Hindi Shayari

Best 100+ Miss You Shayari In Hindi | मिस यू शायरी हिंदी

Miss You Shayari In Hindi – जब कोई अपना हमसे दूर चला जाता है, तो उसकी यादें हर लम्हा हमारे दिल और दिमाग में गूंजती रहती हैं। बीते हुए खूबसूरत पल हमें बार-बार उसी अहसास में ले जाते हैं, जिससे हम कभी बाहर नहीं आना चाहते। चाहें वो आपका सच्चा दोस्त हो, प्रेमी/प्रेमिका, जीवनसाथी या परिवार का कोई सदस्य, जब रिश्तों में दूरियां आ जाती हैं, तो दिल में एक खालीपन महसूस होने लगता है। ऐसे में Miss You Shayari For Love, Heart Touching Miss You Shayari, और Feeling Miss You Shayari आपके एहसास को शब्दों में ढालने का बेहतरीन तरीका बन सकते हैं।

अगर आप किसी अपने को बेहद याद कर रहे हैं और उन्हें यह महसूस कराना चाहते हैं कि उनकी कमी हर पल खल रही है, तो हमारे मिस यू शायरी हिंदी कलेक्शन में आपको सबसे बेहतरीन शायरियां मिलेंगी। इसमें I Miss You Jaan Shayari 2 Line, Emotional Miss You Quotes, Miss You SMS In Hindi, और Miss You Status In Hindi शामिल हैं, जो आपके दिल की गहराइयों को छू लेंगे।

इसके अलावा, अगर आप Missing You Quotes Hindi, Miss You Love Shayari, या Miss You Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं, तो यहाँ आपको हर तरह की शायरी मिलेगी जो आपकी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करेगी। आप इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक पोस्ट या इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाकर अपने जज्बातों को जाहिर कर सकते हैं और अपने खास व्यक्ति तक अपनी भावनाएं पहुंचा सकते हैं।

I Miss You Shayari In Hindi

I Miss You Shayari In Hindi

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो.
Miss you 😊

ना दिन में चैन मिलता है,
रात भी बहुत तडपाती है,
अब कैसे बताऊँ,
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है,
i Miss You 😍

I Miss You Shayari In Hindi

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये.
I Miss You🥰

अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती.
I Really Miss You 😍

I Miss You Shayari In Hindi

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है.

याद आ रही है दिन और रात,
करते थे जब हम आपकी बात,
खुश हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब तेरा साथ.

I Miss You Shayari In Hindi

साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं.

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो.

तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी,
किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में,
गुजार देता हूँ पूरा दिन.

Heart Touching Miss You Shayari

Heart Touching Miss You Shayari

बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे,
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है.

हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे.

Heart Touching Miss You Shayari

आप हमसे दूर क्या हुए ,
आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी.
Miss You 🥰

कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,
जो किसी को याद आने से पहले ,
उन्हें अपनी याद दिलाते हैं.

Heart Touching Miss You Shayari

याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है.

तेरी आरजू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए.

Heart Touching Miss You Shayari

याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से.

शाम से आज साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है.

Miss You Shayari For Love

Miss You Shayari For Love

मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना.

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा.

Miss You Shayari For Love

मेरे हर तरफ सिर्फ तू,
याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू.

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है.

Miss You Shayari For Love

तुम्हारी यादे आजकल मुझे,
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है.

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम,
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम,
जब भी याद करते है उसको,
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम.

Miss You Shayari For Love

सब तो ले गई,
फिर अपने यादों को क्यों छोड़ गई.

यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है.

याद तुम रोज आते हो,
पर जिकर मैं करता नहीं,
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं.

Miss You Shayari for Girlfriend

Miss You Shayari for Girlfriend

तुम मुझे Miss करो या ना करो,
मैं तुम्हें हर वक्त Miss करता हूँ.

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते.
Miss You😍

Miss You Shayari for Girlfriend

तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे.

मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम 🥰 miss you.

Miss You Shayari for Girlfriend

मुहब्बत में कुछ मिले न मिले,
यादें तो जरूर मिलेगी.

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.

Miss You Shayari for Girlfriend

अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे,
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे.
I Miss You 😘

याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में.

मेरी साँसों में तुम हो,
मेरे दिल में तुम हो,
कैसे भुला दूँ तुम को,
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो.
Miss You 🥰

Miss You Shayari for Boyfriend

Miss You Shayari for Boyfriend

हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है.

पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी.

Miss You Shayari for Boyfriend

क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती.
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते.

वफाओं में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,
आपने याद किया है ये खबर तो आए.

Miss You Shayari for Boyfriend

तुम बदल गए इसका गम नहीं,
हम नहीं बदले इसकी ख़ुशी है.
I Miss You 😊

हम आपकी याद में उदास है,
बस आपसे मिलने की आस है,
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो,
अपने लिए तो बस आप ही खास है.

Miss You Shayari for Boyfriend

मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश,
ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो.

जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं.

मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तू है.

Miss You Shayari 2 Line

Miss You Shayari 2 Line

दिन को मैं खुद नहीं सोता,
रात को तुम्हारी यादें मुझे सोने नहीं देती.
I Miss You 😍

यादें अच्छी होनी चाहिए,
बुरी तो पूरी दुनिया है.

Miss You Shayari 2 Line

साल नहीं जन्म लगेगा,
तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में.

लगता है उसके यादों का कर्ज़ है मुझे,
हर रोज़ आसुओं से चुकाना पड़ता है.

हम ज़िंदा है तो याद कर लिया करते है,
नहीं रहेंगे तो कोई याद नहीं करेगा.
I Miss You ☺

Miss You Shayari 2 Line

हम तुम्हारी यादों का सौदा,
किसी चीज के बदले नहीं कर सकते.

ज़िंदगी को सालों से नहीं मैं लम्हों से जीता हूँ,
तुम्हारे बगैर भी मैं तुम्हारे लिए ही जीता हूँ.

उसका चेहरा मेरे ज़हनों में इस कदर बसा है,
मानों किसी ने उसकी तस्वीर बनाई हो.

FAQs – Miss You Shayari In Hindi

1. Miss You Shayari In Hindi क्या होती है?

Miss You Shayari In Hindi उन शायरियों का संग्रह है, जो किसी खास इंसान को याद करने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लिखी जाती हैं।

2. Miss You Shayari For Girlfriend/Boyfriend कब शेयर कर सकते हैं?

जब आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को बहुत मिस कर रहे हों और उन्हें अपनी यादों का अहसास दिलाना चाहते हों, तब आप यह शायरी भेज सकते हैं।

3. Heart Touching Miss You Shayari किसके लिए होती है?

यह शायरी उन लोगों के लिए होती है जो किसी को दिल से याद कर रहे हैं और अपनी भावनाओं को गहराई से व्यक्त करना चाहते हैं।

4. क्या I Miss You Jaan Shayari 2 Line स्टेटस के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है?

हां, आप इन्हें अपने WhatsApp, Facebook या Instagram स्टेटस पर लगा सकते हैं ताकि आपका खास व्यक्ति जान सके कि आप उन्हें कितना याद कर रहे हैं।

5. Miss You Shayari को कहां शेयर कर सकते हैं?

आप इन शायरियों को WhatsApp, Facebook, Instagram, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं या सीधे अपने खास व्यक्ति को भेज सकते हैं।

निष्कर्ष:

जब कोई अपना हमसे दूर चला जाता है, तो उसकी यादें दिल में एक गहरी कसक छोड़ जाती हैं। ऐसे में Miss You Shayari In Hindi हमारे जज्बातों को बयां करने का सबसे बेहतरीन जरिया बन सकती है। चाहे वो Heart Touching Miss You Shayari हो, Emotional Miss You Quotes, या फिर Miss You Status In Hindi, हर शायरी हमारी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करती है।

अगर आप किसी को बेहद याद कर रहे हैं और उन्हें यह जताना चाहते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी आपको तकलीफ दे रही है, तो इन शायरियों का सहारा लें। अपने जज्बातों को शब्दों में ढालकर उन्हें अपने चाहने वालों तक पहुँचाएं, क्योंकि कभी-कभी शब्द वही कह देते हैं, जो दिल कहना चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button