132+ Good morning shayari for Girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
Good morning shayari for girlfriend : दोस्तों अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए के लिए गुड मॉर्निंग शायरी खोज रहे है तो आप सही जगह आये है, यह पर gm shayari for gf, सुप्रभात शायरी, image, photo, status, गुड मॉर्निंग शायरी गर्लफ्रेंड के लिए शायरिया मिल जायेगी, इन शायरी को आप Copy करके अपनी Girlfriend को Sms कर सकते है.
Table of Contents
Good Morning Shayari For girlfriend
दिखती तो नहीं हो तुम मुझे दिन भर,
जब भी दिखती हो सवेरा हो जाता है.
चाँद दीखता है वहाँ,
जहा अँधेरी रात होती है,
और फूल खिलता है वहाँ,
जहां सुबह तू मेरे साथ होती है.
दीवाना हू मै तेरा,
बस तेरा ही रहना चाहता हु,
तुझसे सवेरे सवेरे मिलके,
बस एक गुड मॉर्निंग बोलना चाहता हु.
सवेरा क्या हुआ आप बाहर निकले,
आप को देख के हम पिघल क्या गए,
हम तो आपके प्यार में शायर निकले.
तुझे याद करते करते,
रात भर सो न पाया मैं,
अँधेरी रात तो ढल गयी,
सवेरे तुझे मिलने के इंतज़ार में.
ये रात क्या हुई आप जल्दी सो गए,
जल्दी उठ के हमें सवेरे सवेरे,
गुड मॉर्निंग कहने के लिए.
तेरे साथ बसाऊंगा अपना बसेरा
तेरे साथ देखूंगा हर दिन सवेरा
Good Morning Jaan
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है
हो जाएँ आप भी इनमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए.
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये
आप का हर पल शादाब हो जाये
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें
आप का भी नाम उन में शुमार हो जाये
Good Morning SweetHeart
फूलों की कलियां बरसात में भीग रही है
मौसम सुहाना है ताज़गी जगा रही है
सोने का समय अब खतम हुआ
एक नई सुबह आपको पुकार रही है
Good Morning My ❤️ Love
ख्वाहिश है हर सुबह उठाए आपको
अपने सीने से प्यार से लगाए आपको
कोई कसर बाकी न रहे सुबह की
अपनी मोहब्बत में इतना डुबाए आपको.
Good Morning Love Shayari For Girlfriend
मौसम की बहाकर अच्छी हो,
फूलो की कालिया कच्ची हो,
रब से मेरी अब एक ही दुआ है,
मेरे यार की हर एक सुबह अच्छी हो.
नयी सी सुबह और नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा,
और खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये नया सवेरा.
रात गुजरी फिर महकती हुई सुबह आई,
दिल धड़का तो फिर आपकी याद आई,
हमारी आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई.
हवाओ के हाथों एक अरमान भेजा है,
रौशनी के जरिये एक पैगाम भेजा है,
अगर फुरसत मिले तो काबुल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है.
रात की चांदनी से माँगता हु एक सवेरा,
फूलों की चमक से माँगता हु रंग गहरा,
दौलत और शोहरत से ताल्लुख़ नही है मेरा,
मुझे तो बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा.
Good Morning Romantic Shayari For Girlfriend
वादा किया है तो उन्हें हम निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर आपके करीब आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को हम फूलो से सजाएंगे.
यादो के भवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
सुबह जब भी याद करे आप अपनो को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो.
उठ कर देखिये सुबह का नजारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम नही है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
कुबूल हो आपको सलाम-ऐ-सुबह हमारा.
आप नही होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते.
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है हमे आपकी तो,
आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.
Good Morning Shayari Girlfriend 2 Line
थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना,
थोड़ा बाहो में झुलाना,
कुछ इस तरह से रोज सुबह,
आप हमे जगाना.
कभी साँस भी लेने दिया करो
सुबह होते ही तुम याद आ जाते हो.
खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान.
तुझसे न कभी कोई मैं शिकायत करता हु,
आँख खुलते ही हर सुबह तुझे याद करता हु.
सुबह शाम मैं तेरी चाहत करू,
तुझसे न कभी कोई शिकायत करू.
ये हवा तू तो मेरे प्यार के पास जाती होगी,
जरा छू के देख उसे क्या उसको मेरी याद आती होगी.
- यह भी जरुर पढ़े –
- Sad Shayari Life
- Love shayari
- Bewafa Shayari
- Attitude Shayari
Final Words On Good Morning Shayari For Girlfriend
आपको हमारी पोस्ट Good morning shayari for girlfriend कैसी लगी। कृपया कमेंट करके बताएं और इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, पर शेयर करना ना भूले। हम इस प्रकार की और भी शायरियां आपके लिए लेकर आते रहेंगे.