Kismat Shayari
180+ Kismat Shayari in Hindi – किस्मत शायरी इन हिंदी
खराब किस्मत शायरी | bad Kismat Shayari
जो मेरे सबसे ज्यादा थे पास,
उनसे आज हो गयी दूरी है,
देखो तो मेरी किस्मत कितनी बुरी है.
मैं इतना बुरा तो नहीं,
जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी है,
बस इसलिए ठुकराया जाता हूँ.
मेरी किस्मत ने मुझे बहुत रुलाया है,
मेरे अपनों ने भी मुझको ठुकराया है,
वो भी किसी और का हो गया आज,
जिसको हमने हर वक़्त अपना बताया है.
खोना चाहता मैं तुझे किसी क़ीमत में नहीं,
मगर क्या करूँ जब तू क़िस्मत में नहीं.
मेरा हिस्सा भी मेरे हिस्से में नहीं आता,
अब इसके सिवाय और क्या ही कहूँ,
की किस्मत खराब है.
मैं तो चलता रहा ताउम्र मंज़िल की तलाश में,
पर कम्बख्त मेरी क़िस्मत ही नहीं चली.
किस्मत में नहीं था ये सोचकर,
जिन्दगी भर खुद को तसल्ली देने से अच्छा है,
कि जिंदगी भर किस्मत से लड़ा जाए.
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है.
Right 👍
Jo kismat mein hota hai vahi milta hai jise aap pyar Karo vah kisi aur se karta hai