Kismat Shayari
150+ Kismat Shayari in Hindi – किस्मत शायरी इन हिंदी
बुरी किस्मत शायरी | Buri kismat Shayari

पछताते रहे हम अपनी बुरी किस्मत पर,
जब उसे कोई किस्मत वाला लेकर जा रहा था.

मेरे दिल ❤️ से मैंने पूछा,
हर बार तूने क्यों ठोकर खाई है,
दिल ने भी मुस्कुरा कर कहा,
तुमने बुरी किस्मत पाई है.

ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है.
कहर हो बला हो जो कुछ हो
काश तुम मेरे लिये होते
मेरी किस्मत में गम अगर इतना था
दिल भी या रब कई दिये होते.

रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है.
मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती.
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है.