Best 1000+ Sad Shayari In Hindi ¡ सैड शायरी हिंदी में
Sad Love Shayari
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है, लोग उठाते ही रहते हैं।
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया, खाली ही सही हाथों में जाम तो आया, मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने, यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे-मेरे रिश्ते पर, वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई, न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई, अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ, कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था, अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर, तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा, ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता।
मेरा जूनून मेरी दीवानगी मेरी इन्तहा हो तुम, तुम्हे भला कैसे समझाए मेरे लिए क्या हो तुम।
ये इश्क मोहब्बत की, रिवायतें भी अजीब है, पाया नहीं है जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते।
काश ये सिलसिला हो जाए, मैं मिट जाऊं या फासला घट जाए।
बात करने को तरसा हूं, आवाज़ सुनने को तरसोगी।
शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है, फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ मेरे लिए लेकर आना।
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चले कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे, तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है।
तू पास नहीं तो क्या हुआ, मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें, उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
you serve emotion sad quotes in hindi well done dude.Sad Love Quotes In Hindi
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
वो भी आती है मेरे गांव में मैं भी जाता हूं उसका गांव में
वो देखती है और मैं भी देखता हूं उसे …
ना जाने क्या कमजोरी थी मेरे मूकद्धर में ..
ना मेरा मुंह कुछ निकल रहा है ?
ना ओ सुनना चाहती है !…
😥😥🥀🥀🥀😥😥