Kismat Shayari
150+ Kismat Shayari in Hindi – किस्मत शायरी इन हिंदी
Kismat Shayari In Hindi

काश किस्मत भी नींद की तरह होती,
हर सुबह खुल जाती.

किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ,
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ.

मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हौसले से दंग रही.

प्यार हो तो किस्मत में हो,
वरना दिलों में तो सबके होता हैं.

साथ चलता है, दुवाओं का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तन्हा नही हूँ मैं..

बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
किसी को कुछ नहीं मिलता.
- यह भी पढ़े :
- Sad Shayari Life
- Emotional Sad Shayari
- Love Shayari