Nafrat Shayari in Hindi | 160+नफरत शायरी हिंदी में
Nafrat Shayari in Hindi : नफरत तब हो जाती है जब कोई इंसान में दोखा देता है या किसी की का दिल तोड़ देता है नफरत की कई और भी बजह हो सकती है, जैसे – हर बात पर झूट बोलता, छोटी- छोटी बातो पर लड़ाई झगड़ा करना, अक्सर शुरू-शुरू में couple एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन धीरे-धीरे आपस में लड़ाई झगड़ा होने लगता है, फिर बही एक दुसरे प्यार करने वाले एक दुसरे से नफरत करने लगते हैं, बही प्यार नफरत में बदल जाता है।
इसी लिए आज की पोस्ट में अपनों से नफरत शायरी आपके लिए लाये है, जो आपको बहुत पसंद आयेगे. इस पोस्ट में आपको बहुत सी नफरत शायरी है, जैसे- Best Nafrat Status in Hindi, Nafrat Shayari for Girlfriend, Nafrat Shayari for Boyfriend, Nafrat Shayari Images का बेहतरीन सग्रहं जिसे आप अपने दोस्तों सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं.
Table of Contents
Best Nafrat Shayari In Hindi
तेरी नफरत से भी हमने प्यार किया था
मगर तुमने हमे दर्द और जख्म दिया था.
कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा,
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं.
दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती.
तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई,
और ना ही इश्क खत्म हुआ.
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर.
ना मेरा प्यार कम हुआ न उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गये.
उसने मुझ से नफरत मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है,
और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है.
नफरत की आग जो तुमने,
इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही मोहब्बत,
से भी हमें शिकायत हुई है.
जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की,
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है.
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे.
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है.
नफरत शायरी हिंदी में
वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी.
दिल पर न मेरे यू वार कीजिए,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिए,
तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिए.
कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है.
तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होती है,
तूने ही तो समझाया है.
नफरत की आग जो तुमने,
इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही मोहब्बत,
से भी हमें शिकायत हुई है.
नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा,
बस एक बार प्यार से कह देना,
अब तेरी जरूरत नहीं.
मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं,
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं.
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही कुछ तो है,
जो वो सिर्फ हमसे करते हैं.
Nafrat Shayari for Boyfriend
वो वक्त गुजर गया जब मुझे तेरी आरजू थी,
अब तू खुदा भी बन जाए,
तो मैं सजदा न करूँ.
हाँ मुझे रस्म ए मोहब्बत का सलीका ही नहीं,
जा किसी और का होने की इजाजत है तुझे.
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझे,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत ना किया कर.
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है.
नफरतों का सिलसिला जारी है,
लगता है दूर जाने की त्यारी है,
दिल तो पहले दे चुके हैं हम,
लगता है अब जान देने की बारी है.
इतनी नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से,
उसने अपने हाथ जला लिए,
मेरी तकदीर मिटाने के लिए.
वह कमबख्त मेरे प्यार
को तो क्या मेरी नफरत के
भी काबिल नही था,
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम करे.
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता दुनियां में,
सिर्फ दोस्ती का यहा नाँट पर सेल है.
जो हमारी नफरत के भी लायक नहीं थे,
हम उन्ही से बेशुमार प्यार कर बैठे.
Nafrat Shayari for Girlfriend
मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा.
नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा हैं,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते.
कभी उसने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उसे हमारे जिक्र से भी नफरत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था.
दिल है की मानता नहीं,
नफरत करने की बजाय प्यार,
करने की वजह ढूंढ़ता रहता है.
जमाना वो भी था जब तुम खास थे,
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं.
नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के.
नफरत हो तो यकीन नहीं दिलाना पड़ता हैं,
मोहब्बत में ही सबूत कि जरुरत पड़ती हैं.
तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी,
कुछ इस कदर हमे खुद से मोहब्बत होने लगी.
तुम उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो.
- यह भी पढ़े :
- Breakup Shayari in Hindi
- Fake Love Shayari In Hindi
- एक तरफा प्यार शायरी
- टूटे दिल की शायरी
आपको Nafrat Shayari in Hindi कैसी लगी, यदि आपको नफरत शायरी पोस्ट अच्छी लगी तो निचे कमेंट जरुर करे, और ज्यादा इसे सोशल जैसे – whatsapp, pinterest, facebook शेयर जरुर करें.