Love Shayari

120+ One Side Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी

One Side Love Shayari in Hindi : दोस्तों जब हम किसी से दिल से बेपनाह मोहब्बत करते है, और सामने वाले को पता नही होता की हम उनसे प्यार करते है, उसे हम इसे हम One Side Love यानी ( एक तरफा प्यार ) कहते हैं,  जब हम किसी से प्यार करते है तो उसे बता देना चाहिए की हम उनसे बेपनाह मोहब्बत करते हैं, यदि आप उन्हें नहीं बतायेगे तो उसे कैसे पता लगेगा की आप उनसे प्यार करते है, हमे यह नहीं सोचना चाहिए की सामने वाला भी आपसे प्यार करता है या नहीं आपको बस यह बताना है की आप उनसे बहुँत प्यार करते है,

आपकी प्यार की भावनाओं उन तक पहुचाने के लिए इस पोस्ट में Best One Sided Love Shayari यानी एक तरफा प्यार शायरी का कलेक्शन लेकर आये हैं । जिसमे हमने One Side Love Shayari Images, One Side Love Shayari in Hindi, One Side Love Shayari 2 Line, शायरी का बेहतरीन सग्रहण जो आपको बहुत पसंद आएगा।

Best One Side Love Shayari

One Side Love Shayari Image

“इश्क़ एक तरफा हो तो सामने
वाले की यादें ही सब कुछ होती है.

 

“मुझे ये यकीं है तुम्हारी
ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी.

 

One Side Love Shayari in Hindi

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके.

 

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.

 

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,
इसी बात से मैं परेशान हूँ.

 

बड़े सुकून से वो रहता है
आज कल मेरे बिना
लगता है जैसे सदियों से
उसके उपर बोझ थे हम.

 

Best One Side Love Shayari

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए.

 

बस तुम कोई उम्मीद
दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं
सारी उम्र कर लूँगा.

 

One Side Love Shayari in Hindi

One Side Love Shayari in Hindi photo

अजीब सा इश्क़ है मेरा,
वो इस दुनिया में होकर भी,
मेरी दुनिया में नहीं.

 

One Side Love Shayari Hindi

जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.

 

मैं भूलने चला था खुद को,
भूलते-भूलते तुझसे एकतरफ़ा
प्यार करना सीख गया.

 

One Side Love Shayari in Hindi image

किसने कहा मोहब्बत सच हो
तो मुकम्मल जरूर होती है,
इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था.

 

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा.

 

one side love shayari in hindi photo

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर,
मोहब्बत में जख्मी हो गया.

 

यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे.

 

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ.

 

अगर मोहब्बत उनसे न मिले,
जिसे आप चाहते हैं,
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना,
जो आपको चाहते हैं.

 

एक तरफा प्यार शायरी

one side love shayari in hindi images

दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,
तुझे सिर्फ वो चाहिए जो तेरा हो नही सकता.

 

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है.

 

बड़े अदब से उन्होंने मुझे
इश्क़ में इंकार किया,
कहा के मुझसे अच्छी
और मिल जायेगी.

 

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा,
तुझे सोचता है शरारत कि तरह .

 

एक तरफा प्यार शायरी

यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है,
दिल तेरा हो चुका है,
क्या तुझे इस बात की खबर है.

 

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ.

 

एक खता हम दिन-रात किया करते है,
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है.

 

एक तरफा प्यार शायरी फोटो

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है.

 

अब तो तेरी ही गली में दिखता,
मेरा घर-बार मुझे,
बस कहने की हिम्मत नहीं है,
कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे.

 

दोस्तों आपको हमारी One Side Love Shayari in Hindi कैसी लगी, यदि आपने भी कभी किसी से ONE SIDE LOVE किया है तो comment करके जरूर बताएं, हम इस प्रकार एक तरफा प्यार शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आते रहेंगे, धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *