Famous Romantic Shayari in Hindi

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
निकलते हैं आंसू जब मुलाकात नही होती,
तड़पता है दिल जब बात नही होती,
आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती,
हम आपकी भूलकर सोएं, ऐसी रात नही होती..
ख़ामोश रात में सितारे नई होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते..
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप..