Hindi Shayari

250+ Dhokebaaz Shayari In Hindi | धोखेबाज शायरी हिंदी में

Dhokebaaz Shayari In Hindi : लेकिन जब उनका मकसद पूरा हो जाता है, तो हमें अकेला छोड़ देते हैं। ऐसे मतलबी और धोखेबाज लोगों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी किसी ने विश्वासघात किया है, तो यह धोखेबाज शायरी GF, धोखेबाज शायरी Wife, और धोखेबाज प्यार शायरी आपके जज़्बातों को बयां करने में मदद करेगी।

कई लोग पीठ पीछे धोखा शायरी के लायक ही होते हैं, क्योंकि उनके लिए रिश्ते सिर्फ जरूरत तक सीमित होते हैं। प्यार में मिले धोखे का दर्द सबसे गहरा होता है, और ऐसे में धोखेबाज प्यार शायरी और विश्वास पर धोखा शायरी आपके दर्द को शब्दों में ढाल सकती है। जो जैसा करता है, समय उसे वैसे ही लौटाता है, इसलिए बदला लेने की बजाय उनसे दूरी बना लेना ही बेहतर होता है।

हम आपके लिए धोखेबाज दोस्त शायरी, अपने धोखेबाज शायरी, विश्वासघात धोखेबाज शायरी, और मतलबी धोखेबाज शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लाए हैं, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। धोखेबाज शायरी दो लाइन में वो गहराई होती है जो आपके जज़्बातों को पूरी तरह बयां कर सकती है। चाहे दोस्ती में मिला धोखा हो या रिश्तों में टूटा विश्वास, ये शायरियां आपके दिल की आवाज़ बन सकती हैं।

Best Dhokebaaz Shayari

Best Dhokebaaz Shayari

जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिले.

Best Dhokebaaz Shayari

हसना हमें भी आता था,
किसी ने रुलाना सिखा दिया,
बोलने में हम भी माहिर थे,
किसी ने चुप रहना सिखा दिया.

Best Dhokebaaz Shayari

तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते हैं.

 

Best Dhokebaaz Shayari

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त,
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया.

Best Dhokebaaz Shayari

दीवानगी की सितम तो देखो,
धोखा मिलने के बाद भी,
चाहते है हम उनको.

Best Dhokebaaz Shayari

देखें तो देखे कहां तक,
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है.

Best Dhokebaaz Shayari

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.

 

Best Dhokebaaz Shayari

गले लगाकर जो जिगरी यार बन जाते हैं,
एक दिन लालच में वो ही गद्दार बन जाते हैं.

Best Dhokebaaz Shayari

परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे.

Best Dhokebaaz Shayari

धोखेबाजों का चलन है साहब,
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है.

Best Dhokebaaz Shayari

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल.

 

Best Dhokebaaz Shayari

तेरी मोह्हबत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी.

Best Dhokebaaz Shayari

धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था.

Best Dhokebaaz Shayari

एक मैं ही अकेला था,
बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था.

Dhokebaaz Shayari In Hindi

Dhokebaaz Shayari In Hindi

बड़ा नाम सुना है तेरा भी,
धोखेबाजों की बस्ती में.

हमने की जिनसे मोहब्बत,
वो इश्कबाज निकला,
हमारी भावनाओं से खेलने,
वाला धोखेबाज निकला.

Dhokebaaz Shayari In Hindi

हमने सिर्फ प्यार मांगा था,
और वो धोखा भी देकर चले गए.

उसकी यादें सदाबहार है,
मगर अब वो मेरी पहुंच से बाहर है,
पाकर भी करूंगा क्या,
वो तो हमेशा से एक धोखेबाज है.

Dhokebaaz Shayari In Hindi

मेरी मासूमियत का फायदा उठा के,
वो धोखेबाज मेरी जज्बात से खेल गया.

वो हर दफा झूठ बोलता रहा,
मै सच समझता रहा,
कितने धोखे दिए उसने,
मै रोज मरता रहा.

जाने वाले तो चले ही जायेंगे,
आपकी मोहब्बत चाहे कितनी सच्ची हो,
और धोखेबाज हमेशा धोखा ही देगा,
भले उसकी नियत कितनी भी अच्छी हो.

Dhokebaaz Shayari In Hindi

ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ,
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ.

उस फील्ड के पक्के खिलाड़ी निकले तुम,
जहा जज्बात से खेला जाता है.

आज कल तुम मुझसे रूठे रूठे,
रहने लगे हो, लगता है मुलाकात,
किसी और से करने लगे हो.

Dhokebaaz Shayari 2 Line

Dhokebaaz Shayari 2 Line

ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत.

एक खेल लोगो को बहुत भा रहा है,
किसी के जज्बातों से खेलना.

Dhokebaaz Shayari 2 Line

धुंआ ही धुंआ है ज़माने में आज,
छुप गयी वफ़ा और बढ़ गये हैं धोखेबाज.

कितनी मिन्नतो के बाद भी वो जुदा हो गए,
जब बात साड़ी तक आई तो वो बेवफा हो गए.

Dhokebaaz Shayari 2 Line

भरोसा कैसे करूं दोस्तों के एतबार पर,
अपने दोस्त धोखा देते हैं, जिंदगी की मार पर.

धोखा भी बादाम की तरह है,
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है.

Dhokebaaz Shayari 2 Line

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था.

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये.

जब तुमसे मुझे धोखा मिला तो ये,
एहसास हुआ तुम कलाकार भी कमाल के हो.

Dhokebaaz Shayari Dosti

Dhokebaaz Shayari Dosti

मैंने दोस्ती पर विश्वास रखना छोड़ दिया है,
जब से दोस्तों ने बुरे समय में धोखा दिया है.

दोस्ती कर के भी हम अकेले हैं,
इस दुनिया में धोखेबाजों के मेले हैं.

Dhokebaaz Shayari Dosti

दोस्त भी दुश्मनी करके कमाल करने लगे हैं,
धोखेबाजों की अब वो मिसाल बनने लगे हैं.

जान छिड़कने वाले दोस्तों को जब मिलता है मौका,
मतलब निकालने के लिए वो भी दे देते हैं धोखा.

Dhokebaaz Shayari Dosti

अब तो दोस्त भी नहीं किसी एतबार के काबिल,
पक्की दोस्ती भी तोड़ देते हैं झूठे प्यार की खातिर.

मुझे लगा की कोई दोस्त साथ नहीं छोड़ता है,
नहीं पता था कि दगा देने वाला वक्त पर मुंह मोड़ता है.

Dhokebaaz Shayari Dosti

फितरत है कुछ दोस्तों की या मजबूरी है,
सबको धोखा देना उनके लिए बहुत जरूरी है.

दोस्त शामिल होने लगे हैं दूसरों की चाल में,
दगा करके फंसा लेते हैं अपनाें को जाल में.

लौट आया मैं अपना सब कुछ लुटा कर,
अपना कहने वाले उन दोस्तों से धोखा खाक.

धोखेबाज दुनिया शायरी

धोखेबाज दुनिया शायरी

धाेखा देकर एक दिन वो मेरा यार बन गया,
खंजर घोपा पीठ पर और वो गद्दार बन गया.

किसी को धोखा देकर मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था.

धोखेबाज दुनिया शायरी

लोग धोखा हमेशा गलत इंसान से खाते हैं,
ओर बदला अच्छे इंसानों से लेते हैं.

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लूटा बैठे.

इंसान सब कुछ भूल जाता है,
सिवाए उन लम्हों के जब उसे अपनों,
की ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे.

धोखेबाज दुनिया शायरी

मैंने दुनिया में सिर्फ एक ही यार बनाया,
उसके लालच ने उसे गद्दार बनाया.

सच्चा इश्क किया है तो अब,
बेवफाई के गीत हम ही गायेंगे,
बेवफाई में तेरा नाम न उठे इसलिए,
हम आंसू लेकर हर शहर में मुस्कुरायेंगे.

धोखेबाज दुनिया शायरी

दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है,
धोखा खा कर बताना बड़ा मुश्किल है.

धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं,
बल्कि खुद को समेटने के लिए हिम्मत चाहिए.

अब हम भी उनकी आखों में खटकने लगे हैं,
धोखा खाकर उनसे अब दर-दर भटकने लगे हैं.

धोखेबाज दुनिया शायरी

धोखाबाजों की बस यही निशानी रह जाती है,
मतलबी हो जाते हैं लोग, यही कहानी रह जाती है.

आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे,
दर्द बताना नहीं आता,
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें,
दर्द छुपाना नहीं आता.

हर बार उनने हमें धोखा दिया है,
गलती उनकी नहीं क्योंकि,
हमने ही उन्हें मौका दिया है.

FAQ – Dhokebaaz Shayari In Hindi

1. Dhokebaaz Shayari In Hindi क्या है?

यह शायरियां उन लोगों के लिए होती हैं जो किसी के धोखे का शिकार हुए हैं। यह अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने का एक तरीका है।

2. Matlabi Rishte Dhoka Shayari कब काम आती है?

जब कोई दोस्त, रिश्तेदार या अपना आपको धोखा दे तो आप Matlabi Rishte Dhoka Shayari के जरिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते हैं।

3. विश्वासघात धोखेबाज शायरी किसके लिए होती है?

यह उन लोगों के लिए होती है जिन्हें प्यार, दोस्ती या रिश्तों में धोखा मिला हो। इससे आप अपनी भावनाओं को खुलकर बयान कर सकते हैं।

4. क्या मैं इन शायरियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकता हूँ?

हां, आप इन्हें व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक पोस्ट या इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं ताकि लोग आपके जज्बातों को समझ सकें।

5. Dhokebaaz Shayari In Hindi कहां मिलेगी?

आप यहां Dhokebaaz Shayari In Hindi का बेहतरीन कलेक्शन पढ़ सकते हैं और अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

जीवन में धोखा मिलना एक कड़वा सच है, लेकिन इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना ही सही रास्ता होता है। Dhokebaaz Shayari In Hindi के जरिए आप अपने जज्बातों को शब्दों में बयां कर सकते हैं और धोखेबाज लोगों को उनके किए का एहसास दिला सकते हैं।

Matlabi Rishte Dhoka Shayari और विश्वासघात धोखेबाज शायरी उन लोगों के लिए एक जरिया हो सकती हैं जो रिश्तों में मिले धोखे से आहत हैं। हालांकि, सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप ऐसे लोगों से दूरी बनाएं और अपने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखें।

अगर आपको भी किसी ने धोखा दिया है, तो इन शायरियों को पढ़ें, शेयर करें और अपनी भावनाओं को जाहिर करें, लेकिन साथ ही खुद को मजबूत बनाकर आगे बढ़ने का हौसला भी रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button