Best 150+ Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari For Wife
जब खामोश आंखों से बात होती है ,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं,
ना जाने कब दिन और रात होती है..
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा.
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी..
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम..
किसी न किसी को, किसी पर ,एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं ,कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है..
अंदाज बदल जाते हैं ,
आंखों में शरारत सी रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है,
जिस दिल में मोहब्बत रहती है..