हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती, वक़्त के साथ खामोश हो जाती है.
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है, अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है.
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल, की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए.
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है, तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.
कुर्बान हो जाऊँ, उस दर्द पर जिसका इलाज सिर्फ तुम हो.
तुमसे मिले हैं जबसे, जी चाहता है, की अब बिछड़ जाएं सबसे.
हाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे, जहाँ मोहब्बत वेपन्हा हो.
Love Shayari Hindi
आपको Love Shayari - हर लम्हा तेरी याद का पैगाम कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
और पढ़े