Best 150+ Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari : दोस्तों जब हमे किसी से प्यार करते है तो अपने लवर का ख्याल कैसे रखे, उसे अपना प्यार कैसे जताए के तरीको को खोजते रहते है, उनमें से Romance भी एक प्यार जताने का एक तरीका है, अगर आप अपने Lover (Boyfriend/Girlfriend/) या (Husband/Wife) के लिए Romantic Shayari को खोज रहे है तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट में आपको रोमांटिक शायरी इन हिंदी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, Gf के लिए रोमांटिक शायरी, नई रोमांटिक शायरी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड, Romantic line, Love Romantic shayari, Hindi Romantic Poetry, Romantic Shayari Image, Photos, Status, Messages, के साथ मिल जाएगी.
Romantic Shayari

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ,
अपनी हर शायरी के साथ,
लेकिन फिर सोचता हूँ,
बहुत भोली है मेरी जान,
कहीं बदनाम न हो जाए..

मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है..

सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,
जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,
प्यार क्या है पता तब चलता है,
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.

हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था,
वस सका न इस दिल कोई क्योंकि,
ये मकान उसका था,
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
लेकिन जो मिट न सका मेरे,
दिल से वो नाम उसका था.

दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में.

इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,
एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,
बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,
जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे.

मोहब्बत में जुदाई भी होती है,
मोहबत मे तन्हाई भी होती हैं,
मोहब्बत में बेवफाई भी होती है,
तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा,
तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है.