Romantic Shayari for husband

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश..
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना
हमारी किस्मत में है..
तस्वीर उनकी मेरी पलको में बसी है
आंखें बंद होते ही उनका
चेहरा दिखाई देता है..
मोहब्बत आपसे करते हैं
तो झगड़ा किसी और
से करने क्यों जाऊं…
होठो से माथे को चूमना एक
नया एहसास जगाता है प्यार
से उठाना तेरा मुझे फिर
बिस्तर पर कहां रहा जाता है..
तुमसे इश्क बेशुमार होने लगा है
तेरी चाहत में ये दीवाना शायर होने लगा है..
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है
उनकी मोहब्बत इस जहान में
जरूर मुकम्मल होती है..
जिस घर में रही वह
अब पराया हो गया
ससुराली अब से मेरा
नया बसेरा हो गया…