120+ Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी
Breakup Shayari in Hindi – प्यार एक बहुत ही खुबसूरत रिश्ता है, लेकिन जब हम किसी से बहुत प्यार करते हो और बह इंसान आपको दोखा दे रहा हो या आपका दिल तोड़ दे तो उस इंसान को कितना दुःख होता है, उस इंसान से बेहतर कोई नहीं जान सकता है, जिसका दिल टुटा हुआ है उसके लिए लाये है, Breakup Shayari in Hindi जिससे दुसरो को अपने दिल का दर्द बया करने में मद्दद मिलेगी, इस पोस्ट में हमने Breakup Shayari, ब्रेकअप शायरी boy/girl, Breakup Status Hindi, Breakup Shayari Image आदि का बेहतरीन सग्रहण है. जिनको आप अपने दोस्तों, Girlfriend/Boyfriend को शेयर कर सकतें हैं ।
Table of Contents
Breakup Shayari
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं.
मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में
जो सबसे बड़ा दुख था मैं
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है.
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया.
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका.
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है.
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना.
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ…
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई.
जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर
उनके लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले.
Breakup Shayari in Hindi
खास हुआ करते थे कभी,
अब खाक हुए फिरते हैं.
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दोलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.
जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी है,
इंसान साथ तभी देता है,
जब वह खुद अकेला होता है.
मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना,
नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना,
नागवार हो रहा है.
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना.
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा.
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम.
उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है
उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है.
Breakup sad shayari
कमाल की मोहब्बत है हमारी
मुकम्मल होने नहीं देती
और भूलना मेरे बस की बात नहीं.
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं.
कोई नहीं है इस जहां में समझने वाला मुझे
एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई.
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है.
पत्थर दिल बना गया उसका छोड़ जाना
अब मैं बिखर भी जाऊं
तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा.
मेरे रूठ जाने पर तेरा ना मनाना
कभी-कभी बहुत तकलीफ देता है.
हर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है.
New Breakup Shayari In Hindi
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है.
ढूंढने से भी नहीं मिलता
अब मेरे अंदर वह शख्स
जो शख्स बेवजह ही हंसता रहता था.
हर किसी से नाराज नहीं होती मैं
पर जिससे होती थी
वो बहुत खास था मेरे लिए.
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं.
दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है.
शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया.
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग.
खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर
आज ही मर जाऊं.
ब्रेकअप शायरी हिंदी
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है.
दुनिया वाले मुझे इस दुनिया से दूर कर दे
ना ही मैं ऑनलाइन आऊंगा
ना ही किसी को याद.
बहुत खुश रहने लगे थे हम
एक शख्स के मिल जाने से
रोज बातें होती थी
आज वह अभी मैं पराया कर दिया.
ढूंढने से भी नहीं मिलता
अब मेरे अंदर वह शख्स
जो शख्स बेवजह ही हंसता रहता था.
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था.
उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से
कि भूलाने के दिन आ गए.
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है.
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया.
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो.
दोस्तों आपको हमारी Breakup Shayari in Hindi कैसी लगी, यदि आपके पास कोई शिकायत या सुझाव है तो comment करके जरूर बताएं, हम इस प्रकार की और भी शायरिया आपके लिए लेकर आते रहेगे, इस पोस्ट को WhatsApp, Facebook, Instagram शेयर करना न भूले. धन्यवाद्