Love Shayari

First Love Shayari In Hindi | 150+ पहले प्यार की शायरी

First Love Shayari In Hindi : दोस्तों जब हमें किसी से पहली पहली बार प्यार होता है तो उसके साथ रहने और ढेर सारी बातें करने में जो खुशी मिलती है और कहीं नहीं मिलती, अपनी Gf/Bf के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, और उसे फर्स्ट लव शायरी भेजना चाहते हैं, तो आज की पोस्ट में पहले प्यार की शायरी, First Love Shayari For Girlfriend/Boyfriend, Image, को लेकर आए हैं. जिसे आप कॉपी करके Girlfriend/Boyfriend भेज सकते हैं।

First Love Shayari

First Love Shayari
First Love Shayari Image

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत,
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे.
उसे मोहब्बत कहते हैं.

 

First love shayari image

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है,
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे,
खातिर मुझसे रूठ जाता है.

 

तुम्हारा पहला इश्क होने का
मुझे बेहद गुरूर था,
लेकिन मलाल भी
अब बराबरी का है.

 

First love shayari photo

प्यार में सिर्फ खुशी के रिश्ते नही होते,
इसमे हिस्सा गम का भी होता है,
ये लफ्ज़ो के मोहताज नही होते,
लेकिन प्यार में कभी समझोता भी होता है.

 

वो प्यार से ज्यादा
रिश्ते की इज्ज़त करती थी,
इतनी खूबसरत मोहब्बत कोई
केसे कर सकता हैं.

 

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.

 

First love shayari image, पहले प्यार की शायरी,

कर्ज़दार हूँ मैं उस महफ़िल का
जिस महफ़िल मैं तेरा
पहला दीदार हुआ था.

 

Best First love shayari
First Love Shayari Photo

उन्हें फरिश्तों में गिना जाता है,
जिनका पहला प्यार
मुकम्मल हो जाता हैं.

 

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी अब है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम.

 

First love shayari image, पहले प्यार की शायरी,

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे,
जब से तुझे पाया, यकीन भी हो गया.

 

तू मेरी जरुरत और मेरी आदात है,
मेरी तो रब से बस यही चाहत है,
पुकार के तेरा नाम जमाने को बोल दू,
तू ही मेरी चाहत और मेरी मोहब्बत है.

 

First Love Shayari In Hindi

First Love Shayari In Hindi

सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम.

 

खयालो में तेरे मैं हर वक़्त खो जाता हु,
राते बीत जाती है पर सो नही पाता हु,
काश तू मेरे पास चली आती,
सपनो में कहा दिल की बात कह पाता हु.

 

First love shayari In hindi image
First Love shayari Hindi

तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे.

 

बदलना आता नहीं मुझे मौसम की तरह,
मैं हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करता हूँ,
तुम समझ न सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.

 

First love shayari Hindi

हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती हैं,
मगर तुम हो के हमे “बे हद” अच्छे लगते हो.

 

ये कम्बख्त प्यार भी अजीब है,
इंसाँन को जीना सीखा देती है,
और एक अनजान अजनबी से,
मोहब्बत करना शिखा देती है.

 

First love shayari in hindi Images, फर्स्ट लव शायरी in Hindi,

हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए,
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए.

 

लोग पूछते हैं की तुम इतने खामोश क्यों हो,
अपनी मोहब्बत का इज़हार क्यों नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नहीं करते.

 

चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
उदास न हो ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.

 

First love shayari Hindi photo
First love shayari Hindi photo

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, और कुछ.

 

ख़याल जब भी आया तो आपका आया,
आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया,
सोचा कि याद करलू खुदा को पल दो पल,
पर जब भी होंठ खुले तो नाम आपका आया.

 

First love shayari Hindi photo, पहले प्यार की शायरी,

तुझको अपना दिल दे बैठा हू,
प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू,
इस धड़कते दिल की कसम,
तुझ पे अपनी जान दे बैठा हू.

 

Best First Love Shayari Gf/Bf

Best First Love Shayari Gf/Bf

तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में मिल जायेंगे.

 

Best First Love Shayari For gf
Best First Love Shayari For gf

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं,
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरे हाथ मैं.

 

तेरे खातिर मैं बादल बनके उतरता,
अगर तू आसमान का सितारा होता,
हर शख्स तुझे पाने की चाह में होता,
पर तुझे छूने का हक सिर्फ हमारा होता.

 

Best First Love Shayari Gf/Bf image

तुझको अपना दिल दे बैठा हू,
प्यार का इन्तेहान दे बैठा हू,
इस धड़कते दिल की कसम,
तुझ पे अपनी जान दे बैठा हू.

 

ख्वाबो में उनका चेहरा दिखाई देता है,
हमे हरपल उनका पुकार सुनाई देता है,
ये इश्क करना कोई आसान काम नही,
उनका एक बून्द आंसू भी मायूस कर देता है.

 

Best First Love Shayari Gf/Bf PHOTO

पहली नजर में मुझे
उससे प्यार हो गया,
वो अजनबी मेरे लिए
बहुत खास हो गया.

 

खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने,
तुझे क्या पता कितना याद किया है मैंने,
काश सुन सके तू धड़कन मेरी,
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने.

 

First Love Shayari For Girlfriend

First love shayari For girlfriend

दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब हम जैसे दिलवाले नहीँ होते.

 

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.

 

First Love Shayari For Girlfriend image
First Love Shayari For Girlfriend

कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो तुम..
पर मैं जानता हूँ..
असली निखार मेरी तारीफ से ही आता है.

 

आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे.

 

First love shayari For girlfriend photo

अंग्रेजी की किताब बन गए हो तुम,
पसंद तो बहुत आते हो पर समझ नहीं आते.

 

लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे.

 

First love shayari For girlfriend Images

क्या पता था, मोहब्बत हो जायेगी तुमसे,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.

 

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देंगे हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देंगे.

 

First Love Shayari 2 Line

First Love Shayari 2 Line

पहला प्यार साथ रहे ना रहे,
याद हमेशा रहता है.

 

जिन्हें पाकर हम खुद को भी भूल गये,
क्या हमको भी उनकी आँखों ने ढूंढा होगा.

 

First love shayari 2 line photo
2 line First Love Shayari

मेरे दिल में मेरा पहला प्यार हैं,
रगों में भरा उनका संस्कार हैं.

 

2 line First love Shayari in hindi

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे,
जब से तुझे पाया, यकीन भी हो गया.

 

2 line First love shayari

मेरी पहली ख्वाइश से हो तुम,
मेरा पहला प्यार हो तुम.

 

2 line First love Shayari image

पहले प्यार की पहली नज़र
कोई कैसे भूले उम्र भर.

 

दोस्तों आपको हमारी First Love Shayari In Hindi ( पहले प्यार की शायरी) कैसी लगी, कृपया comment करके जरूर बताएं, हम इस प्रकार फर्स्ट लव शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आते रहेंगे, धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *