Sad Shayari
Best 1000+ Sad Shayari In Hindi ¡ सैड शायरी हिंदी में
Sad Shayari in Hindi
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी.
महफिल लगी थी बद-दुआओं की,
हमने भी दिल से कहा, उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।
कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत,
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं,
अपना ख्याल रखना।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।
हमे तो तुम्हारी कसम देकर,
हजारो ने लूटा है।
ऐ-खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर,
तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।
खबर मरने की जन आये,
तो यह न समझना हम दगाबाज थे,
किस्मत ने गम इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान थे।
you serve emotion sad quotes in hindi well done dude.Sad Love Quotes In Hindi
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
वो भी आती है मेरे गांव में मैं भी जाता हूं उसका गांव में
वो देखती है और मैं भी देखता हूं उसे …
ना जाने क्या कमजोरी थी मेरे मूकद्धर में ..
ना मेरा मुंह कुछ निकल रहा है ?
ना ओ सुनना चाहती है !…
😥😥🥀🥀🥀😥😥