बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है.
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू.
प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ.
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले, बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले.
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो, फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो.
वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे, जहाँ मोहब्बत वेपन्हा हो.
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो.
हमे तो रहा तकने से मतलब है, मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ.
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है, और इस बात को छुपाना भी इश्क है.
उसकी यादों की हवाओं सी फितरत है, रह रह कर आ जाती है मेरा चैन उड़ाने.
Love Shayari
आपको यह
Love Shayari In Hindi For Gf/Bf
कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
यह भी पढ़े