Hindi Shayari

Best Happy Birthday Shayari In Hindi | 200+ जन्मदिन पर शायरी

Happy Birthday Shayari In Hindi : दोस्तों हर इंसान का जन्मदिन साल में एक बार आता है और जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए बहुत खास होता है, क्योकि जन्मदिन बाले दिन बहुत सारे गिफ्ट लोगो का प्यार और आशीर्वाद मिलता है। यदि आप भी किसी दोस्त या अपने चाहने बालो के जन्मदिन पर विशेष तरीके से बधाई देना चाहते हैं तो यहाँ पर जन्मदिन पर शायरी बहुत सी शायरिया मिल जाएगी।

इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट में हैप्पी बर्थडे शायरी लेकर आये है, जिसमे Happy Birthday Shayari In Hindi, Happy Birthday Shayari Image, Happy Birthday Shayari और Status, Quotes का बेहतरीन सग्रह मिलेगा, जिसे कॉपी करके आप अपने दोस्तों, रिश्तेदार, पति/पत्नी, गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को भेजकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है।

Best Happy birthday Shayari

Best Happy birthday Shayari

जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार,
आज के जैसे आपके जीवन में,
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार.
🎂 Happy birthday 🎂

 

आज के दिन मिले तुम्हे ढेरों उपहार,
इसी तरह बढ़ता रहे,
आपके जीवन में अपनों का प्यार.
🥳 हैप्पी बर्थडे  🥳

 

Happy birthday Shayari In Hindi
Happy birthday Shayari In Hindi

पुरे आपके सारे ख्वाब हों आज से ही,
आपकी जिंदगी में खुशियां बेहिसाब हो.
🎁 Happy Birthday 🎁

 

खुशियां तुम्हारे दर पर आए गमों को,
घर से दूर भगाएं इसी कामना के साथ,
आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं.

 

Happy Birthday Shayari Image
Happy Birthday Shayari Image

उपहारों की ढेर फूलों के हार,
जन्मदिन पर मिले तुम्हें अपनों से,
ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे.

 

ओय हैप्पी बर्थडे मेरे यार,
तुझे मेरी तरफ से बहुत-बहुत प्यार कभी भी,
एक फोन कर लेना हमेशा हूं तेरे लिए तैयार.

 

New Happy birthday Shayari
New Happy birthday Shayari

बर्थडे का यह दिन मंगलमय हो,
हर क्षेत्र में तुम्हारी उन्नति और,
चारों दिशाओं में जय हो.

 

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों.

 

Happy birthday Shayari photo
Happy birthday Shayari photo

कभी न मिले तुझे इश्क़ में जुदाईया,
मेरे प्रिय मित्र तुझे अवतरण,
दिवस की ताबड़तोड़ बधाइयाँ.
🎉 Happy Birthday 🎉

 

तुम खिलते रहो फूलो की,
तरह ये आरजू है हमारी,
कभी न निराश हो तुम पूरी हो,
हर हर एक विश तुम्हारी.

 

Happy Birthday Shayari For Brother

happy birthday shayari bhai
Happy Birthday Shayari Bhai

फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा.
🥳 हैप्पी बर्थडे भाई 🥳

 

जिंदगी का सफर खूबसूरत हो,
यही है दिल से कामना,
आपके जन्मदिन पर हमारी तरफ से.
ढेर सारी शुभकामना.

 

Happy Birthday Shayari Brother
Happy Birthday Shayari Brother

आपकी जिंदगी में लगे खुशियों का सेक,
हमेशा करते रहे जिंदगी में काम नेक,
और बर्थडे पर हमेशा खिलाते रहे यूं ही केक.

 

तेरे केक काटने से पहले तेरी सारी दुआएं,
कबूल हो जाए,
तू जिंदगी में इतना खुश रहे कि तुझे देखकर,
फरिश्ते भी मुस्कुराए.

 

Happy Birthday Shayari For Brother
Happy Birthday Shayari For Brother

मिले जिंदगी और खुशियों की बरसात हो,
हर दुख सुख में आपके अपने साथ हो.

 

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए.
मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई

 

Happy Birthday Shayari Brother Image
Happy Birthday Shayari Brother Image

यह खबर पहला तो शहर के हर एक अड्डे पर,
पार्टी पूरी रात चलेगी मेरे भाई के बर्थडे पर.

 

आज के जन्मदिन पर यही है मेरी कामना,
कभी न हो नारात्मकता से तुम्हारा सामना,
आज आपको अपनों से मिले ढेर सारे गिफ्ट,
और प्यार भरी शुभकामना..

 

Happy Birthday Shayari For Sister

happy birthday shayari For bahan
happy birthday shayari For bahan

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें.
🎉 हैप्पी बर्थडे प्यारी बहन  🎉

 

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा.
🥳 Happy Birthday Sister  🥳

 

Happy Birthday Shayari For Sister
Happy Birthday Shayari For Sister

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए.
🥳 Happy Birthday Dear Sister 🥳

 

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
🎂 जन्मदिन मुबारक प्यारी बहन  🎂

 

happy birthday shayari sister Image
happy birthday shayari sister Image

 

दुनिया की ख़ुशी आप को मिल जाये,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न आये.
🎁 Happy Birthday My Sister 🎁

 

तुम्हारे Birthday पर ये दुआ है मेरी,
के ऐसा रोज़ मुबारक बार बार आये,
तुम्हारी हंसती हुई ज़िन्दगी की राहों में,
हजारों फूल लुटाती बहार आये.
🎉 Happy Birthday My Sister 🎉

 

Bahan Ke Liye Happy Birthday Shayari
Bahan Ke Liye Happy Birthday Shayari

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे.
🎂 Happy Birthday Sister 🎂

 

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं.
🎉 हैप्पी बर्थडे प्यारी  बहन  🎉

 

Happy Birthday Shayari for Wife in Hindi

Happy Birthday Shayari For Patni 
Happy Birthday Shayari For Patni

मन चाहा जीवनसाथी और जनरल डिब्बे में सीट,
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है.
❤️ Happy Birthday Jaan ❤️

 

मेरे प्यार का आज जनम हुवा था,
तुम मेरी ख़ास हो,
हमेशा मेरे पास हो,
लम्बी उम्र की आस हो,
जनम दिन की ढेर सारी बधाई.
🎂 Happy Birthday Wife 🎂

 

Happy Birthday Shayari for Wife
Happy Birthday Shayari for Wife

तुम नहीं तो मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं,
मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का,
जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था,
🥳 हेप्पी बर्थ डे मेरी जान  🥳

 

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम,
मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे,
तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली,
❤️ जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान  ❤️

 

Happy Birthday Shayari for Wife Image
Happy Birthday Shayari for Wife Image

तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी
🎂 Happy Birthday Dear Wife 🎂

 

उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है,
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है.

 

Happy Birthday Shayari For Bibi
Happy Birthday Shayari For Bibi

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम.
🎉 Happy Birthday Dear Bibi 🎉

 

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है.

❤️ Happy Birthday to You My Life ❤️

 

Happy Birthday Shayari for Husband In Hindi

पति के जन्मदिन की शायरी
पति के जन्मदिन की शायरी

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
आपको जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो.

 

हैप्पी बर्थडे शायरी हस्बैंड
हैप्पी बर्थडे शायरी हस्बैंड

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से,
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका,
है दुआ यही दिल की गहराई से.

 

सफलता के आसमां पर पूरा हो,
आपका हर ख्वाब,
आप जहां भी जिस हाल में रहोगे,
मुझे हर पल अपने साथ पाओगे.

 

Happy Birthday Shayari for Husband
Happy Birthday Shayari for Husband Image

उगता हुवा सूरज दुवा दे आप को
खिलता हुवा गुलाब खुसबू दे आप को
मैं तो कुछ दे नहीं सकता आप को
देने वाला लंबी उम्र दे आप को.

 

ये दुआ करते है रब से,
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों.

 

Best Happy Birthday Shayari for Husband
Best Happy Birthday Shayari for Husband

जन्मदिन के शुभ अवसरपर
भेंट करु क्या उपहारआपको
बस ऐसे ही स्वीकार कर लीजिये
हमारा लाखों लाख प्यार आपको
जनमदिन की बहुत बहुत बधाई आपको.

 

कभी कभी जो गगन बरसे,
ये आंखें बस आपको देखने को तरसे,
जो आ जाओगे सामने आप तो,
में देख लूंगी आपको आंखें भरके.

 

दोस्तों आपको यह Happy Birthday Shayari In Hindi कैसी लगी, यदि आप कोई सुझाव या शिकायत है तो कमेंट करके बताएं, हम आपकी जरुर मद्दद करेगे, इस पोस्ट को Facebook, WhatsApp, Pinterest पर दोस्तों से शेयर करना न भूले. धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *