Dhokebaaz Shayari In Hindi | 250+ धोखेबाज शायरी हिंदी में
Dhokebaaz Shayari In Hindi : दोस्तों आपको भी कभी न कभी जिन्दगी में धोखेबाज लोग जरुर मिले होंगे, जिनका बस एक ही काम होता है, की मीठी बातो में लगाकर अपना काम निकलना और धोखा देना। ऐसे लोगो पर भूलकर भी विश्वास न करें क्योकि उनकी फितरत सिर्फ अपना मकसद निकलना और धोखा देना होती है, ऐसे धोखेबाज लोगों के लिए मतलबी धोखेबाज शायरी में लेकर आये है।
ऐसा लोगो से बदला लेने की बजाये उनसे दुरी बनाकर रखे, क्योकि यदि आप दुसरो का अच्छा करोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा, दुनिया में मतलबी और धोखेबाज कमी नहीं है, उन्हें वक़्त आने पर उनके किये की सजा ज़रूर मिलेगी। धोखेबाजो के लिए Dhokebaaz Shayari In Hindi, Dhokebaaz Status, Dhokebaaz Shayari 2 Line को धोखेबाज रिश्तेदार, दोस्त, गर्लफ्रेंड, या धोखेबाज प्यार को शायरी भेजकर उनके किये हुए धोखे का अहसास दिला सकते है।
Table of Contents
Best Dhokebaaz Shayari
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिले.
हसना हमें भी आता था,
किसी ने रुलाना सिखा दिया,
बोलने में हम भी माहिर थे,
किसी ने चुप रहना सिखा दिया.
तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते हैं.
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त,
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया.
दीवानगी की सितम तो देखो,
धोखा मिलने के बाद भी,
चाहते है हम उनको.
देखें तो देखे कहां तक,
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है.
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.
गले लगाकर जो जिगरी यार बन जाते हैं,
एक दिन लालच में वो ही गद्दार बन जाते हैं.
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे.
धोखेबाजों का चलन है साहब,
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है.
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल.
तेरी मोह्हबत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी.
धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था.
एक मैं ही अकेला था,
बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था.
Dhokebaaz Shayari In Hindi
बड़ा नाम सुना है तेरा भी,
धोखेबाजों की बस्ती में.
हमने की जिनसे मोहब्बत,
वो इश्कबाज निकला,
हमारी भावनाओं से खेलने,
वाला धोखेबाज निकला.
हमने सिर्फ प्यार मांगा था,
और वो धोखा भी देकर चले गए.
उसकी यादें सदाबहार है,
मगर अब वो मेरी पहुंच से बाहर है,
पाकर भी करूंगा क्या,
वो तो हमेशा से एक धोखेबाज है.
मेरी मासूमियत का फायदा उठा के,
वो धोखेबाज मेरी जज्बात से खेल गया.
वो हर दफा झूठ बोलता रहा,
मै सच समझता रहा,
कितने धोखे दिए उसने,
मै रोज मरता रहा.
जाने वाले तो चले ही जायेंगे,
आपकी मोहब्बत चाहे कितनी सच्ची हो,
और धोखेबाज हमेशा धोखा ही देगा,
भले उसकी नियत कितनी भी अच्छी हो.
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ,
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ.
उस फील्ड के पक्के खिलाड़ी निकले तुम,
जहा जज्बात से खेला जाता है.
आज कल तुम मुझसे रूठे रूठे,
रहने लगे हो, लगता है मुलाकात,
किसी और से करने लगे हो.
Dhokebaaz Shayari 2 Line
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत.
एक खेल लोगो को बहुत भा रहा है,
किसी के जज्बातों से खेलना.
धुंआ ही धुंआ है ज़माने में आज,
छुप गयी वफ़ा और बढ़ गये हैं धोखेबाज.
कितनी मिन्नतो के बाद भी वो जुदा हो गए,
जब बात साड़ी तक आई तो वो बेवफा हो गए.
भरोसा कैसे करूं दोस्तों के एतबार पर,
अपने दोस्त धोखा देते हैं, जिंदगी की मार पर.
धोखा भी बादाम की तरह है,
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है.
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था.
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये.
जब तुमसे मुझे धोखा मिला तो ये,
एहसास हुआ तुम कलाकार भी कमाल के हो.
Dhokebaaz Shayari Dosti
मैंने दोस्ती पर विश्वास रखना छोड़ दिया है,
जब से दोस्तों ने बुरे समय में धोखा दिया है.
दोस्ती कर के भी हम अकेले हैं,
इस दुनिया में धोखेबाजों के मेले हैं.
दोस्त भी दुश्मनी करके कमाल करने लगे हैं,
धोखेबाजों की अब वो मिसाल बनने लगे हैं.
जान छिड़कने वाले दोस्तों को जब मिलता है मौका,
मतलब निकालने के लिए वो भी दे देते हैं धोखा.
अब तो दोस्त भी नहीं किसी एतबार के काबिल,
पक्की दोस्ती भी तोड़ देते हैं झूठे प्यार की खातिर.
मुझे लगा की कोई दोस्त साथ नहीं छोड़ता है,
नहीं पता था कि दगा देने वाला वक्त पर मुंह मोड़ता है.
फितरत है कुछ दोस्तों की या मजबूरी है,
सबको धोखा देना उनके लिए बहुत जरूरी है.
दोस्त शामिल होने लगे हैं दूसरों की चाल में,
दगा करके फंसा लेते हैं अपनाें को जाल में.
लौट आया मैं अपना सब कुछ लुटा कर,
अपना कहने वाले उन दोस्तों से धोखा खाक.
धोखेबाज दुनिया शायरी
धाेखा देकर एक दिन वो मेरा यार बन गया,
खंजर घोपा पीठ पर और वो गद्दार बन गया.
किसी को धोखा देकर मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था.
लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते हैं,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते हैं.
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लूटा बैठे.
इंसान सब कुछ भूल जाता है,
सिवाए उन लम्हों के जब उसे अपनों,
की ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे.
मैंने दुनिया में सिर्फ एक ही यार बनाया,
उसके लालच ने उसे गद्दार बनाया.
सच्चा इश्क किया है तो अब,
बेवफाई के गीत हम ही गायेंगे,
बेवफाई में तेरा नाम न उठे इसलिए,
हम आंसू लेकर हर शहर में मुस्कुरायेंगे.
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है,
धोखा खा कर बताना बड़ा मुश्किल है.
धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं,
बल्कि खुद को समेटने के लिए हिम्मत चाहिए.
अब हम भी उनकी आखों में खटकने लगे हैं,
धोखा खाकर उनसे अब दर-दर भटकने लगे हैं.
धोखाबाजों की बस यही निशानी रह जाती है,
मतलबी हो जाते हैं लोग, यही कहानी रह जाती है.
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे,
दर्द बताना नहीं आता,
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें,
दर्द छुपाना नहीं आता.
हर बार उनने हमें धोखा दिया है,
गलती उनकी नहीं क्योंकि,
हमने ही उन्हें मौका दिया है.
- यह भी पढ़े:
- Kismat Shayari in Hindi
- Sad Shayari In Hindi
- Fake Love Shayari in Hindi
- Zindagi Shayari in Hindi
दोस्तों आपको यह Dhokebaaz Shayari In Hindi कैसी लगी, अगर आपका कोई समस्या या सुझाव देना चाहते है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं, और धोखेबाज शायरी को सोशल मिडिया Facebook, WhatsApp, Pinterest पर शेयर करना न भूले, धन्यवाद्