Best Shubh Prabhat Shayari In Hindi | 180+ शुभ प्रभात शायरी
Shubh Prabhat Shayari In Hindi : एक अच्छे दिन की शुरुआत की कामना हर किसी की होती है। सुबह का समय अच्छा हो तो पूरा दिन बेहतर गुज़रता है। एक खुशहाल मन ही अच्छे दिन के नीव रखता है। इसलिए सुबह सुबह आपको अपने मन में अच्छे विचार लाने हैं जिससे आप पुरे दिन तारों ताज़ा रहें। आज आपको यहाँ सुबह के लिए Good Morning Shayari हिंदी में मिलेगी जिसे आप अपने करीबियों को शुभ प्रभात शायरी संदेश भेज सकते हैं। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सुबह अपना फ़ोन चेक करते होंगे। फ़ोन को चेक करने के साथ साथ अगर आप अच्छे विचार पढ़ते हैं तो यह आपके मन को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। तो लीजिये पेश है आपके लिए Shayari हिंदी में जिन्हे आप सुबह सुबह पढ़कर दिन की शुरुआत बेहतर तरीके से कर सकते हैं।
इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट में Best Shubh Prabhat Shayari लेकर आये है, जिसमे Shubh Prabhat Shayari For Lover, Shubh Prabhat Shayari Images का बेहतरीन सग्रह पढने को मिलेगा, जिसे कॉपी करके आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया साथ शेयर कर सकते है।
Table of Contents
Shubh Prabhat Shayari
फुर्सत ही महंगी है वरना सकून तो इतना सस्ता है,
कि चाय की प्याली में मिल जाता है.
सुप्रभात
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ.
खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं,
वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं.
Shubh Prabhat
ज़िन्दगी वही है जो हम आज जी रहे है,
कल जो जियेंगे वो उम्मीद होगी.
शुभ प्रभात
आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है.
शुभ प्रभात
हाथ मे चाय का कप,
और मन मे आपका ख्याल,
हमारी हर सुबह को,
यादगार बना देता है.
सुप्रभात
रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं.
सुप्रभात
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूर्ब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया.
Shubh Prabhat
Shubh Prabhat Shayari Hindi
मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं.
सुप्रभात
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे.
खुशियां भी चली आती है मेरे पास,
जब सुबह होती है मेरी आपके साथ.
सुप्रभात
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है.
संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है,
सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है.
सुप्रभात
हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये.
उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी,
कितनी बार कहा हैं सुबह-सुबह याद आया ना करो.
शुभ प्रभात
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आंख खुलते ही आपकी याद होती है
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है.
सुप्रभात
Shubh Prabhat Love Shayari
वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई
Shubh Prabhat
नई सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरण मे हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा.
हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है.
शुभ प्रभात
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.
तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं,
तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं.
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिल हर पल आपके लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियाँ आपके पास हो.
सुबह में जब मेरी तुमसे बात होती हैं,
यादों में मेरी तुमसे मुलाकत होती है.
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने.
सुप्रभात शायरी दो लाइन
जिस सुबह में तुम नहीं,
वो रात से कम नहीं.
तुम मेरी ज़िंदगी में सुबह की चाय की प्याली हो,
और उस चाय को बनाने वाली मेरी घरवाली हो.
सुबह शाम मैं तेरी चाहत करू,
तुझसे न कभी कोई शिकायत करू.
तुझसे न कभी कोई मैं शिकायत करता हु,
आँख खुलते ही हर सुबह तुझे याद करता हु.
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
मेरे होठो पे तेरी खुशियों की फरियाद होती है.
ये हवा तू तो मेरे प्यार के पास जाती होगी,
जरा छू के देख उसे क्या उसको मेरी याद आती होगी.
अब जाग भी जाओ नया सवेरा तुम्हे ढूंढ रही है,
अलार्म की जगह पंछियों की आवाजें गूंज रही है.
दौलत और शोहरत से रिश्ता नही है मेरा,
बस हर सुबह चाहिए मुझे साथ तेरा.
- यह भी पढ़े:-
- Good morning shayari for Girlfriend
- Love Shayari In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- Tareef Shayari In Hindi
दोस्तों आपको यह Shubh Prabhat Shayari In Hindi कैसी लगी, यदि आप कोई सुझाव या शिकायत है तो कमेंट करके बताएं, हम आपकी जरुर मद्दद करेगे, इस पोस्ट को Facebook, Pinterest, WhatsApp, पर शेयर करना न भूले. धन्यवाद्