Good Night Shayari

Good Night Shayari For Girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए गुड नाईट शायरी

Good Night Shayari For Girlfriend : दोस्तों यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गुड नाईट शायरी खोज रहे है, तो आप सही पोस्ट पर आये है, क्योकि हर कोई सोने से पहले अपनी GF को प्यारा सा Message भेजकर Good Night Wish करना चाहता है. जिससे  अपनी गर्लफ्रेंड को बता सके ही में तुमसे कितना प्यार करता हु, और दोनों के बिच हमेशा बहुत प्यार बना रहे.

इसलिए आपके लिए Good Night Shayari For Girlfriend In Hindi के अलाबा Good Night Love Shayari For Girlfriend, Romantic Good Night Shayari For Girlfriend, आदि बेहतरीन शायरी मिलेगी, जिन्हें आप अपने गर्लफ्रेंड को कॉपी करके WhatsApp, Facebook, instagram भेज सकते है।

Best Good Night Shayari For Girlfriend

Best Good Night Shayari For Girlfriend image

मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना.
😘 Good Night Jaanu 😘

 

मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं,
क्योंकि मेरी जिंदगी भी बस तू है.

 

Good Night Shayari For Girlfriend

नशा था तेरे प्यार का जिसमें हम खो गए,
हमें भी ना पता चला कब हम तेरे हो गए.

 

जैसे अलग सा जादू है तेरी हर बात में,
बहुत याद आती हैं तेरी दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तेरा हाथ था हमारे ही हाथ में .

 

Good Night Shayari For Girlfriend image
Good Night Shayari For Girlfriend image

मैं वक़्त बन जाऊं तू कोई लम्हा बन जाना,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना.

 

एक तू तेरी आवाज़ याद आती है
तेरी कही हुई बात याद आती है,
दिन ढल जाता है रात आ जाती है,
हर लम्हा तेरी मुलाकात याद आती है.

 

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर रहकर भी तेरी बाहों में सो जाना.
🥰 Good Night Meri Jaan 🥰

 

Good Night Love Shayari For Girlfriend

Good Night Love Shayari For Girlfriend IMAGE

ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है.
😘 Good Night My Love 😘

 

बहुत खूबसूरत वो रात होती है,
जब तुझसे दिल की बात होती है,
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे,
पर उनमें तेरे लिए प्यार की मिठास होती है.

 

Good Night Shayari For Girlfriend photos

जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा.

 

तुमसे गले मिल कर सनम तुम्हें एक बात बतानी है,
मेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो तेरी निशानी है.

 

Good Night Shayari For gf image

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती.

 

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं.

 

सौदा कुछ ऐसा किया हैं तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता .
Good Night Jaanu

 

Romantic Good Night Shayari For Girlfriend

Romantic Good Night Shayari For Girlfriend

बस एक बार तुमसे बात हो जाए तो,
रात को दिल कहता है, “आज दिन अच्छा था.
🌙 Good Night My Love 🌙

 

मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
मेरी तन्हाइयो में तेरा साथ हो,
ओर हो सर्द रात खामोश,
हम हो तेरी बाहों में ओर प्यार की बात हो.

 

Romantic Good Night Shayari For Girlfriend image
Romantic Good Night Shayari For Girlfriend Photo

सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको Good Night कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता.

 

नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वो कि सो जाओ कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे.

 

मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो.

 

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.

 

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो.

 

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे.

 

आपको यह Good Night Shayari For Girlfriend की पोस्ट कैसी लगी, यदि आपको यह अच्छी लगी या आप कोई सुझाव देना चाहते है तो कृपया कमेंट जरूर करे, आपके लिए इस प्रकार की और भी शायरिया लेकर आते रहेगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *