Hindi Shayari

148+ Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल की शायरी

Broken Heart Shayari in Hindi : दोस्तों आज की पोस्ट में 💔 टूटे दिल की शायरी को लेकर आए हैं, प्यार एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है, जब वही प्यार आपका दिल तोड़ देता है, तो प्यार नाम से ही नफरत हो जाती है, हर इंसान झूठा लगने लगता है, हमें उसे झूठे इंसान को भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए,

लेकिन उसे बुलाना इतना आसान नहीं होता, इसलिए हम Broken Heart Shayari या टूटे दिल की शायरी हिंदी में, Broken Heart Shayari in Hindi, Broken Heart Shayari Image जो उस इंसान को बुलाने में मदद करेगी,

Best Broken Heart Shayari

Broken Heart Shayari

ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा,
तरसना छोड़ दे तड़पना छोड़ दे,
ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा.

 

Broken Heart Shayari image
Broken Heart Shayari image

कभी तुम्हारी जान थे हम,
आज तुम्हारे लिए अनजान है हम.

 

Broken Heart Shayari photo
Broken Heart Shayari

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं.

 

Broken Heart Shayari image, ब्रोकन हार्ट शायरी,
ब्रोकन हार्ट शायरी

किसी शक्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है.

 

तुमने 💔 दिल तोड़ा हमने माफ़ किया,
हमने दिल तोड़ा तुमने रिश्ता ही तोड़ लिया.

 

Broken Heart Shayari image

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते.

 

Broken Heart Shayari image, टूटे दिल की शायरी,

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही.

 

Broken Heart Shayari image

जिसको आज मुझमें हजारों
गलतियां नजर आती हैं.
कभी उसी ने कहा था,
तुम जैसे भी हो मेरे हो.

 

वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर
एक दूसरे को भूल जाते हैं.

 

हे उपर वाले,
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को.

 

Broken Heart Shayari image

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.

Sad Broken Heart Shayari In Hindi

Sad Broken Heart Shayari

हाथ छोड़ कर साथ छोड़ दिया,
पल भर में ही दिल तोड़ दिया.

 

Sad Broken Heart Shayari image
Sad Broken Heart Shayari

खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको.

 

Sad Broken Heart Shayari photo

पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया.

 

Broken Heart Sad Shayari
Broken Heart Sad Shayari

हर तरफ ढूँढा उसे,
अब तो कदमो ने भी हार मान लिया.

 

जो पूछो तुम मैं न बताऊं
ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है
और तो कोई बात नहीं.

 

Sad Broken Heart Shayari image
Sad Broken Heart Shayari Image

एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता.

 

हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया,
चन्द रस्मे निभाने के बाद.

 

एक साँस भी पुरी नहीं होती,
तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि,
हम जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना.

 

Sad Broken Heart Shayari image, Broken Heart Shayari,

उनके सवाल का क्या जवाब दूँ,
जो पूछते है हम उन्हें भूल तो नहीं जायेंगे.

 

Broken Heart Shayari In Hindi

Broken Heart Shayari Hindi

उस टूटे 💔 दिल की खबर कहा थी उन्हें,
जब इंतज़ार ही उन्हें मेरे जाने का था.

 

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम.

 

Broken Heart Shayari Hindi image
Broken Heart Shayari Hindi

उन्हें अब गैरों से फुर्सत नहीं मिलती,
जो कभी मेरे पैरों की आहट से पहचानते थे.

 

उनको मालूम है कि उनके बिना,
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं,
हमको बिछड़-बिछड़ कर.

 

Broken Heart Shayari Hindi Photo

बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से,
लेकिन वो बस इतना समझ ले,
की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर.

 

जरा सी बात पर न छोड़
अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
अपनों को अपना बनाने में.

 

Broken Heart hindi Shayari
Broken Heart hindi Shayari

मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे,
मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिला पाओगे.

 

Broken Heart hindi Shayari image
Broken Heart Hindi Shayari image

इश्क़ में भी छुट्टी चाहिए थी उन्हें,
नजाने इश्क़ को क्या समझ रखा है.

 

Broken Heart Shayari For Girlfriend/Boyfriend

Broken Heart Shayari For Girlfriend/Boyfriend

खुदा कभी किसी पे फिदा न करे,
अगर करे भी तो..
कभी कयामत तक जुदा न करे.

 

दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.

 

Broken Heart Shayari For Gf/Bf
Broken Heart Shayari For Boyfrind

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.

 

अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे.

 

Broken Heart Shayari For Girlfriend

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में.

 

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए.

 

Broken Heart Shayari For Girlfriend/boyfriend image
Broken Heart Shayari For Girlfriend

ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है.

 

हम झुके अपनों को उठाने के लिए,
और अपने झुके हमे गिराने के लिए,
वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने,
ज़िंदगी बिताने के लिए.

 

Broken Heart Shayari For Girlfriend/boyfriend image

मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया,
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे,
💔 दिल को गवारा ना हुआ.

 

जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है.

 

तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम तेरा इंतजार करते रहते है.

 

Broken Heart Shayari For Girlfriend/boyfriend image

ना कोई समझता है,
और ना कोई समझाता है,
सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है.

 

Broken Heart Shayari Hindi For Girlfriend/boyfriend

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ.

 

दोस्तों आपको हमारी Broken Heart Shayari In Hindi कैसी लगी, कृपया कमेंट करके जरूर बताएं, हम इस प्रकार टूटे दिल की शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आते रहेंगे, धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *