Hindi Shayari

Best Sharabi Shayari in Hindi | 130+ शराबी शायरी हिंदी

Sharabi Shayari in Hindi : दोस्तों यदि आप गूगल पर शराबी शायरी खोज रहे है, तो सही पोस्ट पर आये है. जैसे की आप जानते है शराब पीना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है, लेकिन शराब पिने बाले लोग शराबी शायरी को पढना बहुत पसंद करते है, इसलिए हम उनके लिए Sharabi Shayari in Hindi, Sharabi Shayari Status, Images आदि का बेहतरीन सग्रहण लाये है. जिन्हें आप अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।

Best Sharabi Shayari

Best Sharabi Shayari Hindi
Best Sharabi Shayari Hindi

फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाजा खुला रखे.

 

सुना है मोहब्बत कर ली तुमने भी,
अब किधर मिलोगे पागलखाने या मैखान.

 

Sharabi Shayari image, जिंदगी शराबी शायरी,
जिंदगी शराबी शायरी

उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर,
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं.

 

अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा,
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा.

 

Best Sharabi Shayari Image, शराबी शायरी दर्द भरी,
शराबी शायरी दर्द भरी

एक वक्त था जब तेरी आँखों से पी कर जीते थे,
लाख बुरे थे लेकिन शराब कभी नहीं पीते थे.

 

रहता हूँ बहका बहका तो शराबी ना समझना,
कभी किसी की यादें भी बहका दिया करती हैं.

 

Sharabi Shayari photos

कभी देखेंगे ऐ जाम तुझे होठों से लगाकर,
तू मुझमें उतरता है कि मैं तुझमें उतरता हूँ.

 

एक बार टूट जाए दिल तो,
फिर ना किसी से मोहब्बत दुबारा होती है,
जब आए उस बेवफा की याद तो,
फिर जीने का शराब ही सहारा होती है.

 

नशा हम किया करते हैं,
इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं,
कसूर शराब का नहीं उनका है,
जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं.

 

Sharabi Shayari in Hindi

Sharabi Shayari in Hindi, साकी शराब शायरी,
साकी शराब शायरी

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालो में,
जब तक वो न निकले मेरे ख्यालों से.

 

जाम तो यू ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो
या तो पीना भूल जाओगे,
या फिर पी-पी के जीना भूल जाओगे.

 

Sharabi Shayari in Hindi Image

सोचा था कुछ और लेकिन हुआ कुछ और,
इसीलिए ये भुलाने के लिए चले गए शराब की ओर.

 

यादों से सलाम लेता हूँ,
वक्त के हाथ थाम लेता हूँ,
ज़िन्दगी थम जाती है पल भर के लिए,
जब हाथों में शराब-ए-जाम लेता हूँ.

 

Sharabi Shayari Hindi image
Sharabi Shayari Hindi

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूँ हुआ बस यूँ समझ ले,
गमों के बोझ से नशे की बोतल सस्ती लगी.

 

फिर ना पीने की कसम खा लूँगा,
साथ जीने की कसम खा लूँगा,
एक बार अपनी आँखों से पिला दे साकी,
शराफत से जीने की कसम खा लूँगा.

 

Best Sharabi Shayari Status

शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है,
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है.

 

निकलूं अगर मयखाने से तो,
शराबी ना समझना मेरे दोस्त,
मंदिर से निकलता,
हर शख्स भी तो भक्त नहीं होता.

 

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा जाम में क्या गिरा,
बदनाम हो गया देता जब तक अपनी गवाही,
वो खुद शराब हो गया.

 

शराबी शायरी हिंदी में

शराबी शायरी हिंदी

मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी,
उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है.

 

यारो कहा मैं शौख से पीता हूँ ,
गम भुलाने के लिए होश से पीता हूँ ,
मत कहिये मुझसे शराब छोड़ने के लिए ,
शराब पीता हु तभी तो जीता हूँ.

 

शराब शायरी फनी
शराब शायरी फनी

यूँ तो ना थी जन्म से पीने की आदत,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये.

 

शराबी इलजाम शराब को देता है,
आशिक इलजाम शबाब को देता है,
कोई नहीं करता कबूल अपनी भूल,
कांटा भी इलजाम गुलाब को देता है.

 

Sharabi Shayari 2 Line
Sharabi Shayari 2 Line

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी.

 

कुछ तो शराफत सीख ले ए इश्क शराब से,
बोतल पे लिखा तो है मैं जान लेवा हूँ.

 

परदा तो होश वालों से किया जाता है हुजूर
तुम बेनकाब चले आओ हम तो नशे में हैं.

 

बदनाम शराब शायरी
बदनाम शराब शायरी

उम्मीद नहीं है फिर भी जिए जा रहा हूँ,
खाली है बोतल फिर भी पिए जा रहा हूँ,
पता नहीं वो मिलेंगे या नहीं,
इज़हार-ए-मोहब्बत के लिए पिए जा रहा हूँ.

 

हर बार सोचता हूँ
छोड़ दूंगा मैं पीना अब से,
मगर तेरी याद आती है,
और हम मयखाने को चल पड़ते हैं.

 

मजा तो तब ही आये पीने का यारो,
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए.

 

तेरे जाने के बाद जीने की ख्वाइश ना थी,
कमबख्त शराब ने हमें मरने से बचा लिया.

 

जाम पीने का मजा जिंदगी जीने से जादा हैं,
अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मजा क्या हैं.

 

दोस्तों आपको हमारी Sharabi Shayari in Hindi कैसी लगी, यदि आप कोई सुझाव या शिकायत देना चाहते है तो कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपकी जरुर मद्दद करेगे, इस पोस्ट को WhatsApp, Instagram, Facebook शेयर करना न भूले. धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *