110+ Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी
Alone Shayari in Hindi : दोस्तों अकेलापन इंसान को दुखी किसी भी काम में मन नहीं लगता है, इंसान की हालत ऐसी हो जाती है की ना ना तो उसे नीद आती है, और दुनिया में अपने आप को अकेला तभी महसूस करता है. इसकी बहुत सी बजह हो सकती है, या तो कोई अपना छोड़ के चला गया है जिसे आप अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है, या फिर Girlfriend/Boyfriend किसी बात को लेकर दूरिया बन जाती है, ऐसे में इंसान बहुत अकेला महसूस करता है, इसी लिए आज की पोस्ट में – Alone Sad Shayari, Alone Shayari For Girl/Boy, Alone Sad Status in Hindi का बेहतरीन सग्रहण लाये है.
Alone Shayari

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है.
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ.
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं.
ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है.

बारिश की हर एक बूंद को पता है,
कि अकेलापन क्या होता है.
खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल.
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती.
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए.
Alone Shayari in Hindi
शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है.
अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जायेगा.
जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें जिंदगी का,
सही सबक सिखा दिया.
छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें,
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं.
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है.

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं.
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू.
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते.
Alone sad shayari in hindi
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं.
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है.

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे.
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें.
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है.
मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है.
एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती.
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था.
Alone sad life shayari hindi
थोड़ा रहम कर ऐ जिंदगी,
हम भी तेरे अपने ही हैं.
हमने तन्हाइयों से जाना है,
खामोशियां शोर मचाती है.
लोगों की बातें मानो हवा हो गई है,
दर्द ही अब इस दिल की,
दवा बन गई है.

आजकल सबसे तकरार है,
मैं अकेला हूं,
और मुझे अकेलेपन से प्यार है.
हम इतने बेवकूफ हैं की जो लोग हमारी,
थोड़ी सी भी परवाह नहीं करते,
हम उन्हीं के पीछे पड़े रहते हैं.
अरे अच्छा तो मैं सबको लगता हूं
पर फिर भी पता नहीं क्यों
लोग मेरा साथ क्यों नहीं देते.
- यह भी पढ़ें :
- टूटे दिल की शायरी
- किस्मत शायरी
- झूठा प्यार शायरी
- Sad Shayari Life
दोस्तों आपको हमारी Alone Shayari in Hindi कैसी लगी, यदि आपके पास कोई शिकायत या सुझाव है तो comment करके जरूर बताएं, हम इस प्रकार अलोन शायरी हिंदी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आते रहेंगे, इसे Facebook, WhatsApp, Instagram शेयर करना न भूले. धन्यवाद्