Romantic Shayari

Best 150+ Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी

Beautiful Romantic Shayari

Beautiful Romantic Shayari In Hindi
Beautiful Romantic Shayari Photo

हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है..

 

तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो..

 

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है..

 

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं..

 

रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा है,
तेरी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद..

 

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम..

 

तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं,
मै वो खोई हुई चीज हूँ, जिसका पता तुम हो..

 

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है..

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *