Hindi Shayari

90+ Mehnat Shayari in Hindi | मेहनत शायरी

Mehnat Shayari in Hindi : दोस्तों मेहनत करने बालो को की जिन्दगी में सफलता है, आपने काफी लोगो से यह भी सुना होगा की मेहनत का फल मीठा होता है, यह बात बिलकुल सही है, जो अपने काम को दिल और पूरी लगन से करते है, आखिर बो सफल होते है, और जो मेहनत नहीं करते बह जिन्दगी में कभी सफल नहीं हो सकते है।

इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट में Mehnat Shayari in Hindi लेकर आये है, जिसमे हिम्मत और मेहनत शायरी, Best Mehnat Shayari Status, Mehnat Shayari Image का बेहतरीन सग्रह पढने को मिलेगा, जिसे कॉपी करके आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया साथ शेयर कर सकते है।

Best Mehnat Shayari

Best Mehnat Shayari

उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था,
की उसकी किस्मत को भी खुद से ज्यादा,
उस पर भरोसा था.

 

तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी,
आज का की ये कड़ी मेहनत,
कल खुशियों की बारात लाएगी.

 

Mehnat Shayari

हर काम सफल हो जाता है मेहनत करने से,
भीड़ से भरी इस दुनिया में नाम,
अब्बल हो जाता है.

 

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला.

 

Mehnat Shayari 2 Line
Mehnat Shayari 2 Line

अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे.

 

कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,
मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता.

 

mehnat shayari hindi

चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा,
एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको,
या मुसाफिर बन जाऊंगा.

 

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

 

Mehnat Shayari In Hindi

Mehnat Shayari In Hindi

मंजिल अगर मुक़द्दर से मिलती तो दुनिया में,
आज बस एक सिकंदर ना होता.

 

जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का,
जिक्र नहीं करते उनका जिक्र एक,
दिन सबकी जुबां पर होता है.

 

Mehnat Shayari In Hindi

इतनी करो महेनत की,
तुम्हारी किस्मत भी साथ देने पर,
मजबूर हो जाये.

 

जितनी कशिश से उसे चाहा था,
सालों बाद उससे ज्यादा मेहनत उसे छोड़ने में लगी.

 

Mehnat Par Shayari In Hindi

बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य,
बनाने में पर जब बनता है तो राजा भी,
आप ही होते हो.

 

पसीने की स्याही से जो लिखते है,
अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते.

 

Mehnat ki Shayari In Hindi

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है.

 

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.

 

मेहनत पर शायरी

मेहनत पर शायरी

जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा.

 

जो बुरे वक़्त को बदलने की
ख्वाहिश दिल में पाल लेते हैं,
अपनी मेहनत से वो अपनी,
किस्मत की लकीरें बदल देते हैं.

 

मेहनत शायरी फोटो

सबको मौका देती हे किस्मत लेकिन,
महेनत सबको चौका देती है,
इसलिए महेनत करते रहो कामयाबी,
जरूर मिलेंगी.

 

थाम ले बिजली बादल की,
और थाम ले ये तूफान,
मेहनत की तू शक्ति से,
पूरे कर अपने अरमान.

 

हिम्मत और मेहनत शायरी

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है.

 

किस वक्त का करे इंतजार,
मेहनत से बनता हर काम,
संवर जाती है जिंदगी,
फिर मिलता है आराम.

 

सफलता मेहनत शायरी

मेहनत के दिए जलाये जा,
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में,
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा.

 

मेहनत करने पर मिलेगा फल,
आज नहीं तो मिलेगा कल,
है हिम्मत तो निकल और चल,
तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल.

 

किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती,
बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है.

दोस्तों आपको यह Mehnat Shayari in Hindi कैसी लगी, यदि आप कोई सुझाव या शिकायत है तो कमेंट करके बताएं, हम आपकी जरुर मद्दद करेगे, इस पोस्ट को Pinterest, Facebook, WhatsApp पर दोस्तों से शेयर करना न भूले. धन्यवाद्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *