100+ Yaad Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में
Yaad Shayari in Hindi : दोस्तों जब हम किसी से बहुँत प्यार करते है, लेकिन किसी कारण से एक दुसरे में दूर चले जाते है, उस इन्सान की यादो को दिल से भुलाना बहुत मुशिकल ही नहीं नामुकिन सा होता है, हमे अक्सर उनकी याद आती है, जब कोई अपना हमसे बहुत दूर चला जाता है, तब हमे अहसास होता है की बह इंसान हमारी जिन्दगी में कितना जरुरी था, इसलिए आज की पोस्ट में हम बेहतरीन दिल को छु जाने बाली याद शायरी इन हिंदी के साथ Yaad Shayari Image का बेहतरीन सग्र्हन लाये है. यह Yaad Shayari in Hindi पढ़कर आपके दिल को बहुत सकूँन मिलेगा।
Yaad Shayari
तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से भी सो लेने दिया करो.
हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे.
कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है.
हर वक्त तुम्हारी याद आती है,
गुजरे हुआ वक्त याद दिलाती है,
चल देते हैं ऐ कदम मेरे,
सुनता है ऐ दिल जब नाम तेरा.
क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो.
अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है,
और न तुझे याद करना चाहता है.
जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम.
ए खुदा उन के हर लम्हे की,
हिफाजत करना,
मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता.
हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है.
याद शायरी हिंदी
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है.
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है.
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक.
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये,
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये.
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है.
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या,
यादों को मिटाया नहीं हमने.
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है.
यादों से दिल भरता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है आपको याद किये बिना,
दिल को चैन मिलता नहीं.
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,
का कारोबार मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही जाता है .
वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं,
सोये थे जिन बाहों में हमें वो बाहें याद आती हैं .
Yaad Shayari 2 Lines
दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है वरना,
याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं.
बहुत याद करते हो तुम भी मुझे ना जाने,
दिल से ये वहम जाता क्यो नही.
इक तेरी याद का आलम कि बदलता ही नहीं,
वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है.
आया ही था ख्याल के आँखे छलक पड़ी,
आंसू तुम्हारी याद के कितने करीब थे.
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो.
तुझे पाना तुझे खोना तेरी ही याद मे रोना,
ये अगर इश्क है तो हम तनहा ही अच्छे है.
मैनें भी बदल दिये हैं ऊसूल ए जिन्दगी,
अब जो याद करेगा सिर्फ़ वो ही याद रहेगा.
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है.
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया.
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं.
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.
दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं.
- यह भी पढ़ें :
- Alone Shayari in Hindi
- Breakup Shayari in Hindi
- Fake Love Shayari in Hindi
- Broken Heart Shayari in Hindi
- One Side Love Shayari in Hindi
दोस्तों आपको हमारी Yaad Shayari in Hindi कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं, हम इस प्रकार Hindi Yaad Shayari की शायरिया आपके लिए लेकर आते रहेगे, इस पोस्ट को Instagram, WhatsApp, Facebook शेयर करना न भूले. धन्यवाद्