Best Izhaar Shayari In Hindi | 70+ इज़हार शायरी हिन्दी
Izhaar Shayari In Hindi : दोस्तों जब हम किसी से प्यार करते है, तो कई बार ऐसा होता है की हम अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते है, यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते है, और आपको अपने प्यार का इज़हार करना है, तो यहाँ पर आपके लिए सच्चे प्यार का इजहार करने के लिए Pyar Ka Izhaar Shayari Hindi, Izhaar Shayari For Girlfriend/Boyfriend को लेकर आये है, जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड को भेजकर प्यार का इज़हार आसानी से कर पायेगे।
Table of Contents
Best Izhaar Shayari
अगर है इश्क़ सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा,
ज़बाँ से बोलना भी क्या कोई इज़हार होता है.
किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार,
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये.
हमसे फिर प्यार का इज़हार किया है तुमने,
ये तमाशा तो कई बार किया है तुमने.
हमने हमारे इश्क का इजहार यूं किया,
फूलों से तेरा नाम पत्थरों पे लिख दिया.
जो ख़ामोशी न समझे उससे प्यार क्या करना,
और जो समझ ले उससे इजहार क्या करना.
ज़रा धीरे से उठा नकाब ,
मैं भी चांद का दीदार करूं,
भर के तुझे अपनी निगाहों में ,
जी भर के प्यार करूं.
कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो,
ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो.
मसअला ये नहीं कि इश्क़ हुआ है हम को,
मसअला ये है कि इज़हार किया जाना है.
तुम कभी गलतफहमी में रहते हो,
कभी उलझन में रहते हो,
इतनी जगह दी है तुमको दिल में,
वहाँ क्यों नहीं रहते हो.
Izhaar Shayari In Hindi
चांदनी रात के खामोश सितारों की कसम,
दिल में अब तेरे सिवा कोई भी आबाद नहीं.
जो कभी ना बोला,
आज वो बात कहता हूँ,
आज मैं इकरार करता हूँ,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ.
किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार,
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये.
मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.
दिल लुट जाने का इज़हार ज़रूरी तो नही,
ये तमाशा सर-ए-बाजार ज़रूरी तो नहीं.
प्यार तो हर कोई कर लेता है लेकिन आसिफ,
उस का इज़हार भी करने को जिगर लगता है.
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल मे आपके,
एक दिन सुन लीजिये जो कुछ हमारे दिल मे है.
अल्लाह अल्लाह हुस्न की ये पर्दा-दारी देखिए,
भेद जिस ने खोलना चाहा वो दीवाना हुआ.
Izhaar Shayari 2 Line
ये बाहें हमें जब अपनी पनाहों में बुलाती है,
हमें अपनी कसम हम हर सहारा भूल जाते है.
इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है,
पर करूँ क्या अब तबीअत आप पर आई तो है.
ऐसा नहीं कि मैंने मोहब्बत नहीं करी,
इज़हार करने ही कि बस हिम्मत नहीं करी.
मैंने पूछा था कि इज़हार नहीं हो सकता?,
दिल पुकारा, ख़बरदार नहीं हो सकता.
अब तो कर दे इज़हार तू मुझसे प्यार का,
देख अब तो मोहब्बत का महीना भी आ गया.
इश्क़ हमारा चाँद सितारे छू लेगा,
घुटनों पर आकर इज़हार किया हमने.
किस से इज़हार-ए-मुद्दआ कीजे,
आप मिलते नहीं हैं क्या कीजे.
प्यार का इज़हार शायरी हिन्दी
बस मोहब्बत बस मोहब्बत बस मोहब्बत जानेमन.
बाक़ी सब जज़्बात का इज़हार कम कर दीजिए,
तूने जिस बात को इज़हार-ए-मुहब्बत समझा,
बात करने को बस इक बात रखी थी हमने.
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस रब की तरह है,
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते.
कमी है बहुत मुजमे,
ये हम जानते है,
किसी और की नहीं बस,
अपने दिल की मानते है,
I LOVE YOU
अच्छी खासी दोस्ती थी यार हम दोनों के बीच,
एक दिन फिर उसने इज़हारे मुहब्बत कर दिया.
अच्छा करते है वो लोग.
जो मोहब्बत का इज़हार नही करते,
खामोशी से मर जाते है,
मगर किसी को बदनाम नही करते,
हक़ीकत कह नहीं पाती ज़ुबाँ मेरी,
सहमा रहता हूँ मैं वक्त की मार से,
नहीं पढ़ने देता मैं ख़ुद की नज़रें,
डरा रहता हूँ मैं उनके इज़हार से..
है समझना आपको तो शे’र से इज़हार समझें,
बात कहने को भला हम फूल क्यों तोड़ा करेंगे.
आपको यह Izhaar Shayari In Hindi कैसी लगी, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो कृपया कमेंट जरूर करे, आपके लिए इस प्रकार की और भी हिंदी शायरिया आपके लिए लेकर आते रहेगे, इस पोस्ट को WhatsApp, Facebook, Pinterest पर शेयर करना न भूले. धन्यवाद्