Best 150+ Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari for Couple

Romantic Shayari for Couple
Couple Romantic Shayari

आओ आज मिलके एक सुलह कर लेते हैं,
दिल तुम रख लो तुम्हें हम रख लेते हैं..

दिल करता है तेरे सीने में दिल बनकर रहें,
तुम धड़कनों को संभालों और हम धड़कते रहें..

सपने थे अपनों के, आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
कर्ज़दार रहेंगे इस दिन के हम,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए..

सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते,
पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते..

तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ,
हम मोहब्बतों का समंदर ले आते हैं..

मुमकिन ही नहीं किसी और से दिल लगाना,
तुमसे प्यार इतनी शिद्दत से करते हैं..

चूम लूं तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नही दिल की फरमाइश है..

तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ,
हम मोहब्बतों का समंदर ले आते हैं..

Leave a Comment