ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही.

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है.

तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें.

धरती सुनहरी अंबर नीला, हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा.

देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, हमारे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू, तो भारत माता का आचल नीलाम ना होने देंगे.

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद है आजाद ही रहेंगे.

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई, हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं, स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो.

Independence Day Shayari

आपको यह Happy Independence Day Shayari In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow