Best Love Shayari In Hindi | 200+ लव शायरी हिंदी में
Love Shayari In Hindi : प्यार एक खुबसूरत एहसास है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. प्यार होने पर बस उसकी एक झलक देखने के लिए दिल बेकरार रहता है, न भूख लगती है, ना नीद आती है, बस इंसान उसके खयालो में खोया रहता है, और जुबान पे बस उसका ही नाम रहता है.
दोस्तों यदि आप भी किसी से प्यार करते है, और उसे अपनी दिल की बात को शायरी के रूप में कहना चाहते है, तो यहाँ पर प्यार की बेहतरीन शायरिया जैसे- Love Romantic Shayari in Hindi, Love Shayari for Girlfriend/Boyfriend, Love Shayari Images मिल जाएगी, आपको यह Romantic Love Shayari बहुत पसंद आएगी।
Table of Contents
Best Love Shayari
बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म.

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं.

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है.

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी.

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता.

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है.

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे.

अब न हम तुझे खोएंगे
अब न तेरी याद में रोयेंगे
अब तो बस हम यही कहेंगे
अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे.

हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही.
Love Shayari In Hindi
कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता, अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता.

बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी..

लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है.

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं.
Romantic Love Shayari Hindi
कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है.
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी,
क्या इत्तेफाक होता है,
प्यार में उम्र नही होती पर,
हर उम्र में प्यार होता है.

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है,
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको.

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत ही ना रहे.
प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे.

ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,
अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.
बहती हवाओं से आवाज आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे तेरे दिल में प्यार इतना की,
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी.
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई.
सौ बार तलाश किया हमने,
खुद को खुद में..
एक तेरे सिवा, कुछ नही..
मिला मुझको, मुझ में.
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का.
दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ,
इस कदर रखते हैं.
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा.
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं.
New Love Shayari In Hindi

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना.

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही.

जब किसी की रूह में उतर जाता है,
मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं,
लेकिन किसी और के अंदर.

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं.

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है.
Latest Love Shayari 2024

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी!

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की,
तू मेरे कहीँ आस पास है!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको!

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न
वही खूबसूरत तमाम होता है!

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!
Beautiful Love Shayari In Hindi

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है!

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है!

कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में,
इस कदर उतर जाते हैं,
जब उन्हें दिल से निकालो तो,
जान निकल जाती है!

बचाओ लाख दिल को लेकिन,
मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं,
ये शरारत हो ही जाती है!

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ,
बस यही है मेरी ख्वाइश!
Love Shayari for GF

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं!

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये!

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही!

जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा!

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जाये!

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं!
Super Love Shayari Hindi
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है.
ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो.

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.
कर सितम कितने भी मुझ पर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी.

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है.
दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे.
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना.
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला,
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ,
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए,
मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए.

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में.
True Love Shayari Status

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता.
नज़ाकत तुम में है,
इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है,
कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है, तुम में है.
नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम.
इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है,
ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है.
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं.

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए.
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है,
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है,
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे,
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो.
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है.
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता.
लव शायरी हिंदी में

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना.
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम.

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम.
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो.

नशा था तेरे प्यार का जिसमे,
हम खो गए, हमें भी नही,
पता चला कब हम तेरे हो गए.
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है.
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं.
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है.
जहां से तेरा दिल चाहे,
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले,
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा.
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और,
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है,
छोटी सी जिन्दगी मेरी.
- यह भी पढ़ें :–
- Kismat Shayari In Hindi
- Romantic Shayari In Hindi
- Bewafa Shayari in Hindi
- Attitude Shayari In Hindi
आपको हमारी पोस्ट Love Shayari In Hindi कैसी लगी। कृपया कमेंट करके बताएं और इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, पर शेयर करना ना भूले। हम इस प्रकार की और भी शायरियां आपके लिए लेकर आते रहेंगे.
I’m sure this article is written by one of most experienced and versatile blogger. Glad to visit this page as there is so much to learn from here.
Wow awesome shayari I like it thanks for sharing
Thanks For Sharing The Amazing RomanticLove Shayari. it is very Beautiful.
Nice shyari
Beautiful written, glad to read this amazing shayari. keep sharing such collection
Wow, this post really touched my heart! The words are so beautifully written and convey such deep emotions. I can relate to the feeling of never wanting to be away from someone you love. Thank you for sharing this wonderful piece of poetry with us!