अपनी मेहनत से अमीर बनो, ज़मीन बेचकर नहीं.

सफलता भी उसकी तरफदार होती है, मेहनत जिसकी वफादार होती है.

बड़े वे ही बनाते हैं जो, अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते.

मेहनत हिम्मत और लगन हर, सपने को साकार करती है.

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी.

आज मेहनत कमाई से ज्यादा करो, कल कमाई मेहनत से ज्यादा होगी.

मेहनत वो सुनहरी चाबी है जो, बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है.

छोटे से बडा बनना आसाँ नहीं होता, जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ.

मंज़िल मन्नत रखने से नहीं, मेहनत करने से मिलती है.

Mehnat Shayari

आपको यह Mehnat Shayari in Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow