200+ Best Kismat Shayari In Hindi | किस्मत शायरी
Kismat Shayari एक ऐसा जरिया है, जिससे हम अपनी तक़दीर के उतार-चढ़ाव, दिल के दर्द और ज़िंदगी की सच्चाइयों को बयां करते हैं। जब किस्मत और मोहब्बत दोनों साथ ना दें और नसीब की मार पड़ती है, तब यही शायरी हमारे जज़्बातों की सबसे गहरी आवाज़ बन जाती है। ऐसे लम्हों में Kismat Shayari In Hindi हमें वो अल्फ़ाज़ देती है जो हमारी खामोशियों को ज़ुबान दे सकें।
चाहे बात खराब किस्मत शायरी की हो या किस्मत ने उड़ाया मज़ाक शायरी की, ये शेर उस टीस को बयान करते हैं जो वक़्त और तक़दीर के हाथों मजबूर हो जाती है। कभी हम मेरी किस्मत शायरी में खुद से सवाल करते हैं, तो कभी दोस्त किस्मत शायरी में रिश्तों की सच्चाई उजागर करते हैं। Kismat Shayari On Life हमें ज़िंदगी के हर रंग दिखाती है, जहां किस्मत का खेल शायरी और बुरी किस्मत शायरी जैसे जुमले हर टूटे दिल की दास्तान बन जाते हैं। यहां आपको Kismat Shayari 2 Lines में भी वो असर मिलेगा, जो कम लफ़्ज़ों में बहुत कुछ कह जाते हैं। इस खास कलेक्शन में किस्मत, तक़दीर और मोहब्बत के हर पहलू को शायरी के ज़रिए महसूस किया जा सकता है।
Table of Contents
Kismat Shayari
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है.
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा.
दुआ की न पूछो की कितनी है कुदरत,
उठा के हाथ देखो बदलती है किस्मत.
किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ,
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ.
किस्मत ने कहा, आज से सब हुआ तेरा,
मैंने कहा, अभी मन नहीं भरा मेरा.
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है.
Kismat Shayari On Life
काश किस्मत भी नींद की तरह होती,
हर सुबह खुल जाती.
किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ,
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ.
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही.
प्यार हो तो किस्मत में हो,
वरना दिलों में तो सबके होता हैं.
साथ चलता है, दुवाओं का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तन्हा नही हूँ मैं..
बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
किसी को कुछ नहीं मिलता.
तकदीर किस्मत शायरी
जिनका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है.
कभी किस्मत, कभी ⏳ वक़्त पर इल्ज़ा,
कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों की,
कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां,
ख़ुद को छुपाने के लिए.
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी.
किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया.
बेकार मत समझना, दुआ की भी पड़ती है जरूरत,
कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत.
इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी,
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में.
Kismat Shayari 2 Lines
मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी,
मैं किस्मत में नहीं, खुद पर यकीं रखती हूं.
क़िस्मत मे है जो लिखा, वो आखिर होकर रहता,
हैं चंद लकीरें उलझी सी, हाथों में रखा ही क्या.
कभी कभी किस्मत भी कमाल कर देता है,
रोटी कमाने निकलों तो सिर पर ताज रख देता है.
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को,
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को.
हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे,
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता.
बदलता नहीं ये किस्मत, कैसी है इसकी फितरत,
सोचता हूँ खरीद लू, पर लेता नहीं ये रिश्वत.
मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायदा हो.
तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें.
किस्मत का खेल शायरी
लेके अपनी अपनी क़िस्मत,
आए थे गुलशन में गुल,
कुछ बहारों में खिले,
कुछ ख़िज़ाँ में खो गए.
जिन्दगी में चुनौतियाँ,
हर किसी के हिस्से में नहीं आती है,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है.
यूँ ही नहीं होती हाथ की,
लकीरों के आगे उंगलियाँ,
खुदा ने भी किस्मत से,
पहले मेहनत लिखी है.
किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के,
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो.
हाथों की लकीर, किस्मत और नसीब,
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब,
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब,
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब.
कुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोती है,
तभी इंसान से जमकर मेहनत होती है.
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है,
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं.
किस्मत ने उड़ाया मजाक शायरी
किस्मत अपनी अपनी है,
किसको क्या सौगात मिले,
किसी को खाली सीप मिले,
किसी को मोती साथ मिले..
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा,
चाहें वो मिले ना मिले,
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जीऊंगा.
तुम मिले तो यूँ लगा,
हर दुआ कबूल हो गयी,
कांच सी टूटी क़िस्मत मेरी
हीरों का नूर हो गयी.
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में..
क़िस्मत वालों को ही मिलती,
पनाह मेरे दिल में,
यूं तो हर शख़्स को,
जन्नत का पता नहीं मिलता.
कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं,
जो दुआ से मिलते हैं,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं,
जो किस्मत बदल देते हैं.
वक्त और किस्मत पर,
कभी घमंड मत करों,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है,
जिन्हें कोई याद नहीं करता है.
खराब किस्मत शायरी
जो मेरे सबसे ज्यादा थे पास,
उनसे आज हो गयी दूरी है,
देखो तो मेरी किस्मत कितनी बुरी है.
मैं इतना बुरा तो नहीं,
जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी है,
बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ.
मेरी किस्मत ने मुझे बहुत रुलाया है,
मेरे अपनों ने भी मुझको ठुकराया है,
वो भी किसी और का हो गया आज,
जिसको हमने हर वक़्त अपना बताया है.
खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं,
मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं.
मेरा हिस्सा भी मेरे हिस्से में नहीं आता,
अब इसके सिवाय और क्या ही कहूँ,
की किस्मत खराब है.
मैं तो चलता रहा ताउम्र मंज़िल की तलाश में,
पर कम्बख्त मेरी क़िस्मत ही नहीं चली.
किस्मत में नहीं था ये सोचकर,
जिन्दगी भर खुद को तसल्ली देने से अच्छा है,
कि जिंदगी भर किस्मत से लड़ा जाए.
बुरी किस्मत शायरी
पछताते रहे हम अपनी बुरी किस्मत पर,
जब उसे कोई किस्मत वाला लेकर जा रहा था.
मेरे दिल ❤️ से मैंने पूछा,
हर बार तूने क्यों ठोकर खाई है,
दिल ने भी मुस्कुरा कर कहा,
तुमने बुरी किस्मत पाई है.
ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है.
कहर हो बला हो जो कुछ हो
काश तुम मेरे लिये होते
मेरी किस्मत में गम अगर इतना था
दिल भी या रब कई दिये होते.
रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है.
मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती.
बदकिस्मत शायरी
बदकिस्मत था मैं जो हर जगह हारा,
मैंने जिसको चाहा उसने ही मुझे मारा.
देखो तो यारों कैसी बदकिस्मत हमने पाई है,
हर बेवफा लड़की मेरे नसीब में ही आयी है.
बुरी किस्मत वालों की एक लिस्ट बनाई जाए,
सबसे पहले उसमें मेरी फ़ोटो लगाई जाए.
किस्मत हमारी हमें उंगलियों पर नचाती है,
ऐसी किस्मत है मेरी,
जो बदकिस्मत कहलाती है.
मेरे ख्वाबों में उसका हर रोज़ आना जाना था,
उस परी के लिए मैं हुआ दीवाना था,
मगर हम तो ठहरे बदकिस्मत वाले,
उसको तो किसी किस्मत वाले के पास जाना था.
दिल में शोंक बड़े बड़े पाले हुए हैं,
मगर हम बदकिस्मती के मारे हुए हैं.
अब खुद का मज़ाक
खुद ही बना लेते हैं
जहाँ कामयाब नहीं हो पाते
वहां बदकिस्मत बता देते हैं,
दोस्त भी ना रहे साथ,
अपनों ने भी छोड़ दिया हाथ,
क्या बताएं हम ज़िंदगी के बारे में,
बदकिस्मत है ज़िंदगी की ना करो बात.
दोष दें भी तो किसको दें,
उसे भी अपनी इज्ज़त को बचाना था,
बदकिस्मत हम ही थे,
बुरा नहीं यह जमाना था.
FAQ – Kismat Shayari In Hindi
प्रश्न 1: किस्मत शायरी क्या होती है?
उत्तर: किस्मत शायरी ऐसी भावनात्मक शायरी होती है जो इंसान की तकदीर, नसीब और ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को बयान करती है। इसमें दर्द, उम्मीद और जीवन के अनुभव झलकते हैं।
प्रश्न 2: किस्मत शायरी किस समय पढ़ना या शेयर करना अच्छा होता है?
उत्तर: जब आप अपनी ज़िंदगी की सच्चाइयों या नसीब की मार से गुजर रहे हों, तब किस्मत शायरी आपके दिल का हाल बयान करने का एक बेहतरीन जरिया बनती है।
प्रश्न 3: क्या यह शायरी प्यार और रिश्तों में भी इस्तेमाल होती है?
उत्तर: हां, किस्मत का खेल शायरी और तकदीर शायरी अक्सर मोहब्बत में हार या रिश्तों की दूरी को बयां करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
प्रश्न 4: क्या किस्मत शायरी 2 लाइन में भी उपलब्ध होती है?
उत्तर: बिल्कुल, 2 लाइन की किस्मत शायरी कम शब्दों में गहरी भावनाएं प्रकट करती है, जिससे सोशल मीडिया पर शेयर करना भी आसान हो जाता है।
प्रश्न 5: क्या खराब किस्मत शायरी और नसीब शायरी में फर्क होता है?
उत्तर: खराब किस्मत शायरी विशेष रूप से दुर्भाग्य और दर्द को दर्शाती है, जबकि नसीब शायरी ज़िंदगी के सामान्य संघर्ष और उम्मीदों की बात करती है।
निष्कर्ष:
ज़िंदगी की राहों में जब तक़दीर साथ छोड़ देती है और मोहब्बत भी बेवफा हो जाती है, तब इंसान सिर्फ अपने जज़्बातों में डूब जाता है। ऐसे समय में शायरी एक साथी बनकर उभरती है, जो दिल के दर्द को अल्फ़ाज़ देती है। जब नसीब बार-बार हमें आज़माता है, जब वक़्त तन्हा कर देता है, तब एक शेर वो सुकून दे सकता है जो किसी से कही बात नहीं दे पाती।
Kismat Shayari ऐसे ही लम्हों का आइना है, जिसमें टूटे सपने, अधूरी मोहब्बत और खोए हुए रिश्ते साफ नज़र आते हैं। यह सिर्फ शब्द नहीं होते, ये वो एहसास होते हैं जो किसी के दिल की गहराइयों से निकले होते हैं। उम्मीद है कि इस शायरी संग्रह में आपको वो अल्फ़ाज़ मिले होंगे, जो आपने बरसों से अपने सीने में दबा रखे थे।
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है.
Right 👍
Jo kismat mein hota hai vahi milta hai jise aap pyar Karo vah kisi aur se karta hai