Hindi Shayari

Judai Shayari In Hindi | 150+ जुदाई शायरी हिन्दी

Judai Shayari In Hindi : दोस्तों जिन्दगी में बहुत से लोग हमें मिलते है, और बहुत से बिछड़ या हमसे दूर चले जाते है, जब कोई अपना हमसे बिछड़ या दूर चला जाये जिससे हम बहुत प्यार करते है तो बहुत दुःख होता है, इस दुःख को बही लोग समझ सकते है, जिन्हें दर्दे मोहब्बत दर्दे जुदाई मिली हो, यदि आप जुदाई शायरी ढूँढ रहे है तो सही पोस्ट पर आये है, यहाँ हमने आपके लिए judai shayari 2 line hindi, अपनों से बिछड़ने की शायरी, बिछड़ने पर शायरी, Judai Shayari For Girlfriend/Boyfriend, जुदाई शायरी हिन्दी का बेहतरीन सग्रहं लाये है जो आपको बहुत पसंद आएगा।

Best Judai Shayari

Judai Shayari

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है.

 

मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है.

 

Judai Shayari Image
Judai Shayari Image

अगर जाना ही था तो,
मेरे इतना करीब क्यूँ आये.

 

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे गजलों में जुदाई की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ.

 

judai shayari sad
judai shayari sad

इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में.

 

तू क्या जाने क्या है तन्हाई,
इस टूटे दिल से पूछो क्या है जुदाई,
बेवफाई का इलजाम न दे ज़ालिम इस वक़्त,
से पूछो किस वक़्त तेरे याद न आई.

 

judai shayari love
judai shayari love

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी.

 

अब तो बस उनकी तस्वीरे,
हमारी ज़िन्दगी का सहारा है,
जब जब कही नाम सुनते हैं उनका,
मत पूछो कैसे वो पल हमने गुज़ारा है.

 

जुदा तो बहुत सारे लोग हुए हमसे,
लेकिन तुम्हारी जुदाई ने हमे,
तन्हा महसूस करा गए.

 

Judai Shayari In Hindi

Judai Shayari In Hindi

हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है,
अब तो हर वक्त यही बात सताती है हमें.

 

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है.

 

Judai Shayari In Hindi Image, उदासी जुदाई शायरी,
उदासी जुदाई शायरी

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसी ने सदियों की जुदाई दी है.

 

सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है.

 

Judai Shayari For Girlfriend/Boyfriend
Judai Shayari For Gf/Bf

दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,
तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है.

 

अब जुदाई के सफर को मेरे आसान करो,
तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो.

 

Judai Shayari Hindi

जिनसे खफा तक नहीं होते थे,
उनी से जुदा हो गये है आज हम.

 

जुदा भी हो के वो एक पल कभी जुदा न हुआ,
ये और बात है कि देखे उसे ज़माना हुआ.

 

जुदाई शायरी

जुदाई शायरी 2 लाइन
जुदाई शायरी 2 लाइन

बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िंदगी में,
एक तेरे आने के बाद फिर जाने के बाद.

 

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फरिश्ते नहीं आते.

 

प्रेमिका से बिछड़ने की शायरी
प्रेमिका से बिछड़ने की शायरी

कल तक हमसे बात किये बिना,
जिसे नींद तक नहीं आती थी,
आज हमसे बात करने का,
वक्त नहीं उसके पास.

 

जुदाई का जहर पी लेते है,
क्योकि हम मरते नही जी रहते है.

 

अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो.

 

बिछड़ने का गम शायरी

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है.

 

कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए.

 

मुझे इस तन्हाई में जीना आ गया,
तेरी जुदाई ने मुझे अकेला रहना सिखा दिया.

 

दोस्तों आपको हमारी Judai Shayari in Hindi कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं, हम इस प्रकार की और भी शायरिया आपके लिए लेकर आते रहेगे, इस पोस्ट को WhatsApp, Instagram, Facebook शेयर करना न भूले. धन्यवाद्

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *