Best Tareef Shayari In Hindi | 110+ तारीफ शायरी हिंदी
Tareef Shayari In Hindi : दोस्तों जब हमे कोई अच्छा या बहुत सुंदर लगता है तो अक्सर हम उनकी तारीफ करते है, तारीफ सच्ची हो या झूठी जब भी हम किसी की तारीफ करते है तो उसे बहुत अच्छा लगेगा, क्योकि हर कोई अपनी तारीफ़ सुनना बहुत पसंद करता है, जब हम किसी अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड की तारीफ करते है तो रिश्ते मजबूत होते है.
इसलिए आपके लिए Tareef Shayari In Hindi लाये है, जिसमे आपको Tareef Shayari For Girlfriend/Boyfriend के साथ- साथ Tareef Shayari Image का बेहतरीन सग्रहण मिलेगा, जिसे आप अपने Gf/Bf को तारीफ शायरी को कॉपी भेज सकते है ।
Table of Contents
Best Tareef Shayari Hindi
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ,
इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम.
मत मुस्कुराओ इतना..
कि फूलों को खबर लग जाए,
कि करे वो तुम्हारी तारीफ,
और तुम्हें नजर लग जाएँ.
खूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,
मोहब्बत है इसलिए खूबसूरत लगती हो.
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर,
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए.
तू बेमिसाल है तेरी क्या मिसाल दूं,
आसमां से आई है, यही कह के टाल दूं.
खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे मिलते हैं जिनसे,
कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है.
देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है.
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें सना है,
वो आँखों से अपना बना लेते है.
अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में मेरे हमदम,
अलफाज कम पड़ जाते है तेरी मासूमियत देखकर.
Tarif Shayari in Hindi
रात भर करता रहा तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया.
तू भी मेरे दिल के Library की वो डायरी है,
जिसे हम पढ़ना कम और देखना,
ज्यादा पसंद करता है.
और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने,
उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे.
तुम्हे देख के ऐसा लगा,
चाँद को जमीन पर देख लिया,
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम,
हमने कयामत को देख लिया.
तारीफ क्या करू में तुम्हारी क्यूंकि,
तुम्हीं एक तारीफ हो.
रोज इक ताजा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है.
ढाया है खुदा ने जुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क देकर.
बेवफाई की तारीफ मैं क्या करूं,
वो जहर भी हमें किस्तों में देते रहे.
Khubsurti Ki Tareef Shayari
ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है,
उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है.
अल्फाज खुशी दे रहे थे मुझे और,
वो मेरे इश्क की तारीफ कर रही थी.
देख कर तेरी आँखो को मदहोश मैं हो जाता हूँ,
तेरी तारीफ किये बिना मैं रह नहीं पाता हूँ.
यह तेरा हुस्न और ये अदाएं तेरी,
मार जाते हैं इन्हें देख मुहल्ले के सारे आशिक,
उतर आते है.
मेरे दिल के धड़कनों की वो जरूरत सी है,
तितलियों सी नाजुक परियों जैसी खूबसूरत सी है.
उसने महबूब की तारीफ कुछ इस कदर की,
रात भर आसमान में चाँद भी दिखाई न दी.
तेरे हुस्न का दीवाना तो हर कोई होगा,
लेकिन मेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं होगी.
कैसी थी वो रात कुछ कह सकता नहीं मैं,
चाहूँ कहना तो बयां कर सकता नहीं मैं.
लोग मेरी शायरी की तारीफ कर रहे है,
लगता है दर्द अच्छा लिखने लगी हूं मैं.
Tareef Karne ki Shayari
अजब तेरी है ऐ महबूब सूरत,
नजर से गिर गए सब खूबसूरत.
नींद से क्या शिकवा करूं मैं जो रात भर आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है जो रात भर सोने नही देता.
ख्वाहिश ये नहीं की मेरी तारीफ हर कोई करे,
बस कोशिश ये है की मुझे कोई बुरा न कहे.
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ,
मेरी नजरों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो.
चांद को बहुत गुरूर था उसकी खूबसूरती पर,
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर दिखा कर.
मासूम सी सूरत तेरी दिल में उतर जाती है,
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे,
तू मुझे हर जगह नजर आती है.
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम,
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में.
मुझे देखकर शर्म से नजरें चुरा लेती है वो,
उसे बेवफा न समझ लूं इसलिए,
चेहरे से जुल्फों को हटा जरा सा मुस्कुरा देती है वो.
रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,
उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया.
तुम्हारे गालों पर एक तिल का पहरा भी जरूरी है,
डर है की इस चहरे को किसी की नजर न लग जाए.
- यह भी पढ़े :
- Mohabbat Shayari in Hindi
- I Love You Shayari in Hindi
- Yaad Shayari in Hindi
- Romantic Shayari In Hindi
दोस्तों आपको हमारी Tareef Shayari In Hindi कैसी लगी, कृपया कमेंट करके जरूर बताएं, और इस पोस्ट को सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले, धन्यवाद्