Hindi Shayari

Independence Day Shayari in Hindi | 15 अगस्त की शायरी

Independence Day Shayari in Hindi : हर साल 15 अगस्त सभी भारतीयो के लिए लिए बहुत ख़ुशी का दिन होता है, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी दिन 1947 को भारत ब्रिटिश साम्राज्य से आज़ाद हुआ था और स्वतंत्र भारत की स्थापना हुई थी, 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी जाती है और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इसलिए आज की पोस्ट में Independence Day Shayari in Hindi लेकर आये है, जिसमे 15 अगस्त की शायरी, 15 August Shayari in Hindi, Independence Day Shayari Image का बेहतरीन सग्रह पढने को मिलेगा, जिसे कॉपी करके अपने स्टेटस और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

15 August Shayari in Hindi

15 August Shayari in Hindi
Independence Day Shayari Image

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
हमारे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू,
तो भारत माता का आचल नीलाम ना होने देंगे.

 

ना हिन्दू बन कर देखो,
ना मुस्लिम बन कर देखो,
बेटों की इस लड़ाई में,
दुःख भरी भारत माँ को देखो.

 

15 अगस्त की शायरी
Independence Day Shayari Photo

धरती सुनहरी अंबर नीला,
हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा.

 

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे.

 

Independence Day Shayari
Happy Independence Day Shayari

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर.

 

इस देश के गौरव के खातिर,
चल कुछ ऐसा काम करें,
दुनिया देखे इसकी शान,
और दुनिया वाले सलाम करें,
आजादी की शुभ कामनाएँ.

 

Independence Day Shayari Image
Independence Day Shayari Hindi

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

वो जिन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो.

 

Happy Independence Day Shayari

Happy Independence Day Shayari
Happy Independence Day Shayari Image

 

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं,
स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो.

 

जश्न आजादी का यूँ मनाया जाये,
दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए.

 

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं.

 

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

 

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं.

 

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता,
हमें प्यार निभाना आता है.

 

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नयी,
कहानी हम हिन्दुस्तानी.

 

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं.
स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो.

 

15 अगस्त की बधाई शायरी

15 अगस्त की बधाई शायरी
Independence Day Shayari In Hindi

ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं.

 

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है.

 

फौजी भी कमाल के होते है,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है.

 

काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.

 

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मरते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान और जिओ,
इस वतन के नाम पर.

 

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है.

 

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है.

 

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई.

 

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.

 

Independence Day Shayari

Independence Day Shayari photo

हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते है,
और चंद्रशेखर आजाद को भी.

 

सीने में जुनून और आंखों में,
देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए,
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ.

 

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान है,
ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है.

 

मेरा हिंदुस्तान महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद,
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

 

तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें.

 

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.

 

दोस्तों आपको यह Independence Day Shayari in Hindi कैसी लगी, यदि आप कोई सुझाव या शिकायत है तो कमेंट करके बताएं, हम आपकी जरुर मद्दद करेगे, इस पोस्ट को Pinterest, Facebook, WhatsApp, पर शेयर करना न भूले. धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *