Best 1000+ Sad Shayari In Hindi ¡ सैड शायरी हिंदी में
Sad Shayari in Hindi :- दोस्तों आज की पोस्ट में सैड शायरी हिंदी में को आपके लिए लेकर आये है, आपको Hindi Sad Shayari, न्यू सैड शायरी, sad shayari😔, यह कलेक्शन बहुत पसंद आएगा, क्योकि पूरी दुनिया में कोई ऐसा ब्यक्ति नहीं होगा, जो कभी दुखी न हुआ हो, दुखी होने के बहुत से कारण को हो सकते है, Sad Shayari को पढ़िए और अपनी फीलिंग्स गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड शेयर करिए
Bewfa Shayari | Kismat Shayari |
Love Shayari | Romantic Shayari |
Sad Shayari

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा.

मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर,
किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा।

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक,
ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं।

उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है..

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी.

महफिल लगी थी बद-दुआओं की,
हमने भी दिल से कहा, उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
you serve emotion sad quotes in hindi well done dude.Sad Love Quotes In Hindi
Sahi me yar ajib si chal rahi hai zindagi na kisi se baat karne ko dil karta hai na kuch
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
वो भी आती है मेरे गांव में मैं भी जाता हूं उसका गांव में
वो देखती है और मैं भी देखता हूं उसे …
ना जाने क्या कमजोरी थी मेरे मूकद्धर में ..
ना मेरा मुंह कुछ निकल रहा है ?
ना ओ सुनना चाहती है !…
😥😥🥀🥀🥀😥😥
कैसे समझाऊं मैं उसे की हमारा उससे क्या है रिश्ता
ऐसे कोई मान लेता है क्या किसी को अपनी जिंदगी का फरिश्ता
गजब गजब ! कितनी दर्दनाक बेवफाई शायरी हैं भाई, आपको दिल से शुक्रिया! ऐसी ही पढ़नें के लिए यहां visit
करें।
उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है.