125+ Heart Touching Love Shayari in Hindi | हार्ट टचिंग शायरी
आज की पोस्ट में Heart Touching Love Shayari In Hindi बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन आपके लिए लाये हैं हार्ट टचिंग शायरी जो आपके दिल को छु जाएगी, और आपको यह पोस्ट Heart Touching Love Shayari बहुत पसंद आने वाली हैं यदि आप अपने Girlfriend/Boyfriend को Heart Touching Love Shayari भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हो यहाँ आपको बेहतरीन Best Heart Touching Love Shayari पोस्ट की हैं, जिन्हें आप Copy करके Gf/Bf को भेज सकते हैं।
Heart Touching Love Shayari
दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं.
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी.
हिसाब किताब न पूंछ ए जिन्दगी,
जब तूने भी सितम न गिने तो,
हमने भी जख्म न गिने.
भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे.
जब मिलो किसी से तो
जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर
सीने से लगाने वाले.
मेरा ❤️ दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है.
तकिये के नीचे दबाकर रखे है,
तुम्हारे ख्याल बेपनाह
इश्क और बहुत सारे साल.
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती.
ये वादा है हमारा हमे जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही सुरु और तुझ पे ही खत्म होगी.
Heart Touching Love Shayari in Hindi
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम.
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है.
याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं,
आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं,
नींद तो आती नही आँखो में,
लेकिन ख्वाब में आप आओगे
सोचकर सो जाते हैं.
अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही.
तेरी चाहत में दिल मजबूर हो गया,
बेवफाई दूर करके ये,
हमेशा के लिए तेरा हो गया.
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू.
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है.
जब भी बारिश आती हैं,
ख्यालों में तुम आते हो,
हवा बनकर तुम प्यारी सी,
दिल की धड़कन बन जाते हो.
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है,
इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है.
Best Heart Touching Love Shayari
मेरा दिल तो हर पल धड़कता था,
तेरी यादों में हर पल तड़पता था.
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमे देखने से.
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी.
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.
कितना दिलचस्प है मोहब्बत का यह सफर,
दिल ही दरिया है और दिल ही किनारा है.
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज,
वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है.
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना,
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो.
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली.
मैंने जब खुदा से कहा,
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे.
दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,
तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे.
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है.
Heart Touching Love Shayari 2 Line
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता हूँ.
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम.
मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए.
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ.
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं,
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं.
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया.
आपको हमारी यह पोस्ट Heart Touching Love Shayari in Hindi कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं, हार्ट टचिंग शायरी को Facebook, Pinterest, WhatsApp पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद!