Best 150+ Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari for Girlfriend

Romantic Shayari for Girlfriend
Romantic Shayari For Gf In Hindi

छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नही
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे किसी के बस की बात नही..

 

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते..

 

जिस्म से रूह तक जाए वो हकीकत है इश्क,
रूह से रूह तक जाए वो इबादत है इश्क़..

 

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियां,
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी..

 

हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जाएंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जाएंगे..

 

आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है..

 

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा..

 

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई..

 

जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है..

 

Leave a Comment