Hindi Shayari

Intezaar Shayari In Hindi | 120+ इंतजार शायरी हिंदी

Intezaar Shayari In Hindi : दोस्तों जब कोई अपना हमसे दूर हो जाता है, या रूठ कर चला जाता है तो हम उसका बापिस आने इंतजार करते है, आपको को पता ही होगा की इंतजार में थोडा समय की कई सालो जैसे लगने लगता है, आपको लगता है की जिससे आप प्यार करते है एक ना एक दिन बह जरुर लोटकर आएगा ।

इसलिए आपके लिए Intezaar Shayari in Hindi को लाये है, जिसमे आपको Intezaar Ki Shayari के अलाबा Best Intezaar Shayari, Intezaar Status, Intezaar quotes पढने को मिलेगे, आपको यह इंतजार शायरी बहुत पसंद आयेगी ।

Best Intezaar Shayari

Best Intezaar Shayari

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है.

 

जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
वही अक्सर नहीं आते.

 

Best Intezaar Shayari image

वो न आयेगा हमें मालूम था,
मगर कुछ सोच कर करते रहे इंतज़ार उसका.

 

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया.

 

Intezaar Shayari Image
Intezaar Shayari Image

उसके आने की उम्मीद तो नहीं,
फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे हैं.

 

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे.

 

Intezaar Shayari in Hindi Image

मैं आज भी तेरा इन्तजार कर रहा हूँ,
बस एक बार लौट आओ मेरे पास.

 

वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे.

 

Intezaar Shayari in Hindi

Intezaar Shayari in Hindi

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब.

 

मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही.

 

Intezaar Shayari Hindi

पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है.

 

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया.

 

Intezaar Shayari Hindi Image

कभी कभी एक दिन का इंतजार,
सालों जैसा लगता है.

 

दो तरह के आशिक होते हैं,
एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले.

 

Intezaar Ki Shayari

हालात कह रहे है की अब मुलाक़ात नहीं होगी,
उम्मीद कह रही है जरा इन्तेज़ार कर ले.

 

उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का.

 

प्यार में इंतज़ार शायरी

प्यार में इंतज़ार शायरी

इंतज़ार उनके आने का खत्म न हुआ,
हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते हैं.

 

हर वक्त तेरा इंतजार रहता है,
तेरे लिए सनम हम बेकरार रहते हैं,
मुझे पता है तू नहीं किस्मत में मेरी,
फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतजार रहता है.

 

मिलने का मज़ा अक्सर,
इंतज़ार के बाद ही आता है.

 

Best Intezaar Shayari in Hindi

किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है.

 

मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का,
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया.

 

खूबसूरत का पता नहीं,
लेकिन मज़ा बहुत आता है,
प्यार में भी और इंतज़ार में भी.

 

संभव ना हो तो साफ मना कर दें,
पर किसी को अपने लिए इंतजार ना करवाएं.

 

ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है.

 

एक मुलाकात की आस में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा.

 

दोस्तों आपको यह Intezaar Shayari in Hindi कैसी लगी, अगर आपका कोई समस्या या सुझाव देना चाहते है तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं,  और इस पोस्ट को सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले, धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *