Best 150+ Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी
2 Line Romantic Shayari

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो..
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी..
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..
लड़_झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है..
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊँ,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो..
क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है..
हमें कहाँ मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई..
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं..
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में उम्र नहीं होती, पर हर उम्र में प्यार होता है..
ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है,
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी..