350+ Love Shayari | लव शायरी हिंदी में
Love Shayari : We are sharing the latest collection of Love Shayari In Hindi with Images. Find the best Love Shayari, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend, हिंदी लव शायरी, True Love Shayari, love shayari image, Quotes, Photos, Status, Messages, on our blog. Feel free to Download and share them on Facebook, Instagram, WhatsApp.
Love Shayari

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं.

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है.

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता.

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है.

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे.

अब न हम तुझे खोएंगे
अब न तेरी याद में रोयेंगे
अब तो बस हम यही कहेंगे
अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे.

हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही.
Love Shayari In Hindi

कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता, अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्यों कि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता.

बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी..

लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,
अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है.

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी.

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं.
New Love Shayari

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना.

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही, लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही.

जब किसी की रूह में उतर जाता है,
मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं,
लेकिन किसी और के अंदर.

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं.

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है.
Latest Love Shayari 2023

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है!

आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी!

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की,
तू मेरे कहीँ आस पास है!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको!

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न
वही खूबसूरत तमाम होता है!

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!
Beautiful Love Shayari

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है!

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है!

कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में,
इस कदर उतर जाते हैं,
जब उन्हें दिल से निकालो तो,
जान निकल जाती है!

बचाओ लाख दिल को लेकिन,
मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं,
ये शरारत हो ही जाती है!

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ,
बस यही है मेरी ख्वाइश!
Love Shayari for GF

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं!

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये!

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही!

जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा!

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जाये!

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं!
- यह भी पढ़ें :–
- Kismat Shayari In Hindi
- Romantic Shayari In Hindi
- Bewafa Shayari in Hindi
- Attitude Shayari In Hindi
आपको हमारी पोस्ट Love Shayari In Hindi कैसी लगी। कृपया कमेंट करके बताएं और इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, पर शेयर करना ना भूले। हम इस प्रकार की और भी शायरियां आपके लिए लेकर आते रहेंगे.9