मेरे दिल की बात को, क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.

मसअला ये नहीं कि इश्क़ हुआ है हम को, मसअला ये है कि इज़हार किया जाना है.

ऐसा नहीं कि मैंने मोहब्बत नहीं करी, इज़हार करने ही कि बस हिम्मत नहीं करी.

हमने हमारे इश्क का इजहार यूं किया, फूलों से तेरा नाम पत्थरों पे लिख दिया.

जो ख़ामोशी न समझे उससे प्यार क्या करना, और जो समझ ले उससे इजहार क्या करना.

चांदनी रात के खामोश सितारों की कसम, दिल में अब तेरे सिवा कोई भी आबाद नहीं.

Izhaar Shayari 

किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार, नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये.

तूने जिस बात को इज़हार-ए-मुहब्बत समझा, बात करने को बस इक बात रखी थी हमने.

दिल लुट जाने का इज़हार ज़रूरी तो नही, ये तमाशा सर-ए-बाजार ज़रूरी तो नहीं.

Izhaar Shayari

आपको यह Izhaar Shayari In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow