290+ Sad Shayari in Hindi 💔😭! सैड शायरी {Broken Heart} – 2023
Sad Shayari दूसरों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है, इसलिए हम हिंदी सैड शायरी का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आए हैं, इस पोस्ट में आप सभी प्रकार कि शायरी जैसे-Sad Shayari In Hindi और Sad Shayari Image, Sad Shayari Stores को Download करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Sad Shayari

वो चांद सा हर रात चमकता रहा,
मैं तारा सा एक रात टूट गया.

कुछ सपने बुरे वक़्त ने तोड़ दिए,
और कुछ हमने देखने ही छोड़ दिए.

कुछ अजीब सा चल रहा है,
ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है,
खुद के ही अंदर.

जिंदगी में मिले मुझे जो ज़ख्म है,
दिल को उसी बात के बस ग़म है.
ऐसे न जाओ छोड़कर
हम अकेले पड़ जायेंगे,
तुम न रहे जिंदगी में
तो जीते जी मर जायेंगे.
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया.

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं
कभी रुला देती हैं.

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ,
कल उसकी मोहब्बत में जीया,
आज उसकी यादो में जी रहा हूँ.
Sad Shayari In Hindi

दिल ❤️ में बसी यादे किराये सी हो गयी,
अब तो सांसे भी पराई सी हो गयी,
फूल तो है खुशबू हरजाई सी हो गयी.

अच्छे होते हैं वो लोग,
जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले,
बहुत 😭 रुलाते हैं.

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और,
हम लावारिस हो गए.

किसी को कितना भी प्यार दे दो,
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है.

किसी को क्या बताये की
कितने मजबूर है हम,
एक तुम्ही को चाहा है और
तुमसे ही दूर है हम.

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं.

मेरी तलाश का है जुर्म
या मेरी वफ़ा का कसूर,
जो दिल के करीब आया
वही बेवफा निकला.

कहने को तो बहुत कुछ बाकी है,
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है.
Very Sad Shayari In Hindi

जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया.
हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आजादी लेकर,
फिर एक शख्स आया,
मोहब्बत की आड़ में,
मेरी बर्बादी लेकर.

तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है,
हां मैं गलत हूं, और तू सही है.
हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आजादी लेकर,
फिर एक शख्स आया,
मोहब्बत की आड़ में,
मेरी बर्बादी लेकर.

ऐ ख़ुदा!
बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
टूटे दिल को जोड़ दे वो आहिस्ता-आहिस्ता.
नींद चुराने वाले पूछते हैं,
सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो,
फिर हमारे होते क्यों नही.
Sad Shayari For Love

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये,
इसलिए सबसे दूर हो गए।

तेरे जाने के बाद अक्सर तन्हा बैठ रोया हूं,
ना जाने कब आखिरी बार चैन से सोया हूं.
उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते.
तनहाई का ये मंज़र चुभता सीने में खंजर,
मिलता अक्सर तेरी बेवफ़ाई का गहरा समुन्दर.
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है.

वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई
एक रोने के बाद,
और वो लड़का था जो तड़पता रहा,
उसे खोने के बाद.
Heart Touching Sad Shayari
हादसे इतनी नजाकत से होते गये,
हम पुराने और जख्म ताज़ा होते गये.
जिसकी गलतियों को भुला के,
मैंने रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे बार बार फालतू,
होने का एहसास दिलाया है।

जबसे तन्हाई ने हाथ थामा है,
एक अरसा सा हो गया मुस्कराए हुए.
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है.
राह-ए-वफ़ा में हमको खुशी की तलास थी,
दो कदम ही चले थे कि हर कदम पर रो पड़े.
आईना आज फिर से,
रिशवत लेते पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और,
चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया.
इस कदर रिश्तों में मिलावटें छाईं है,
सुधारने जाती जाता हूँ अगर,
उतनी कड़वाहटें पाईं हैं.
Best Sad Shayari In Hindi
हमारे आंसू भी हैरान रह जाते है,
हम रोने की हद तक जा कर,
लौट आते है.
एक शक्स की ही तो बात है,
<मौला>
पुरी कायनात कीसने मांगी है.

तुमसे वो आखिरी मुलाकात रह गई,
दिल में दबी वो बात रह गई.
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है,
ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे,
दिल की गहराईयो से पुकारा है.

किसी को भूल कर सो जाना,
इतना असान नहीं होता,
ये दिल के दर्द हैं जनाब,
ये दिखाई नहीं देता.
ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की,
जब जाना ही था तुझे,
जो जरूरत ही क्या थी,
मेरी जिंदगी में आने की.
जज़्बात ए शहर में फ़रेब का ठिकाना है,
वरना अल्फाज़ यू आज बेघर नही होते.
New Sad Shayari In Hindi
ज़रा देर क्या हुई मेरे आने में,
सब्र नहीं किया तूने घर बसाने में.
चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही.
मुहब्बत तभी करो जब उसे निभा सको,
मजबूरियों का सहारा लेकर,
किसी को छोड़ना वफादारी नहीं होती.
दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह,
दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह.
बहुत आसान है दर्द को छुपाना,
पर नहीं आसान किसी अपने को भुला ना.
मुश्किलों मे पड़ी ये जिंदगी ने
आज एक अलग रुख मुड़ा है,
जिस पर किया सबसे ज़्यादा भरोसा,
उसने ही सबसे पहले तन्हा छोड़ा है.
इस मतलब भरी दुनिया में कौन,
किसी का अपना होता है,
जिस पर करो भरोसा वही,
सबसे पहले धोखा देता है.
Broken Heart Sad Shayari
इश्क का बंटवारा भी बड़ी रजामंदी से हुआ,
खुशियां सारी उन्होंने बटोरी,
दर्द सारे हम ले आए.
नहीं लिखना मुझे किसी इंसान पर,
सब बेवफ़ा हैं मेरी इस किताब पर.

हम जरा ख़फा क्या हो गए,
आप तो बेवफा हो गए.
मुद्दातों बाद मिले थे,
कुछ ख्याल तो करते,
मैं जवाब देने के लिए तैयार था,
जाना तुम सवाल तो करते.
Sad Shayari with Images
जब गैरों पे वो फिदा होने लगा,
धीरे धीरे मुझसे जुदा होने लगा.
शाम हो रही है अब,
फिर इंतेजार सुबह का होगा,
जिंदगी तो ढल रही है,
अब इंतेजार मौत का होगा.
तरस गए हैं हम,
थोड़ी सी वफा के लिए,
अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है,
इश्क़ में सजा के लिए.
हाँ मैने छोड़ दिया करना तेरी जिक्र,
पर सच कहुँ न अब भी करती हूँ तेरी फिक्र.ज़िंदगी मौसम ए पतझड़ सी हो गई है,
कोई तो आए मौसम ए बहार लेकर.
राज़ उनके बहुत गहरे होते है,
अक्सर हस्ते हुए जिनके चेहरे होते है.
आपको हमारी यह पोस्ट Sad Shayari कैसी लगी, कृपया comment करके जरूर बताएं, सैड शायरी हिंदी को whatsapp, Facebook, Pinterest पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद!