देता.

 

क्यूट दिखता हूं पगली ना ले सस्ते में,
जिस दिन अपनी औकात मे आ गया,
ले लूंगा किस रस्ते में .

 

देख तेरा यह घमंड ही तुझे एक दिन हराएगा,
मैं चीज क्या हूं यह तुझे आने वाला वक्त बताएगा.

 

मेरा Style और  Attitude तेरी औकात से बहार है,
जिस दिन तू जान जाएगा उस दिन जान से जाएगा.

 

हिंदी एटीट्यूड शायरी

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं.

 

कितनी ही शिद्दत से संभाल लो जिंदिगी को तुम,
कोई न कोई कमी रह जाएगी मेरे बिन.

 

टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

 

आपको  Attitude Shayari In Hindi पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं,  इसके आलावा भी अगर वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित कोई सुझाव या सलाह है तो दे सकते है हम उसमे जरुँर सुधार करने की कोशिश करेंगे.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *