Sad Shayari

1000+ Best Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi :- दोस्तों आज की पोस्ट में सैड शायरी हिंदी में को आपके लिए लेकर आये है, आपको Sad Shayari, न्यू सैड शायरी, लव सैड शायरी, Best sad shayari For Girlfriend/Boyfriend यह कलेक्शन बहुत पसंद आएगा, क्योकि पूरी दुनिया में कोई ऐसा ब्यक्ति नहीं  होगा, जो कभी दुखी न हुआ हो, दुखी होने के बहुत से  कारण को हो सकते है, Sad Shayari  को पढ़िए और अपनी फीलिंग्स गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड शेयर करिए.

Best Sad Shayari

Sad Shayari
Sad Shayari Image

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा.

 

sad Shayari
Sad Shayari

मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर,
किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा।

 

sad shayari, sad shayari love,
sad shayari love

परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो,
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो.

 

Sad Shayari, 😔 सैड शायरी, Sad Shayari Image, sad shayari photos,
😔 सैड शायरी

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक,
ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।

 

sad shayari💔💔, sad shayari,
sad shayari💔💔

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

 

sad shayari😔, sad shayari photos, sad shayari image, Sad Shayari,
sad shayari😔

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं।

 

sad shayayri Image, Sad Shayari,

मुमकिन नहीं की वो मुझे भुला देगा,
वो हर पल हरदम मुझको दुआ देगा.

 

Sad Shayari In Hindi, Sad Shayari,
Sad Shayari In Hindi

जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है.

 

sad shayari, 😥sad shayari💔, सैड शायरी, Sad Shayari Image, sad shayari photos,
😢 sad shayari 💔

उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है..

 

sad shayari, Sad shayari Photos,
Sad shayari Photos

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

 

sad shayari, Sad Shayari Pic
Sad Shayari Pic

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

 

😭sad shayari, sad shayari,
😭sad shayari

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

 

sad Shayari, सैड शायरी फोटो,
सैड शायरी फोटो

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

 

😔sad shayari, sad shayari,
😔sad shayari

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

 

Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari In Hindi Image Download

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी.

 

Sad Shayari😭 in hindi
sad shayari😭 in hindi

महफिल लगी थी बद-दुआओं की,
हमने भी दिल से कहा, उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।

 

SAD SHAYARI IN HINDI

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

 

Sad Shayari in Hindi

sad shayari😭 hindi
sad shayari😭 in hindi

अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।

 

Sad Shayari in Hindi

कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत,
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं,
अपना ख्याल रखना।

 

sad Shayari in Hindi

कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

 

sad Shayari in Hindi

हमे तो तुम्हारी कसम देकर,
हजारो ने लूटा है।

 

sad shayari😢 in hindi
sad shayari😢 in hindi

ऐ-खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर,
तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।

 

sad Shayari in Hindi

खबर मरने की जन आये,
तो यह न समझना हम दगाबाज थे,
किस्मत ने गम इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान थे।

 

Sad Love Shayari Hindi

Sad Love Shayari, सैड लव शायरी, sad love Shayari In Hindi, Sad Love Shayari image, sad love Shayari 2 line,
सैड लव शायरी

फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं।

 

सैड लव शायरी, sad love Shayari In Hindi, Sad Shayari, Sad Love Shayari image,
Sad Love Shayari image

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया.

 

Sad Love Shayari, new sad love Shayari, Sad Love Shayari for boys,
Sad Love Shayari for boys

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे-मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती.

 

Very sad love Shayari, very sad love Shayari for boys, sad love shayari in hindi, Sad Sad Love Shayari for couples,
Sad Sad Love Shayari for couples

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

 

Sad Love Shayari, sad love Shayari for girlfriend, sad love Shayari In hindi,
Sad Love Shayari for Girlfriend

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया.

 

Sad Love Shayari, sad love Shayari for Gf/Bf, sad love Shayari In Hindi,
sad love Shayari for Gf/Bf

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर,
हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता।

 

Sad Love Shayari, best sad love Shayari, new sad love Shayari, Sad love Shayari for girlfriend,
Best sad love Shayari

मेरा जूनून मेरी दीवानगी मेरी इन्तहा हो तुम,
तुम्हे भला कैसे समझाए मेरे लिए क्या हो तुम।

 

Sad Love Shayari, sad love Shayari In Hindi, Best Sad love Shayari, Sad love Shayari for lovers, sad love Shayari for girlfriend/boyfriend, New sad love Shayari,
New sad love Shayari

ये इश्क मोहब्बत की, रिवायतें भी अजीब है,
पाया नहीं है जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते।

 

Sad Love Shayari, sad love Shayari for boys, 2 Line sad love Shayari,
2 Line sad love Shayari

काश ये सिलसिला हो जाए,
मैं मिट जाऊं या फासला घट जाए।

 

sad love story shayari, sad love Shayari,
sad love story shayari

बात करने को तरसा हूं,
आवाज़ सुनने को तरसोगी।

 

Sad Love Shayari, sad love Shayari In Hindi, सैड लव शायरी फोटो,
सैड लव शायरी फोटो

शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है,
फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ मेरे लिए लेकर आना।

 

Sad Love Shayari, sad love shayari😭 boy
sad love shayari😭 boy

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है।

 

Sad Love Shayari, Lastest sad 😢 love Shayari,
Lastest sad 😥 love Shayari

तू पास नहीं तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।

 

Sad Love Shayari, sad love Shayari In Hindi, 😢 sad Love ❤️ Shayari Hindi,
😢 sad Love ❤️ Shayari Hindi

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर.

Sad Emotional Shayari Hindi

Sad Emotional Shayari Hindi

हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते.

 

Sad Emotional Shayari

न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले.

 

Best Sad Emotional Shayari

टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ,
पास होकर भी वो दिल के पास न रहा,
जब दूर थी तो,जान थी मेरी,
आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा.

 

Sad Emotional Shayari Hindi

कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया.

 

Sad Emotional Shayari Hindi

मुद्दत के बाद आज उसे देख कर ‘मुनीर’
इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया.

 

Sad Emotional Shayari Hindi

छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था.

 

Sad Emotional Shayari Hindi

बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी.

 

Sad Emotional Shayari Hindi

मेरी आँखों को सुर्ख़ देख कर कहते हैं लोग,
लगता है..तेरा प्यार तुझे आज़माता बहुत है.

Very Sad Shayari In Hindi

Very Sad Shayari In Hindi

मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.

 

Very Sad Shayari In Hindi

मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ.

 

Very Sad Shayari Hindi

तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे.

 

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है.

 

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी.

 

मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की.

 

मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया.

 

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.

 

जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें,
जिसे खयाल अपने कमाल का,
उसे क्या खबर मेरे शौक़ की,
उसे क्या पता मेरे हाल का.

 

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता.

Zindgi Sad Shayari In Hindi

 

सारी दुनिया के हैं वह मेरे सिवा,
मैंने छोड़ दी दुनिया जिनके लिये.

 

बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से.

 

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए.

 

वफ़ा और मोहब्बतों के ज़माने गये जनाब,
अब तो दिल को बहलाने का सामान है मोहब्बत.

 

ग़मों ने घेर लिया है मुझे तो क्या ग़म है,
मैं मुस्कुरा के जियूँगा तेरी ख़ुशी के लिये,
कभी कभी तू मुझे याद कर तो लेती है,
सुकून इतना सा काफ़ी है ज़िन्दगी के लिये.

 

इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना.

 

आंखों से आँखे मिला गया कोई,
दिल की कलियाँ खिला गया कोई,
दिल की धड़कन यूँ बेताब न थी,
मुझको दीवाना बना गया कोई.

 

नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली.

 

चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं.

 

Broken Heart Sad Shayari Hindi

ये ना पूछ इश्क़ ने कैसी हालत कर दी है,
बस यूं समझ बिन पानी कोई मछली है.

 

जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है,
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है.

 

डूबी है मेरी उंगलियाँ मेरे ही खून में,
ये काँच के टुकड़ो पर भरोसे की सज़ा है.

 

जो बात उसे कहनी ना थी,
हाले दिल अपना सुना गया कोई,
सूने मन के इस आंगन में आस मिलन की जगा गया कोई,
रहता हूँ मैं कुछ खोया खोया सा जाने क्यूँ मुझको रुला गया कोई.

 

बिन धागे की सुई सी बन गयी है ये ज़िंदगी,
सीलती कुछ नहीं बस चुभती चली जा रही है.

 

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेगें.

 

आज फिर किसी का गम अपना बनाने को जी करता है,
किसी को दिल में बिठाने को जी करता है,
आज दिल को क्या हुआ खुदा जाने,
बुझती हुई शमा फिर जलाने को जी करता है.

 

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते.

 

दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के,
वो जा रहा है कोई शबे-ग़म गुजार के..

 

अपनी तो मोहब्बत की यही कहानी है,
टूटी हुई कश्ती ठहरा हुआ पानी है,
एक फूल किताबोँ मेँ दम तोड़ चुका है,
मगर याद नहीँ आता ये किसकी निशानी है.

 

New Sad Shayari In Hindi

ऐ दिल थोड़ा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जायेगा उसने क्या खोया है.

 

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता.

 

इश्क अधुरा हो तो ही बयाँ होता है,
साहब, मुक्कमल मोहब्बत के शायर सुने नहीं मैंने.

 

मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम.

 

दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था,
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था,
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम,
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था.

 

हर वक्त मिलती रहती है,
मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पुछु तकदीर से कि मेरा कसूर क्या है.

 

जब मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुयी,
अजीब शख्स है किसी को पुकारता भी नहीं.

 

मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए-जिन्दगी में,
दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो.

 

पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए,
वो पल भी आया जिंदगी में बस एक पल के लिए.

 

Two Line Sad Shayari in Hindi

सुकून की तलाश में निकले थे हम,
तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या.

 

लोग बाज़ार मे आके बिक भी गये,
मेरी क़ीमत लगी की लगी रह गयी.

 

मेरी उदासी मुझसे रोज़ मिलने आती हैं,
मुस्कुराकर हर बार उसे रूखसत कर देता हूँ.

 

वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,
वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं.

 

बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है.

 

मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू,
वो उतनी ही कर सकी वफा जितनी उसकी औकात थी.

 

सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं.

 

दिल में छुपे हो, दूर जाओगे कैसे,
मैं कबर में छुप जाऊं, तो ढूंढ पाओगे कैसे.

 

Sad Shayari For Girlfriend Hindi

अभी धुप निकलने के बाद भी‌ जो सोया है,
वो तेरी याद में रात भर रोया है.

 

आज किसी ने मुझसे पूछ ही लिया,
जुबां बहुत मीठी है ज़ख़्म गहरा तो नही.

 

आज फिर याद आये, तुम उन बीते लम्हों में,
आखिर वो लम्हे ही तो हैं, जिन्हें हम अपना बना पाए.

 

टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और,
उसके दिल में कोई और होता है.

 

मुझे इश्क के लिए तेरी जरुरत नहीं,
कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में.

 

इस तरह रूठ कर ना जाया करो ,
दिल को यूं तकलीफ ना पहूँचाया करो ,
कि बड़ा मुश्किल है तुम्हारे बिना जीना,
मेरे प्यार पर कुछ तो तरस खाया करो.

 

अपने दिल की बात उनसे कह भी नहीं सकते ,
बिना कहे जी भी नहीं सकते ,
ए खुदा ऐसी तक़दीर बनाओ कि,
वो आकार कहे, हम तुम्हारे बिना रह नहीं सकते.

 

तुमसे मुलाक़ात हो या ना हो कोई गम नहीं ,
तुम बस सामने से गुजर जाना ये भी किसी मुलाक़ात से कम नहीं.

 

वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा,
तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा,
माना मेरी किश्मत में तू नहीं ,
लेकिन खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा.

 

तूने कहा था तेरा हक़ है मांगा मत कर ,
आज तुझे मांगता हूँ मना मत कर ,
हम दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते है ,
तू हम दोनों को जुदा मत कर.

 

काश तेरा घर मेरे घर के पास होता ,
तुझसे बात करना ना सही ,
तुझे देखना तो नशीब होता.

Long Sad Shayari in Hindi

हकिकत की रस्सियों पे लटककर,
न जाने कितने ही ख्वाब खूदकुशीं कर गये.

 

हम गमो को छिपाने का कारोबार करते है,
कसूर बस इतना है की हम गम देने वाले से ही प्यार करते है.

 

धीरे धीरे सब दूर होते गए,
वक़्त के आगें मजबूर होते गए,
रिस्तों में हमने ऐसी चोट खाई की,
बस हम बेवफा और सब बेकसूर होते गए.

 

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे,
और मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है.

 

अब भी ताज़ा है ज़ख़्म सीने में,
बिन तेरे क्या रखा है जीने में,
हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को,
वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में.

 

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी.

 

पढ़ ना लें कहीं एक दूसरे की आँखों की उदासी,
हम मिलते हैं अब भी नज़रें मिलाते नहीं हैं.

 

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया.

 

लोग मेरे आशियाने की तारीफ़ किया करते हैं,
हम उसी तारीफ़-ए-आशियाँ में घुट-घुट के जीया करते हैं.

 

जीना चाहता हूँ मगर जिनदगी राज़ नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूँ इस जिनदगी से,
क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती.

Best Sad Shayari In Hindi

सोचा ना था वो शख्स भी,
इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था, मैं हूँ ना.

 

मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम.

 

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो.

 

आती है जब याद तेरी तो तेरी यादों में हम खो जाते हैं,
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाते है,
तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है.

 

मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू,
वो उतनी ही कर सकी वफा,
जितनी उसकी औकात थी.

 

बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे,
मगर बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं.

 

ना प्यार कम हुआ, ना प्यार का एहसास,
पर अब उसके बिना, जिंदगी गुजारने की कोशिश कर रहे हैं.

 

कर दिया आजाद उनको,
जो दिल में हमारे रहकर,
ख्वाब किसी और के देखते थे.

 

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम.

Sad Shayari for Girl In Hindi

 

लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया.

 

बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का.

 

आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है.

 

एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलता है वो दिल से.

 

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले.

 

हर रात जान बूझकर रखती हूँ दरवाज़ा खुला,
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले.

 

युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के लेकिन लोग,
वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है.

 

एक ही शख्स से मतलब था,
वो भी मतलबी निकला.

 

हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था.

 

Sad Poetry In Hindi

कभी किसी चीज के लिए तरसे नहीं थे पर ना जाने क्यों,
आपसे बात करने के लिए तरस जाते हैं.

 

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है.

 

मुझे फुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं,
मै तेरी ज़ात से निकलूं तो ज़माना देखूं.

 

जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है.

 

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है.

 

सांस रुक-रुक के आ रही है,
कुछ ना कुछ बात होने वाली है,
या बहुत दूर जा चुका है कोई या मुलाक़ात होने वाली है.

 

उनकी सारी गलतियों को हम,
उनकी नादानी समझ कर भूल गए,
कभी समझ में नहीं आया नादान वो थे या हम.

 

तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं.

 

संभलकर चलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर भी लगी उसी पत्थर से जिसे हम अपना समझते थे.

 

नज़र अंदाजी का बड़ा शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्हीं का शौक दे दिया.

Sad Shayari in Hindi for Life

किया है बर्दाश्त तेरा हर दर्द इसी आस के साथ, कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद.।

उस ने पूछा था क्या हाल है, और मैं सोचता रह गया.।

तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही, तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही, जिस दिन हमने तुझे भुला दिया, बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं।

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का, एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता…

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुसफिर, अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं।

शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास, दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं।

Waqt Sad Shayari In Hindi

ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ, वक्त नही लगता वक्त बदलने में।

वक़्त# बहुत कुछ, छीन लेता है, खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी।

वक्त बहुत कम है साथ बिताने में, इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में, रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से, बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।

वक्त की यारी तो, हर कोई कर लेता है, मजा तो तब है जब, वक़्त बदले और यार न बदले।

वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए, तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए।

ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं, वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं।

कुछ इस तरह से सौदा किया, मुझसे मेरे वक़्त ने, तजुर्बे देकर वो मुझ से, मेरी नादानियां ले गया।

न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है, जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है, और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं, वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।

ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जायेगा, वक़्त के साथ जमाना भी बदल जायेगा।

ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कौन चाहता है अपनों से दूर रहना, पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।

Single Sad Shayari In Hindi

जिसे चाहा, वो नहीं मिली, शायद इसलिए आज भी single हूँ….

अकेले तो हम पहले भी थे, न जाने क्यों अकेले हो गए है, तेरे जाने के बाद…

आज Single हूँ, पर किसी को हमने भी दिल दिया था…!!

अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की, तुम क्या समझो तुम क्या जानो, बात मेरी तन्हाई की…

न जाने प्यार करके भी Single रह गए हम, वो आज भी हमको याद आते हैं…

एक वक़्त था, जब किसी के इंतज़ार में रहा करता था, आज तो बिल्कुल single हूँ, फिर भी उसी का इंतज़ार करता हूँ..

धोखेबाजी से बचने के लिए हम सिंगल ही रहे, क्यूँकि ये लड़कियाँ प्यार कम धोखा ज्यादा देती हैं…

शायद मुझ में ही कमी थी, वरना मैं सिंगल ना रहता..

कुछ लोगों से आज कुछ तो सीखा, पहले अपने जैसा बनाते हैं ये, फिर अकेला छोड़ देते है…

Single हूँ, पर उसकी याद में आज भी आँसू बहते हैं, इज़हार भले ही न कर पाये, पर रोज़ उनका इंतज़ार किया करते है. ..

Dhoka Sad Shayari In Hindi

सच्चा इश्क किया था, तो अब, हम भी बेवफाई के गीत गायेंगे, बेवफाई में तेरा नाम न उठे, इसलिए हम आसू लेकर हर शहर मुकुरायेंगे..

खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने, कभी मिलो हमसे , तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे..

तीखी बातो से जख्म भरे तो नहीं हैं, ठुकरा दिय गए है पर डरे तो नहीं हैं, क्या हुआ अगर दिल टूट गया हैं , मोहब्बत में हारे हैं मरे तो नहीं हैं…

आशिकी की हद तो देखो, धोखा मिलने के बावजूद भी, हम उनपे मरते हैं…

अपने दिल का दर्द उसे बताना चाहता हु, उसे कितना चाहता हु, उसे महसूस कराना चाहता हु, कितना रोया हु उसे पाने के लिए, उसकी गोद में सर रखकर, उसे बताना चाहता हु…

Heart Sad Shayari In Hindi

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

ऐसा नहीं है- कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही, बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में, इक आइना था टूट गया देख-भाल में।

उनको मालूम है कि उनके बिना हम टूट जाते हैं, फिर क्यूँ वो आज़माते हैं हमको बिछड़-बिछड़ कर।

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ, टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो? ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह, पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो,..

मुझे परहेज है ज़ख्मों की नुमाइश से, मेरे हमदर्द रहने दे दिले-बीमार की बातें।

Alone Sad Shayari In Hindi

हम अपनी हस्ती मिटा कर भी तनहा हैं, सब कुछ लुटा कर भी तनहा हैं…

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी, जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था…

वजह क्या है मुझे खुद नहीं मालूम पर, आज बहुत उदास, बहुत उदास हूँ मैं…

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा, काफिला साथ और सफ़र तनहा..

किसी का हाथ कैसे थाम लूँ, वो तनहा मिल गयी तो क्या कहूंगा..

हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे, तन्हाई के लम्हे में कभी रो भी लिया कर…

उनके हर लम्हे की हिफाज़त करना ए खुदा, मासूम सा चेहरा उदास अच्छा नहीं लगता…

Busy Sad Shayari In Hindi

मौका मिला तो, हम तुमसे दूर जरूर जाएंगे, अभी मोहब्बत में बिजी हूँ, हमें कोई दूर नहीं कर सकता…

आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया, और सब कुछ तो पाया, बस सुकून खो गया…

जिसे दूर जाना हो, वो बस Busy होने का बहाना बनाता है, तोड़कर किसी का दिल, किसी और से प्यार जताता है…

कहने को तो कई अपने थे मेरे , पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में , उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये, मेरे लिए मेरे बुरे समय में…

थोडा सा व्यस्त क्या हुआ,  ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने अपनी गति ही बढ़ा ली है, किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ, जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…

मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन बोला बन्दा तू ठीक है, मैं ही ख़राब चल रहा हूँ…

न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम, फिर किन गलियों में आज हो गुम, तुमसे बात करते हुए डर लगता है, बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम….

मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं, ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है…

Dard Sad Shayari In Hindi

तुमसे नहीं होगा मेरे दर्द का इलाज़, घाव को नासूर हुए वर्षे गुजर गयीं।

किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल, कल न पहचान सकेगी गुल-ए-तर की सूरत।

अब बस भी कर ज़ालिम, कुछ तो रहम खा मुझ पर, चली जा मेरी नज़र से दूर कहीं मैं शायर ना बन जाऊं।

भीड़ में भी तन्हा रहना मुझको सिखा दिया, तेरी मोहब्बत ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया, किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो, सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप-चाप सहना सिखा दिया।

एक बात सिखाई है, ताजुर्वे ने हमें, एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।

ज़हर देता है कोई, तो कोई दवा देता है, जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।

Intezaar Sad Shayari In Hindi

राह चलते तू औरों का दामन थाम ले, मगर मेरे प्यार को भी तू थोड़ा पहचान ले, कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में मैंने, जरा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले….

फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये, कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये, कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का, इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये….

किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी, इंतज़ार तेरा – मुझे पूरा मरने भी नहीं देता…

उनकी आवाज़ सुनने को बेकरार रहते हैं, शायद इसी को दुनिया में प्यार कहते हैं, काटने से भी जो ना कटे वक्त, उसी को मोहब्बत में इंतज़ार कहते हैं…

जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे, हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे, जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे, इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे…

हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना, भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना, खोना पाना तो नसीबों का खेल है, ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना…

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है, लगने लगते हैं अपने भी पराये, और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है….

Best Friend Sad Shayari

इतनी सारी  बातें मत किया करो मुझसे, दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है…

हर यार वफादार नहीं होता, हर पत्थर चमकदार नहीं होता, न जाने बाग़ में कितने फूल खिले है, हर फूल खुशबूदार नहीं होता.

ये प्यार के चक्कर में लोगो ने Best Friends जरूर खोए होंगे..

“दोस्त” कभी अपने दोस्त की सच्चाई का इम्तेहान ना लेना, क्या पता उस वक़्त वो मजबूर हो, और तुम एक अच्छा दोस्त खो दो…

दोस्ती करने की गलती तोह कर ली है मैंने, तोह अब दुश्मनी करने का मौका भी नहीं जाने दूंगा…

दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं, दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं, इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे, ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं…

New Sad Shayari In Hindi

दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था, अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था, लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम, घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था…

मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए-जिन्दगी में, दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो…

जब मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुयी, अजीब शख्स है किसी को पुकारता भी नहीं…

मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त, दिल में झांक कर देख कितने उदास हैं हम…

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई, वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई, क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए, फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए…

इश्क अधुरा हो तो ही बयाँ होता है, साहब, मुक्कमल मोहब्बत के शायर सुने नहीं मैंने…

पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए, वो पल भी आया जिंदगी में बस एक पल के लिए..

ऐ दिल थोड़ा इंतजार कर, उसे भी पता चल जायेगा उसने क्या खोया है…

हर वक्त मिलती रहती है, मुझे अनजानी सी सजा, मैं कैसे पुछु तकदीर से कि मेरा कसूर क्या है….

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता…

Miss You Sad Shayari Hindi

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे. ✤ miss you love ✤

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई , उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट, ना सका वो है यादें तेरी..

अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,  अपने रब से यही फरयाद करते हैं,  उम्र हमारी भी लग जाये उनको,  क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा  प्यार करते हैं.

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,की हम तुम्हे कितना याद करते है.

हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है, लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है, आज कल-खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है..

New Year Sad Shayari Hindi

यादें महकाएगा, गीत लिखवाएगा, आंसू छलकाकर अकेला छोड़ जायेगा, उम्मीदे लाएगा, हसरतें जगायेगा, जीना सिखाएगा, यादें दे जायेगा, नया साल क्या लाएगा, नया साल भी गुजर जायेगा..

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ, यूँही साल गुजरते जायेंगे, मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे..

फूल खिलते रहे जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको, मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपको..

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं, की खुदको उनके लिए निसार करदू, करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी, और अपना ये साल तेरे नाम करदू.

दिल से निकली दुआएं हैं यह, की आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो, और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह, इस नए साल में आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले, नया साल मुबारक हो..

Kismat Sad Shayari In Hindi

चल आ तेरे पैरों पर मरहम लगा दूॅ ए मुक़द्दर, कुछ चोटें तुझे भी आयी होंगी, मेरे सपनों को ठोकर मारकर..

मैंने छोड़ दिया है, किस्मत पर यकीन करना, अगर लोग बदल सकते है, तो किस्मत क्या चीज है..

मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी काएदा हो, देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायेदा हो..

क़िस्मत वालों को ही मिलती, पनाह मेरे दिल में, यूं तो हर शख़्स को, जन्नत का पता नहीं मिलता..

जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है, क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है..

जब भी खुदा दुनियां की क़िस्मत में चमत्कार लिखता है, मेरे नसीब में थोड़ा और इंतज़ार लिखता है..

Pyar Sad Shayari In Hindi

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं, उसे तो मुझसे रूठना ही था, दिल मेरा शीशे सा साफ़, और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था..

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं, मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है, बच के रहना इन हुसन वालों से यारो, इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं..

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते हैं, इस तरह जुदाई का गम मिटा लेते हैं, अगर कभी उनका जिक्र हो जाए तो, भीगी पलकों को हम झुका लेते हैं.

उलझते रहने में कुछ भी नहीं थकन के सिवा, बहुत हक़ीर हैं हम तुम बड़ी है ये दुनिया.

तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना, तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना, मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना, मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना.

मन करता है अब तुझे भूल जाने का, उन हसीन पलो को दिलसे मिटाने का, जब तुझे मेरी याद आती ही नहीं, तो क्या फ़ायदा तुझसे दिल लगाने का..

दिल आबाद कहाँ रह पाए उस की याद भुला देने से, कमरा वीराँ हो जाता है इक तस्वीर हटा देने से..

याद करने से किसी का दीदार नहीं होता, युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता, यादों में किसी की हम भी तड़पते है, बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता..

Husband Wife Sad Shayari Hindi

इस सर्दी कुछ ऐसा खास हो, तुम सिर्फ मोबाइल पर नहीं, हकीकत में मेरे पास हो..

सिर्फ दो ही सब तेरा साथ चाहिए, एक तो भी और एक आने वाले कल मे।

रूठ कर बैठे है जिनसे, उन्हें इस बात से नहीं कोई लेना देना, यही कैसा रिश्ता है उनका, यही कैसा उनका अपना कहना.

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा, सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी तुम्हारी रौनक बड़ा देती है, उफ ये काजल की लपटें,मुझे फिर से इश्क करा देती है.

नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ, अब कल बात करेंगे, अब वो ही हमें समझाए, आखिर कल तक हम क्या करेंगे.

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे, सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है.

तू चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़, बस हमारा होता।

Sad Shayari SMS In Hindi

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो, ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।

फिर से एक उम्मीद पाल बैठी हूँ, फिर से तेरे पते पर चिट्टी डाल बैठी हूँ।

ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं, तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।

वो जो हमसे नफरत करते हैं, हम तो आज भी सिर्फ़ उन पर मरते हैं, नफ़रत है तो क्या हुआ यारों, कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।

मेरे ख्वाबो का अब कोई आशियाना नहीं है, अपने दर्दो को मुझे अब मिटाना नही है, मेरी मजबूरियो का फसाना भी क्या अजीब है, मुझे रोना है पर किसी को बताना नही है।

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने​​, हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।

उठते नहीं हैं अब तो दुआ के लिए भी हाथ, किस दर्जा ना-उमीद हैं परवरदिगार से।

भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर, लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर।

तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब, मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे।

Sad Shero Shayari In Hindi

बर्बाद कर गए वो #ज़िंदगी प्यार के नाम से, बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से, जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से, आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से।

बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की #चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है, मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

थोड़ी-सी तो जिंदगी है, क्या तेरा रूठ जाना जरूरी था।

लिपट लिपट के कह रही है ये वो चन्द आखिरी शामें, लविदा कहने से पहले मुझे एक बार गले से लगा लो।

तुम्हारा दो दिन तक मुझसे बात ना करना जायज़ है वो, मगर अब तो साल हो गया क्या अब तक रूठी हो।

Sad Shayari for Boy In Hindi

अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर, यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो।

हम कहीं लिखना भूल न जाएँ, तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।

कुछ इस तरह पढे गए हम, जैसे पुराना अखबार थे, कुछ इस तरह छूट गए हम, जैसे गणित का सवाल थे।

अपनों के दिये गम, कह भी नहीं पाते, सह भी नहीं पाते।

वक्त की रवानी ने कुछ इस तरह सबक सिखा डाला, वफा बाकी रही पर मिजाज-ए-इश्क बदल डाला।

आपको ये ब्लॉग Sad Shayari In Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं, आप हमारी वेबसाइट पर और भी सैड शायरी हिंदी पढ़ सकते है, इसके आलावा भी अगर वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित कोई सुझाव या सलाह है। तो दे सकते है हम उसमे जरुँर सुधार करने की कोशिश करेंगे! अगर आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, और इसे Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर कर सकते है. धन्यवाद

Related Articles

9 Comments

  1. कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
    एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।

  2. वो भी आती है मेरे गांव में मैं भी जाता हूं उसका गांव में
    वो देखती है और मैं भी देखता हूं उसे …
    ना जाने क्या कमजोरी थी मेरे मूकद्धर में ..
    ना मेरा मुंह कुछ निकल रहा है ?
    ना ओ सुनना चाहती है !…
    😥😥🥀🥀🥀😥😥

    1. कैसे समझाऊं मैं उसे की हमारा उससे क्या है रिश्ता

      ऐसे कोई मान लेता है क्या किसी को अपनी जिंदगी का फरिश्ता

  3. गजब गजब ! कितनी दर्दनाक बेवफाई शायरी हैं भाई, आपको दिल से शुक्रिया! ऐसी ही पढ़नें के लिए यहां visit
    करें।

  4. उल्फत में कभि यह हाल होता है,
    आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
    मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
    हमसफ़र उसका कोई और होता है.

  5. मेफिल मेरी हो बेजती आपकी हो
    अगर मैफिल आपकी होती तो
    बेजति तो मेरी हो ही होती ये प्यार है ना
    ♥️❤️ दिल से दिल के छोर तक जाना है

  6. सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
    कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *